ऐसे सुपर हीरोज के रचना करना, जो सबके दिल जीत ले, बेहद प्रतिभा का काम है।
जेम्स बांड के रचयिता थे इयन फ्लेमिंग, शर्लक होल्मस के रचयिता थे आर्थर कानन डायल, और हीमैंन के रचयिता थे रॉजर स्वीट ।
सुपरमैन के रचियता जेरी सीगल और बैटमैन के रचनाकार मिल्टन फिंगर थे। फैंटम के 4/1
निर्माणकर्ता ली फांक और साई बैरी थे।
सभी रचनाकार बेहद प्रतिभाशाली थे।
~~~
मगर सुपर हीरोज के सबसे लीजेंडरी, ग्रेटेस्ट रचयिता थे स्टैन ली।
स्टैन ली ने स्पाइडर मैन, आयरन मैन,एंट मैन, थोर, ब्लैक विडो, कैप्टन अमेरिका, हल्क जैसे सुपर हीरो तथा सुपर विलेन जैसे रैनों,थानोस, लोकी
4/2
लोकप्रिय कैरेक्टर दुनिया के सामने पेश किये।
इन कैरेक्टर्स पर पिक्चरें बनी लोगो ने सराहा। सफलता के घोड़े पर सवार स्टैन ली लम्बी जिंदगी जिये। पर 95 की उम्र में इनकी मृत्यु 2018 में हृदयाघात से हो गयी।
~~~
घटना के छह माह पहले वर्ष एक भारतीय ने एक महान लोकप्रिय कैरेक्टर की
4/3
स्थापना कर उनका घमण्ड तोड़ दिया था।
वो इंसान हैं - प्रातः स्मरणीय माननीय श्री मणिशंकर जी अय्यर,
मामला कुछ नया सा लगता है, मगर है नही। असल मे बहुत पुराना है, और इस मैथड का उपयोग करने वाले कौन थे, पता है???
अंग्रेज, और उनकी ईस्ट इंडिया कम्पनी।
~~~
तो हुआ ये की कम्पनी ने धन्धा शुरू किया, चीन से हाई क्वालिटी चाय ब्रिटेन में बेचनी शुरू की। ये जादुई द्रव,
1
रईसों का पेय था,जबराट पॉपुलर।पूरा ब्रिटेन इसका दीवाना था।
इसका पेमेंट, गोल्ड और सिल्वर में होता। इसे ट्रेड डेफिसिट कहते हैं।जैसे आजकल तेल खरीदना हमारी जेब खाली करता है, अंग्रेजो की जेब चाय ने खाली करनी शुरू की।
~~~
अब सामान के बदले कुछ सामान तो भेजना था चीन को, लेकिन ब्रिटेन
2
में कोई ऐसी चीज नही थी, जिसकी चीन को जरूरत हो।
लेकिन अगर ब्रिटिश डर्टी माइंड हार मान ले, तो एम्पायर दुनिया पर राज थोड़ी करता। दिमाग लगाया, और भारत मे अफीम की खेती चालू कर दी। कम्पनी के एजेंट, लोकल जमींदार को पैसे देते...
और जमीन्दार किसान को तभी खेती करने देता, जब वो एक बड़े
3
मध्यप्रदेश में शिवराज सरकार का 2020-21 का बजट 2.41 लाख करोड़ का है। कल 2022-23 का बजट पेश होगा।
मज़े की बात यह है कि बजट पेश करने से पहले ही मामू की सरकार बाजार से 2000 करोड़ का कर्ज लेने का फैसला कर चुकी है।
मध्यप्रदेश पर 2.53 लाख करोड़ रुपए का क़र्ज़ है,
4/1
जबकि सालाना बजट 2.41 लाख करोड़ का है। यानी बजट से ज़्यादा तो क़र्ज़ है।
इसमें एक लाख 54 हजार करोड़ का कर्ज खुले बाजार का है। शेष कर्ज में सरकार को पावर बांड सहित अन्य बांड का कंपनशेशन का 7360करोड़, वित्तीय संस्थाओं की देनदारी 10,901करोड़, केंद्र सरकार के लोन और अग्रिम के 31
4/2
हजार 40 करोड़ समेत अन्य दायित्व 20 हजार 220 करोड़ रुपए शामिल है।
बहरहाल, गोबर इकॉनमी का संकल्प पूरा करते शिवराज मामा के दिमाग में गाय और गोबर के सिवा कुछ और आता नहीं। इसलिए उन्होंने अपने बाबुओं को ही कमाई बढ़ाने के नए आईडिया सोचने को कहा है।
4/3
पत्नी -ये रुच और यूक्रेन की लड़ाई कब ख़तम होगी जी??
पति -उसका नाम रूच नही रूस है और मुझे पता,मैं कोई वहाँ का प्रेसिडेंट हूँ क्या!!
पत्नी - तुम ना किसी बात का ढंग से जवाब नही देते,अच्छा सुनो ना,हम भी चलें क्या उनकी लड़ाई देखने???मज़ा आएगा
1
पति -- अबे , वो मोहल्ले की औरतों वाली लड़ाई नही है , दो देश लड़ रहे है , बम फट रहे हैं उधर , तुझे कुछ हो गया तो इस उम्र में मुझे दूसरी नही मिलने वाली ।🤭🤭
पत्नी - अच्छा, पर ये लड़ क्यों रहे हैं ? जब साथ ही रहना है तो दोनों शांति से नही रह सकते ?? 😗
2
पति - ठीक यही बात जब मैं भी तुमसे रोज़ कहता हूँ , तो तुम मानती हो क्या.....झगड़ालू औरत ?? 😬
पत्नी - अखबार को टेबल पर पटकते हुए - तुमसे तो बकबक करना ही बेकार है ! पिछले एक घण्टे से चाय सुड़क रहे हो ! तुरंत जाकर नहा लो और हाँ कल शेम्पू में झाग नही आ रहा है ,
3
प्रिय भारत के लोगो! चुनाव में प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री वगैरह चुनिए। जो जिस पद के लिए चुनाव लड़े, उस पद के लिए पदाधिकारी चुनिए। ये शेर, सांड़, कूकुर, सुअर के फरेब से बाहर निकलिए। देश चलाना है, चिड़ियाघर नहीं। अपनी संसद और विधानसभाएं चिड़ियाघर होती जा रही हैं।
3/1
ये सारे सदन वहशियों से भर गए हैं। हमारे अपने लोग यूक्रेन में फंसे हैं और कोई गधा मंत्री, विधायक, सांसद कह रहा है कि वहां जाते क्यों हैं, यहां एडमिशन नहीं होता इसलिए जाते हैं.. वगैरह। इन गधों से मुक्ति पाओ। थोड़े संवेदनशील, बहादुर और दिमागी रूप से मजबूत लोगों को चुनिए।
3/2
ये जो नमूने आप चुनते हैं, देश को इसकी बहुत बड़ी कीमत चुकानी पड़ रही है। बाकी आप समझदार हैं। कम लिखा जादा समझना।