एक दिन मुल्ला नसरुद्दीन अपने गधे को घर की छत पर ले गए जब नीचे उतारने लगे तो गधा नीचे उतर ही नहीं रहा था ।
बहुत कोशिश के बाद भी जब नाकाम हुए तो ख़ुद ही नीचे उतर गए और गधे के नीचे उतरने का इंतज़ार करने लगे ।
कुछ देर गुज़र जाने के बाद मुल्ला नसरुद्दीन ने महसूस किया
1 @budhwardee
कि गधा छत को लातोंसे तोड़ने की कोशिश कर रहाहै मुल्ला नसरुद्दीन बहुत परेशान हुए कि छत तो नाज़ुकहै इतनी मज़बूत नहीं कि गधेकी लातों को बर्दाश्त कर सके दोबारा ऊपर भागे और गधे को नीचे लानेकी कोशिश की लेकिन गधा अपनी ज़िद पर अटका हुआ था और छत को तोड़ने में लगा हुआ था।2 @NiranjanTripa16
मुल्ला आख़िरी कोशिश करते हुए उसे धक्के देकर नीचे लाने की कोशिश करते रहे गधे ने मुल्ला को लात मारी और वह नीचे गिर गए। गधा फिर छत को तोड़ने लगा आख़िरकार छत टूट गयी और गधे समेत ज़मीन पर आ गिरी।
मुल्ला काफी देर तक इस वाक़ये पर ग़ौर करते रहे और फिर ख़ुद से कहा कि कभी भी गधे को ऊँचे
3
मकाम पर नहीं ले जाना चाहिये एक तो वह ख़ुद का नुकसान करता है, दूसरा ख़ुद उस जगह को भी ख़राब करता है और तीसरा ऊपर ले जाने वाले को भी नुक़सान पहुँचाता है ।
नोट -खालिस व्यंग,किसी जीवित या मृत इंसानी गधे से इसका लेना देना नहीं।
आजकल जो लोग जुहू बीच रोज़ जाते हैं उन्हें एक अजीब नज़ारा देखने को मिलता है। सवेरे नौ साढ़े नौ के आसपास एक चमचमाती जगुआर रुकती है। उसमें से फटे पुराने कपड़े पहने एक शख्स बाहर आता है। कार के अंदर से एक महिला की आवाज़ सुनने को मिलती है - कमा कर लाओगे तभी शाम को खाना मिलेगा। 11/1
वह फकीर बेचारा पोस्ट ऑफिस के डब्बे के बगल में ही एक बोरा बिछा लेता है और बैठ जाता है।उधर से निकलने वाले लोग अपनी हिसाब से 1,2,5रुपया डाल देते हैं उस गरीब के डब्बे में।यहां तक तो ज्यादा अजीब कुछ नहीं है।
11.30से 12बजे के बीच में एक प्राइवेट हेलीकॉप्टर उस गरीब के सर के ऊपर दो
11/2
चक्कर लगाता है और फिर निकट की एक बिल्डिंग में उतर जाता है।उस हेलीकॉप्टर में से 4 लोग सुटेड बूटेड उतरते हैं और उसी भिखारी के पास जाते हैं। पता नहीं कहां से दो मेज आती हैं। एक मीटिंग चालू हो जाती है।आस पास से गुजरते लोग राफेल राफेल बार बार सुनते हैं।एक गुप्ता जी,जिन्होंने पूरे
11/3
श्रीराम ने लक्ष्मण से कहा- जाओ भ्राता,रावण से शासन प्रशासन की शिक्षा लेकर आओ। लक्ष्मण गए, और सिर के पास खड़े हो गए। रावण ने ज्ञान न दिया।
तो राम के समझाने पर वे पैरों के पास खड़े हुए, तब रावण ने ज्ञान देना शुरु किया। यह कथा आप
1
वाल्मीकि रामायण में पढ़ चुके है।
अब आगे।
~~~~
रावण ने कहा- "लक्ष्मण, जनता को व्यस्त रखना जरूरी है। व्यस्त न रखने पर वह उद्विग्न हो जाती है। विद्रोह की संभावना रहती है"
तो उसे व्यस्त रखने के लिए क्या किया जाए महाराज- लक्ष्मण ने हाथ जोड़कर पूछा।
रावण बोला- हे लक्ष्मण।
2
जनता को व्यस्त रखने के लिए रोजगार देना पड़ता है। रोज़गार देने उद्योग खोलने पड़ते हैं। उद्यमशील लोगो को ऋण, सुविधा और मदद देनी होती है। लेकिन फिर भी आपके यहां निजी क्षेत्र विकसित न हो, तो उद्यम सरकार को खोलने पड़ते है। इसे पीएसयू कहते हैं।
शकुनि के बारे में एक बड़ा फैक्ट यह है कि वह स्त्रियों के सम्मान का बड़ा समर्थक था ।
अपनी बहन के सम्मान के लिये उसके आजीवन संघर्ष को पहले की पोस्ट में बता चुका हूँ। उस पोस्ट में जो न पढ़ पाए ,उन्हें बता दूं कि शकुनि ने अपनी बहन का विवाह एक अंधभक्त से कर दिये जाने के कारण,
1
उस परिवार का सत्यानाश कर दिया।
~~~
लेकिन कम ही लोग जानते हैं कि दुशाशन ने प.पू.शकुनि जी के समझाने पर ही द्रोपदी की लाज की रक्षा की थी।
दलाल मीडिया ने यह बात छुपा दी हैं कि असल में कौरवों को बदनाम करने के लिए पांडवो ने पूरे चीर हरण का स्वांग रचा था।पांडवों ने पहले ही योजना बना
2
रखी थी की तमाम छल कपट के बावजूद हार गए तो पासा टेम्परिंग का इल्जाम लगाना है, और फिर द्रोपदी को अपने वस्त्र फाड़कर शोर मचाना है।इस दौरान श्रीकृष्ण जो ऊपर बालकनी में छुपे रहेंगे,इस नाटक में द्रोपदी की मदद करेंगे।
योजना अनुसार द्रोपदी द्यूत सभा मे अपने वस्त्र उतार कर फेंकने लगी।
3
इसे जानते हो?अजगर..
ये जब किसीको जकड़ता है,बहुत धीरे धीरे। कोई जल्दबाजी नहीं होती..
ये अगल से गुजरताहै,बगल से निकलता है,और फिर अपना पाश बना कर धीरे धीरे अपने आप को कसताहै ..ये प्राणी भी समझताहै की गलेमें सांसकी नली है उसे कस देनाहै और शिकार खत्म..
पर एक नए नजरिये से सोचिये ..
1
क्या शिकारको अपने शरीरका इतना ज्ञान होता है?शिकार अपने बारेमें नहीं जानता उस से ज्यादा शिकारी जानताहै..
जब अजगर लपेटताहै तो हड्डियाँ तक चकनाचूर कर देता है, पर सब कुछ धीरे..धीर..धीरे..आराम से..टूटी हड्डियों से शिकार संघर्ष नहीं कर पाता..देखने वाले को लगता है शिकार खुद को बचाने
2
को लड़ता क्यों नहीं है?
आराम का अपना एक एडवांटेज है,शिकार कोई जल्दबाजी नही करता छूटने की..उसको लगता है ये कुश्ती है..कभी भी छुट लेंगे..लेकिन ये कभी..कभी नही आता..
देश की हड्डियाँ चटक रही है..धीरे धीरे एक व्यवस्था के अजगर ने..अपनी गिरफ्फ्त में ले लिया है,अब संघर्ष थोडा ज्यादा
3
पत्नी - तुम बदल गए हो।
आजकल मुझेसे ठीक से बात भी नहीं करते..
पति - नही काम में बिजी था।
पत्नी -2-3 दिन से तुम काम का बहाना बना रहे हो... तुम मुझसे कुछ छुपा रहे हो..
पति - नहीं..बस थोड़ी टेंशन है।
पत्नी - तुम हमेशा अपनी टेंशन मुझसे छुपाते हो..मुझे बताओ..हम दोनों मिलके कोई
1
सोल्यूशन निकलते हैं...तुम कुछ तो बताओ? आख़िर परेशानी क्या है..?
पति - तो, लो सुनो..
टीडीएस फ़ाइल करना है,
इनकम टैक्स फ़ाइल करना है,
प्रॉपर्टी टैक्स देना है,
जीएसटी फ़ाइल करना है,
कस्टम डिपार्टमेंट में शिपमेंट अटक गया है,
उधारी आ नहीं रही है,
मार्केट में ग्राहकी है नहीं,
2
ऊपर से सीलिंग का पन्गा लगा हुआ है,
मार्च क्लोज़िंग पे क्लोज़िंग पर ध्यान दूँ ?
अकाउंटेंट आ नहीं रहा है...उसे रोज़ गाली दे रहा हूँ !!