P26
ऐसे ही 1989 से 1992 के बीच 6 बार ईसाई मिशनरी स्कूलो पर आतंकियो ने बम धमाके किए।
ये कहानियाँ आज क्यों!
इन कहानियो को अभी कहने का मतलब क्या है?
इन कहानियो को अभी कहने का मतलब मात्र यह है कि इसमें से 99% कहानियो के पात्रो का नाम आपको याद भी नही होगा। इसलिए, इन्हे इनके शीशे की
P27
तरह साफ दृष्टिकोण मे मै आपको बताना चाहती हूँ कि
शाब्दिक भयावहता जब इतनी क्रूर है तो उनकी सोचिए जिनके साथ ऐसा हुआ होगा?
ये किसी फिल्म के दृश्य नही है जहाँ नाटकीयता के लिए आरी से किसी को काटा जाता है
किसी की खोपड़ी मे लोहे का रॉड ठोक दिया जाता है
किसी की आँखें निकाल ली जाती है
P28
किसी के दोनो गाल चाकू से चमड़ी सहित छील दिए जाते है
किसी के तिलक लगाने वाले ललाट को चाकू से उखाड़ दिया जाता है
ये सब हुआ है
और लम्बे समय तक हुआ है
इसमे वहाँ के वो मुसलमान भी शामिल थे, जो आतंकी नहीं थे
बल्कि किसी के सहकर्मी थे, किसी के पड़ोसी थे, किसी के जानकार थे।
P29
सर्वानंद कौल सोचते रहे कि उन्होंने तो हमेशा उदारवादी विचार रखे है
उन्हें कैसे कोई हानि पहुँचाएगा?
लेकिन पुत्र समेत ऐसी हालत मे मरे जिसे सोच कर रीढ़ की हड्डियो मे सिहरन दौड़ जाती है।
ये आतंकी बनाम हिन्दू नही था,
बल्कि ये मुसलमान बनाम गैर-मुसलमान था। आतंकी ही होते तो बाजार मे
P30
घसीटे जा रहे लाश पर कोई मुसलमान कुछ बोलता
आतंकियो को घेरता
पत्थर ही फेंक देता
ऐसा नही हुआ
400 सालो के इस्लामी शासन के बाद कश्मीर के गैर-मुसलमान सिमट कर 6% रह गए थे
1990 की जनवरी से जो हिंदू नरसंहार का दौर चला
विभिन्न स्रोतो के मुताबिक 3-8 लाख कश्मीरी हिन्दू पलायन को मजबूर हुए
#काश्मीर_फाईल्स
यहूदियों के #चार_दर्दनाक_निर्वासन_हुए!! भारत के अतिरिक्त पूरे विश्व मे वे जहां भी गये, उन पर लोमहर्षक अत्याचार हुए। पशुओ से भी बदतर व्यवहार किया गया।
क्या क्या नही सहा!!
अपने उन 2500 वर्षों के दुर्दिनो के कटु अनुभवो को उन्होंने भुलाया नही। महाकाव्यो मे जगह दी
P2
गीत बनाये।
हृदय मे संजोकर रखा।
सुबह शाम मंत्र की तरह पाठ किया और कठोर परिश्रम करते हुए बीच मे जब भी सुस्ताने को बैठे, उस दर्द भरे गीत के साथ चार आँसू बहाकर चिंगारी जलती रखी
यदि भारत मे हिंदुओ पर हुए अत्याचारो का ऐसा ही लेखा जोखा रखा जाता तो समुद्रो जितनी स्याही कम पड़ जाती
P3
पूरी #पृथ्वी_जितना_कागज भी छोटा पड़ जाता। विश्व के सभी वृक्षो की टहनियो से बनी लेखनी भी थक जाती।
हिंदुओ पर अंतिम तीन आघात-
मुस्लिम आक्रमण
अंग्रेजो के अत्याचार और
स्वराज के पश्चात सेक्युलर शासको की उपेक्षा
ने उनको इस अवस्था मे लाकर पटक दिया है कि वे संवेदना शून्य हो गए हैं।
'द कश्मीर फाइल्स' के बहाने-
कश्मीर के हिन्दू नरसंहार की 20 नृशंस कहानियाँ
विवेक अग्निहोत्री के फिल्म निर्देशन से परे, (मैंने फिल्म नहीं देखी है, तो अभी समीक्षा नहीं करूँगी)
ये कुछ कहानियाँ है जिनके बारे मे मैंने 2020 की जनवरी में लिखा था। अगर आप फिल्म देखने जा रहे है तो ये
P2
कहानियाँ पढ़ कर जाइए।
मै अगर फिल्म देखूँगी तो उसकी समीक्षा भी फिल्म के आधार पर ही करूँगी
परंतु कुछ कहानियाँ कही जानी चाहिए। चर्चा आवश्यक है।
25 जून 1990 गिरिजा टिकू नामक कश्मीरी पंडित की हत्या के बारे मे आप जानेंगे तो सिहर जाएँगे। सरकारी स्कूल मे लैब असिस्टेंट का काम करती थी
P3
आतंकियो के डर से वो कश्मीर छोड़ कर जम्मू मे रहने लगी। एक दिन किसी ने उसे बताया कि स्थिति शांत हो गई है, वो बांदीपुरा आ कर अपनी तनख्वाह ले जाए। वो अपने किसी मुस्लिम सहकर्मी के घर रुकी थी।
आतंकी आए, उसे घसीट कर ले गए। वहाँ के स्थानीय मुसलिम चुप रहे क्योंकि किसी काफ़िर की तकलीफ