अगस्त तक का लक्ष्य 30 करोड़ को वैक्सीन लगाना है, हर व्यक्ति तो दो डोज़ , यानि 60 करोड़ डोज़।
अप्रैल, 2021 के अंत तक केवल 12 करोड़ वैक्सीन डोज़ का ऑर्डर सरकार ने दिया था।
1/n
28 अप्रैल, 2021 को अब 16 करोड़ वैक्सीन डोज़ का ऑर्डर दिया है।
इसमें 11 करोड़ कोविशील्ड बनाने वाली कम्पनी सीरम इन्स्टिटयूट को और 5 करोड़ कोवैक्सीन बनाने वाली भारत बीयोटेक को ऑर्डर दिया है।
2/n
सीरम इन्स्टिटयूट ये ऑर्डर जुलाई-अगस्त तक पूरा कर सकेगा। भारत बायोटेक की क्षमता सिर्फ़ 4 लाख वैक्सीन प्रति माह बनाने की है। वो कब तक 5 करोड़ वैक्सीन देगा, राम जाने।
3/n
दोनों कम्पनियों को क्षमता बढ़ाने के लिए ₹4500 करोड़ की मदद की घोषणा सरकार ने अप्रैल में की थी। भारत बायोटेक का को 4 लाख महीने से बढ़ा कर 7 करोड़ साल का टार्गेट रखा है, जो तुरंत नहीं हो सकता है। (और अगर तुरंत सम्भव था, तो इस प्रलय का इंतज़ार क्यों किया?)
4/n
ख़ैर, अभी हालात ये हैं कि 86 करोड़ को वैक्सीन लगनी है। सिर्फ़ अगस्त तक 60 करोड़ वैक्सीन चाहिए। ऑर्डर अब तक 28 करोड़ का दिया है, जिसकी पूर्ति अगस्त तक भी होना बहुत मुश्किल है।
दूसरी विदेशी वैक्सीन के ऑर्डर भी अभी सब तय नहीं हुए हैं। इसमें भी वक्त लगेगा।
5/n
16 करोड़ लोगों को अब तक वैक्सीन लगी है। इसमें भी 13 करोड़ को दूसरी डोज़ लगनी है। इसकी समय सीमा तय है। लेकिन सप्लाई की जो वास्तविकता ऊपर लिखी है, करोड़ों लोगों को समय पर दूसरी वैक्सीन मिलना मुश्किल लग रहा है। ऐसे में केवल एक डोज़ के सहारे वो कोविड से कितना बच पाएँगे?
6/n
डॉ मनमोहन सिंह ने मोदी जी को इसीलिए पत्र लिख कर कहा था कि वैक्सीन की सप्लाई का timetable बनाइये, उसके हिसाब से प्लान करिये। लेकिन मोदी सरकार नहीं कर रही है।
7/n
डॉ मनमोहन सिंह ने इसीलिए ये भी सुझाया था कि compulsory licensing के प्रावधान को इस्तेमाल कर दूसरी दवा कम्पनियों को वैक्सीन बनाने की अनुमति दीजिये, ताकि ज़रूरी मात्रा में वैक्सीन तुरंत बननी शुरू हो और इस प्रलय को रोका जा सके। लेकिन मोदी सरकार ने ये भी नहीं माना है।
8/n
इसलिए वैक्सीन उत्सव मनाया जा रहा है।वैक्सीन नहीं, तो उत्सव सही, बातें सही।
इसलिए अब तीसरी वेव का डर फैलाया जा रहा है।एक डर के आगे और बड़ा डर। ताकि लोग सिर्फ़ भविष्य के ख़ौफ़ का सोचें, अभी का नहीं।
डर और बातें, यही तो इस सरकार की खूबियाँ रही हैं, इसलिए शिकायत भी नहीं बनती अब
9/n
सीरम इन्स्टिटयूट को अब तक कुल 26 करोड़ वैक्सीन डोज़ का ऑर्डर मिला है।
इसमें 15 करोड़ की सप्लाई हो चुकी है. सिर्फ़ 11 करोड़ का ऑर्डर 28 अप्रैल को दिया गया है।
जबकि इस कम्पनी की क्षमता 100 करोड़ वैक्सीन हर साल बनाने की है।
10/n
• • •
Missing some Tweet in this thread? You can try to
force a refresh
गुरु तेग़ बहादुर ने अपना सर्वस्व बलिदान किया, ताकि हिंदुस्तान में धार्मिक कट्टरता ख़त्म हो।
वो गुरु नानक की परम्परा के वारिस थे, जिनके लिए कहा जाता था ‘बाबा नानक शाह फ़क़ीर, हिंदुओं का गुरु, मुसलमानों का फ़क़ीर’
ये परम्परा किसी धर्म के ख़िलाफ़ नहीं है, पर हर जुल्म के ख़िलाफ़ है
सिख गुरुओं की वाणी में जवाब है कि वे पाखंड, मूर्तिपूजा, धार्मिक विद्वेष, ऊँच-नीच, जातिवाद के ख़िलाफ़ क्यों लड़े
और
मानवीय मूल्यों की रक्षा, कर्म की महत्ता, सबकी सेवा और ‘मानव की जात सभै एको पहचान बौ’ के लिए उन्होंने सिख धर्म क्यों शुरू किया... 2/n
गुरुवाणी में सम्मिलित है ‘कोई बोले राम राम, कोई खुदाय, कोई सेवे गुसाईयां, कोई अल्लाय’
और
गुरु ग्रंथ साहिब, जिसको अंतिम रूप गुरु तेग़बहादुर के सुपुत्र गुरु गोविंद सिंह ने दिया, उसमें दर्ज है
'अव्वल अल्लाह नूर उपाया
कुदरत के सब बन्दे
एक नूर ते सब जग उपजया
कौन भले कौन मंदे'
Dalits, Tribals constitute over 26% of India’s population. That’s 1 out of 4 persons in India.
But do you see as many of them in your offices, high positions or apartment complexes?
Your answer sums up the ground reality. That’s why India needs to continue focusing on them...
Continued focus on Dalits, Tribals means education, capacity building, hand holding for upward mobility, affirmative action in every sector including private & continued reservations.
No nation can progress beyond a point if majority of its population remains dispossessed.
2/n
Leaders who fought for independence and framed our constitution were overwhelmingly upper caste. Then why did they support reservations & focus on Dalits, Tribals?
Because
a) they believed in equality
b) they understood that if over 70% population is remains dispossessed...3/n
मुद्दा प्रधानमंत्री के नाम पर स्टेडियम का नहीं है।मुद्दा पाखंड का है।
आपने तो दीनदयाल उपाध्याय के नाम भी कितना कुछ कर दिया है, जबकि देश को आज भी उनके किसी योगदान का पता ही नहीं है।फिर सब चुप रहे न!
मुद्दा सरदार पटेल का नाम जपते जपते उन्हीं का नाम मिटा कर अपना नाम लिखने का है...
मुद्दा कांग्रेस की उम्रभर आलोचना करते करते वही कर चलने का है।
मुद्दा मायावती का इसी बात के लिए मज़ाक़ उड़ाते उड़ाते खुद जीते जी वही करने का है।
मुद्दा हर उस बात पर यू-टर्न का है जो आप दशकों से जनता को समझाते आए थे (केवल उस विभाजनकारी फ़लसफ़े को छोड़, जिस पर आप हमेशा स्थिर हैं)
मुद्दा उस नफ़रत का भी है जो आप नेहरू, इंदिरा, राजीव के लिए फैलाते हैं, हालाँकि आज भी आप न तो उनके बराबर लोकसभा सीट जीते हैं, न उनके बराबर कार्यकाल हुआ, न ही उपलब्धियाँ हुई हैं
मुद्दा उसी जनादेश को अपने लिए देववाणी समझने का है और आपसे बड़े जनादेश पाने वालों का मज़ाक़ उड़ाने का है
India produces over 60% of the total vaccines sold globally.
Free Universal Immunisation Programme was launched way back in 1985.
As Covid vaccination rolls out, let applause this great Indian success story, that must be handled with great care to ensure continued credibility
The vaccine production started in British times. Immediately after independence, a vast network of vaccine research and manufacturers was developed that made the success story possible
Expanded Programme of Immunisation was launched in 1978.
People of my age remember the extensive free vaccination in schools and all still have marks of vaccination on our arms.