हांगकांगमें एक डकैतीके दौरान,बैंक लुटेरा बैंक में सभीको चिल्लाया:
"हिलना मत।पैसा सरकारका है।आपका जीवन आपकाहै।"
बैंक में सभी लोग चुपचाप लेटगए।
इसे"माइंड चेंजिंग कॉन्सेप्ट"कहा जाता है,जो पारंपरिक सोचको बदल देताहै।
जब एक महिला उकसावे से मेज पर लेटगई, तो डाकू उस पर चिल्लाया:
"कृपया सभ्य बनें!यह एक डकैतीहै और बलात्कार नहीं!"
इसे"बीइंग प्रोफेशनल"कहा जाताहै।केवल उसपर ध्यान केंद्रित करें जो आपको करनेके लिए प्रशिक्षित किया गयाहै!
जब बैंकलुटेरे घरलौटे,तो छोटे डाकू(एमबीए प्रशिक्षित)ने पुराने डाकू(जिसने प्राथमिक विद्या.मे केवल6वर्ष पूरा कियाहै)क़ो बताया
2
"बिग ब्रदर,आइए गिनें कि हमें कितना मिला।"
बड़े डाकूने खंडन किया और कहा:
"तुम बहुत मूर्ख हो।इतना पैसाहै कि हमें गिनने में लंबा समय लगेगा।आज रात,टीवी समाचार हमें बताएगा कि हमने बैंक से कितना लूटा!"
इसे कहतेहैं"अनुभव"।आजकल,कागजी योग्यताओं से अधिक महत्वपूर्ण अनुभवहै!
लुटेरों के चले
3
जाने के बाद बैंक मैनेजर ने बैंक सुपरवाइजर से कहा कि पुलिस को जल्दी से बुलाओ। लेकिन पर्यवेक्षक ने उससे कहा:
"रुको!आइए हम अपने लिए बैंक से10 मिलियन डॉलर निकाल लें और इसे $70 मिलियन में जोड़ दें जिसे हमने पहले बैंकसे गबन किया है"।
इसे"स्विम विद द टाइड"कहा जाता है।एक प्रतिकूल
4
स्थिति को अपने लाभ में परिवर्तित करना, अर्थात आपदामें अवसर।
पर्यवेक्षक कहता है:"हर महीने डकैती हो तो अच्छा होगा।"
इसे"बदलती प्राथमिकता"कहा जाताहै
व्यक्तिगत खुशी आपकी नौकरीसे ज्यादा महत्वपूर्ण है"।
अगले दिन,टीवी न्यूज ने बताया कि बैंकसे 100मिलियन डॉलर लूट लिए गए।लुटेरों ने
5
गिनती की और गिने और गिने, लेकिन वे केवल $20 मिलियन ही गिन सके।
लुटेरे बहुत गुस्से में थे और शिकायत की:
"हमने अपनी जान जोखिम में डाली और केवल $20 मिलियन लिए। बैंक मैनेजर ने अपनी उंगलियों के एक झटके से $80 मिलियन लिए।
कॉर्पोरेट प्रबंधन पर संक्षेप में सबक !!
6 @BramhRakshas
एक दिन मुल्ला नसरुद्दीन अपने गधे को घर की छत पर ले गए जब नीचे उतारने लगे तो गधा नीचे उतर ही नहीं रहा था ।
बहुत कोशिश के बाद भी जब नाकाम हुए तो ख़ुद ही नीचे उतर गए और गधे के नीचे उतरने का इंतज़ार करने लगे ।
कुछ देर गुज़र जाने के बाद मुल्ला नसरुद्दीन ने महसूस किया
1 @budhwardee
कि गधा छत को लातोंसे तोड़ने की कोशिश कर रहाहै मुल्ला नसरुद्दीन बहुत परेशान हुए कि छत तो नाज़ुकहै इतनी मज़बूत नहीं कि गधेकी लातों को बर्दाश्त कर सके दोबारा ऊपर भागे और गधे को नीचे लानेकी कोशिश की लेकिन गधा अपनी ज़िद पर अटका हुआ था और छत को तोड़ने में लगा हुआ था।2 @NiranjanTripa16
मुल्ला आख़िरी कोशिश करते हुए उसे धक्के देकर नीचे लाने की कोशिश करते रहे गधे ने मुल्ला को लात मारी और वह नीचे गिर गए। गधा फिर छत को तोड़ने लगा आख़िरकार छत टूट गयी और गधे समेत ज़मीन पर आ गिरी।
मुल्ला काफी देर तक इस वाक़ये पर ग़ौर करते रहे और फिर ख़ुद से कहा कि कभी भी गधे को ऊँचे
3
इसे जानते हो?अजगर..
ये जब किसीको जकड़ता है,बहुत धीरे धीरे। कोई जल्दबाजी नहीं होती..
ये अगल से गुजरताहै,बगल से निकलता है,और फिर अपना पाश बना कर धीरे धीरे अपने आप को कसताहै ..ये प्राणी भी समझताहै की गलेमें सांसकी नली है उसे कस देनाहै और शिकार खत्म..
पर एक नए नजरिये से सोचिये ..
1
क्या शिकारको अपने शरीरका इतना ज्ञान होता है?शिकार अपने बारेमें नहीं जानता उस से ज्यादा शिकारी जानताहै..
जब अजगर लपेटताहै तो हड्डियाँ तक चकनाचूर कर देता है, पर सब कुछ धीरे..धीर..धीरे..आराम से..टूटी हड्डियों से शिकार संघर्ष नहीं कर पाता..देखने वाले को लगता है शिकार खुद को बचाने
2
को लड़ता क्यों नहीं है?
आराम का अपना एक एडवांटेज है,शिकार कोई जल्दबाजी नही करता छूटने की..उसको लगता है ये कुश्ती है..कभी भी छुट लेंगे..लेकिन ये कभी..कभी नही आता..
देश की हड्डियाँ चटक रही है..धीरे धीरे एक व्यवस्था के अजगर ने..अपनी गिरफ्फ्त में ले लिया है,अब संघर्ष थोडा ज्यादा
3
पत्नी - तुम बदल गए हो।
आजकल मुझेसे ठीक से बात भी नहीं करते..
पति - नही काम में बिजी था।
पत्नी -2-3 दिन से तुम काम का बहाना बना रहे हो... तुम मुझसे कुछ छुपा रहे हो..
पति - नहीं..बस थोड़ी टेंशन है।
पत्नी - तुम हमेशा अपनी टेंशन मुझसे छुपाते हो..मुझे बताओ..हम दोनों मिलके कोई
1
सोल्यूशन निकलते हैं...तुम कुछ तो बताओ? आख़िर परेशानी क्या है..?
पति - तो, लो सुनो..
टीडीएस फ़ाइल करना है,
इनकम टैक्स फ़ाइल करना है,
प्रॉपर्टी टैक्स देना है,
जीएसटी फ़ाइल करना है,
कस्टम डिपार्टमेंट में शिपमेंट अटक गया है,
उधारी आ नहीं रही है,
मार्केट में ग्राहकी है नहीं,
2
ऊपर से सीलिंग का पन्गा लगा हुआ है,
मार्च क्लोज़िंग पे क्लोज़िंग पर ध्यान दूँ ?
अकाउंटेंट आ नहीं रहा है...उसे रोज़ गाली दे रहा हूँ !!
कूका पाड़े। फोक सिंगर, आतंकी, रिंग लीडर, सरकारी जंगजू, विधायक...
प्रो इंडियन टेरेरिस्ट
कश्मीर में1986के चुनाव में कांग्रेस-नेशनल कांफ्रेंस का गठजोड़ था। जिसे जीतना ही था। सब जानते थे कि आएगा तो फारूक ही,
फारुख नही तो कौन?जनता पूछती थी।
1
तो चुनाव आते आते फारुखका विकल्प बनना शुरू हुआ।
छोटे मोटे संगठन,नेशनल कांफ्रेंस के असन्तुष्ट, कुछ मुल्ले मौलवी मिलकर किला लड़ाये।नाम हुआ मुस्लिम यूनाइटेड फ्रंट..
फारुख,नई दिल्ली का अंध समर्थक,गैर इस्लामी जीवन शैली वाला,विदेश में पढ़ा हुआ शेख अब्दुल्ला का लड़का
तो इसका विपक्ष,
2
याने MUFघोर इस्लामी,स्थानीय गरीब गुरबो के बेटे,और 370विरोधी होना ही था।
अब जरा मजे की बात ये की 370 विरोधी तो आप भी हैं, MUFभी था। तो कन्फ्यूज न हों। कश्मीर में 370 का मतलब इंडिया से जुड़ाव होता है। 370 का समर्थन करना, प्रो इंडिया होना होता है,जो फारुख थे।
भीख मांगना भी एक पेशा है। यह काफी प्रेरणादायी पेशा है। अलग अलग प्रकार के भिखारी होते हैं, मगर सबसे सक्सेसफुल वे होते हैं, जो विकलांग हैं, चोटिल हैं।
वे जब कभी भीख मांगते है, अपनी चोट, या क्षत विक्षत हिस्सा जरा सा सामने कर देते हैं।
1
दरअसल भीख देने वाले के सामने उस गले कटे अंग को लाना, केयरफुल और साइंटिफिकली डेवलप्ड बिजनेस स्ट्रेटेजी होती है।
~~~
न्यूटन के अनुसार दी गयी भीख की मात्रा देने वाले के हृदय में करुणा के समानुपातिक होती है। जबकि आइंस्टीन के अनुसार यह करुणा विकल अंग, या चोट और घाव की भयावहता के
2
सीधे समानुपातिक होती है।
तो इसका मतलब यह हुआ कि चोट की भयावहता पर भीख व्यवसाय का प्रॉफिट निर्भर है।
तो इसका रिवर्स देखेंगे, तो मतलब यह होगा कि घाव का सूखना, ठीक हो जाना, बिजनेस ग्रोथ के लिए एक बड़ा खतरा है।
~~~
30 साल भीख मांगकर खाने वाले नेता की पार्टी इस भिखारी मानसिकता
3