आजकल जो लोग जुहू बीच रोज़ जाते हैं उन्हें एक अजीब नज़ारा देखने को मिलता है। सवेरे नौ साढ़े नौ के आसपास एक चमचमाती जगुआर रुकती है। उसमें से फटे पुराने कपड़े पहने एक शख्स बाहर आता है। कार के अंदर से एक महिला की आवाज़ सुनने को मिलती है - कमा कर लाओगे तभी शाम को खाना मिलेगा। 11/1
वह फकीर बेचारा पोस्ट ऑफिस के डब्बे के बगल में ही एक बोरा बिछा लेता है और बैठ जाता है।उधर से निकलने वाले लोग अपनी हिसाब से 1,2,5रुपया डाल देते हैं उस गरीब के डब्बे में।यहां तक तो ज्यादा अजीब कुछ नहीं है।
11.30से 12बजे के बीच में एक प्राइवेट हेलीकॉप्टर उस गरीब के सर के ऊपर दो
11/2
चक्कर लगाता है और फिर निकट की एक बिल्डिंग में उतर जाता है।उस हेलीकॉप्टर में से 4 लोग सुटेड बूटेड उतरते हैं और उसी भिखारी के पास जाते हैं। पता नहीं कहां से दो मेज आती हैं। एक मीटिंग चालू हो जाती है।आस पास से गुजरते लोग राफेल राफेल बार बार सुनते हैं।एक गुप्ता जी,जिन्होंने पूरे
11/3
मोहल्ले को राफेल आने पर मिठाई खिलाईथी, रुककर सुनने लगते हैं।
यह राफेल की बात कोई भिखारी क्यों करेगा? अचानक एक आदमी उस भिखारी को एक महंगा सा दिखने वाला फोन पकड़ाकर कान में कुछ बोलता है।भिखारी के चेहरे पर मुस्कान आ जाती है।उनका वार्तालाप कुछ इस प्रकार-
नमस्कार साहब। केम छो।
11/4
आपने फोन क्यों किया।मुझे बोलते मैं कर लेता।..हांजी वह तो300पेटी पीएम केयर्स..अरे यहां कोई नहीं है साहब।फाफडा की कसम आप के फसने से पहले अपनी जान दे दूंगा।हां वो राफेल का प्लास्टिक,लकड़ी और लोहे तीनों के मॉडल तैयार हैं।..नहीं साहब मैं समझताहूं कि आपकी बची खुची इज्ज़तका सवालहै।
11/5
आप कांग्रेस के मुंह पर फेंक के मार सकते हैं इतना छोटा और हल्का मॉडल बनाया है प्लास्टिक वाला।..क्या मजाक कर रहे हैं सर।अब300पेटी और कहां से लाऊं?फाफड़ा की कसम बीवी के जेवर बेच कर तो अंग्रेजों के कोर्ट में लड़ पा रहा हूं।साहब आपको नहीं बता सकता।ऐसे समझ लीजिए कि उन वकीलों की एक
11/6
पेशी कि फीस इतनी है कि आप जैसे 10के नखरे 15दिन उठा लूं तो भी पैसे बच जाएंगे।
उधर से फोन कट जाता है।थोड़ी चिंता की लकीरें दिखाई देती हैं भिखारी के माथे पर। फिर वह एक फोन लगाता है और बोलता है -भईया दाढ़ी वाले को समझा लो। बहुत बड़ा करता जा रहा है अपने पेट"।उधर की बात मीटिंग में
11/7
मौजूद अन्य को सुनानेके लिए फोन का स्पीकर ऑन कर देता है।उधर से आवाज़ आती है-कोई नहीं।अब फूटी कौड़ी मत देना।बोल देना मैं दुनिया को बोल दूंगा कि तुमने (दाढ़ी वाले बाबा)जबरदस्ती मुझको राफेलका सौदा दिया है।
गुप्ताजी का हाथ अपने दिल पर चला जाताहै।कितने अरमानसे उन्होंने राफेलका इंतज़ार
किया था।इसी चक्कर में तो उन्होंने वोट दिया था कि कांग्रेससे भ्रष्ट कोई नहीं हो सकता।ठगा हुआ सा महसूस कर रहेथे गुप्ता जी।लेकिन तभी जेब में रखे मोबाइल में न्यूज फ़्लैश होतीहै - दीपिका भी नशेड़ी है।गुप्ताजी का सारा ध्यान दीपिका वाली खबर पर चला जाता है।दूर किसी स्टूडियो में बैठा
11/9
अर्नब अपनी पीठ थपथपा रहा है कि भक्त को भटकने नहीं दिया। मेरा काम हो गया। शाम को दो पुड़िया अफीम पक्की।
मीटिंग खत्म हो जाती है। शाम होने को है। भिखारी अपनी जेब से क्रेडिट कार्ड निकालता है, पास वाली बार में जाकर दो महंगी वाली बीयर गटकता है। मीटिंग में इस्तेमाल हुए काग़ज़ का
11/10
हवाई जहाज बनाताहै और उस पर राफेल लिखकर उड़ा देता है।फिर कपड़े बदल कर, दिन भर में कमाई नकदी गिनकर,बगल वाली बिल्डिंग में जाकर एक हेलीकॉप्टर से नागपुर के लिए रवाना हो जाता है।उसे मालूमहै कि नागपुर स्टेशन खरीदनेके लिए नागपुरमें उसे किससे मिलनाहै।
11/11 @BramhRakshas@NiranjanTripa16
हम दोनो ने बहुत मेहनत की क़ि राष्ट्रभक्त की शिनाख्त करने का कोई अचूक नुस्ख़ा बना लें । हम समाजवादी कांग्रेसी ,वह खाँटी गिरोही , लेकिन बच्चन जी ( हरिवंश जी ) हम दोनो का कान उमेठ कर जीवनसूत्र देते हैं - गाज गिरी कब मदिरालय पर , कंचन बरसा कब मंदिर पर ? मंदिर मस्जिद भेद बढ़ाते ,
4/1
मेल कराती मधुशाला॥फ़लसफ़े में उतरे तो - बीरबल अकबर के दरबार में हाज़िर मिले - हुजूरे आला!ख़ादिम ने दुनिया नाप लिया है ,आप जहाँ तसरीफ रखे हैं यही मरकज़ है यानी दुनिया बहुत छोटी है।हम और हमारा दोस्त एक नुक़्ते पर राज़ी हो गया -बनाने वाला बड़ा होता है की बेचनेवाला बड़ा होता है ?
4/2
इसी “ बड़े” को राष्ट्रभक्त के नाध दो क़ि कौन है राष्ट्र भक्त ?
बनानेवाला या बेचनेवाला ?
गिरोही अनंत में चला गया - मत पूछ क्या गुजरती है दिल पर ? । हमारा बेटा , परदादी की सहेजी हुई पीतल की कलछुल बेच कर सिम ख़रीद रहा है । 4/3
शकुनि एक भला आदमी था,जो कि कुरुवंश के लोगो द्वारा 90साल तक सताया गया था।
असल में हुआ यह कि हस्तिनापुर के मौजूदा राजा के पिताजी के पिताजी ने एक बार गंधार पर किया था अटैक,और बम मारकर सब धुआं धुआं कर दिया।।
गंधार उर्फ कंधार तब एक इंडिपेंडेंट सॉवरिन नेशन था।
1
उसने नाटो से मदद मांगी और जिसने मदद नही की। नतीजा सेनानायक भीष्म में कन्धार किंग की फोर वाइफ और फोर्टी बच्चो को मार डाला।
इस कत्लेआम के बारे में हर शब्द इतिहास से मिटा दिया गया।वामपंथी व्यास की सम्पूर्ण महाभारत इस विषय पर मौन है।
~~~~
खैर, तो कंधार को हस्तिनापुर में एनेक्स कर
2
एक प्रोविंस बना लिया गया।शकुनि काफी छोटा था।उसकी बहन बेहद रूपवती थी।
चूंकि अब इंडिया वाले कंधार की लड़कियों से ब्याह कर सकते थे।सो युद्ध का सोल पर्पज था। इसलिए सबसे पहले भीष्म ने अपने अंधे रिश्तेदार धृतराष्ट्र का गांधारीसे का ब्याह रचा दिया।
छोटेसे शकुनि को दुल्हनका संगी बनाकर
3
श्रीराम ने लक्ष्मण से कहा- जाओ भ्राता,रावण से शासन प्रशासन की शिक्षा लेकर आओ। लक्ष्मण गए, और सिर के पास खड़े हो गए। रावण ने ज्ञान न दिया।
तो राम के समझाने पर वे पैरों के पास खड़े हुए, तब रावण ने ज्ञान देना शुरु किया। यह कथा आप
1
वाल्मीकि रामायण में पढ़ चुके है।
अब आगे।
~~~~
रावण ने कहा- "लक्ष्मण, जनता को व्यस्त रखना जरूरी है। व्यस्त न रखने पर वह उद्विग्न हो जाती है। विद्रोह की संभावना रहती है"
तो उसे व्यस्त रखने के लिए क्या किया जाए महाराज- लक्ष्मण ने हाथ जोड़कर पूछा।
रावण बोला- हे लक्ष्मण।
2
जनता को व्यस्त रखने के लिए रोजगार देना पड़ता है। रोज़गार देने उद्योग खोलने पड़ते हैं। उद्यमशील लोगो को ऋण, सुविधा और मदद देनी होती है। लेकिन फिर भी आपके यहां निजी क्षेत्र विकसित न हो, तो उद्यम सरकार को खोलने पड़ते है। इसे पीएसयू कहते हैं।
शकुनि के बारे में एक बड़ा फैक्ट यह है कि वह स्त्रियों के सम्मान का बड़ा समर्थक था ।
अपनी बहन के सम्मान के लिये उसके आजीवन संघर्ष को पहले की पोस्ट में बता चुका हूँ। उस पोस्ट में जो न पढ़ पाए ,उन्हें बता दूं कि शकुनि ने अपनी बहन का विवाह एक अंधभक्त से कर दिये जाने के कारण,
1
उस परिवार का सत्यानाश कर दिया।
~~~
लेकिन कम ही लोग जानते हैं कि दुशाशन ने प.पू.शकुनि जी के समझाने पर ही द्रोपदी की लाज की रक्षा की थी।
दलाल मीडिया ने यह बात छुपा दी हैं कि असल में कौरवों को बदनाम करने के लिए पांडवो ने पूरे चीर हरण का स्वांग रचा था।पांडवों ने पहले ही योजना बना
2
रखी थी की तमाम छल कपट के बावजूद हार गए तो पासा टेम्परिंग का इल्जाम लगाना है, और फिर द्रोपदी को अपने वस्त्र फाड़कर शोर मचाना है।इस दौरान श्रीकृष्ण जो ऊपर बालकनी में छुपे रहेंगे,इस नाटक में द्रोपदी की मदद करेंगे।
योजना अनुसार द्रोपदी द्यूत सभा मे अपने वस्त्र उतार कर फेंकने लगी।
3
एक दिन मुल्ला नसरुद्दीन अपने गधे को घर की छत पर ले गए जब नीचे उतारने लगे तो गधा नीचे उतर ही नहीं रहा था ।
बहुत कोशिश के बाद भी जब नाकाम हुए तो ख़ुद ही नीचे उतर गए और गधे के नीचे उतरने का इंतज़ार करने लगे ।
कुछ देर गुज़र जाने के बाद मुल्ला नसरुद्दीन ने महसूस किया
1 @budhwardee
कि गधा छत को लातोंसे तोड़ने की कोशिश कर रहाहै मुल्ला नसरुद्दीन बहुत परेशान हुए कि छत तो नाज़ुकहै इतनी मज़बूत नहीं कि गधेकी लातों को बर्दाश्त कर सके दोबारा ऊपर भागे और गधे को नीचे लानेकी कोशिश की लेकिन गधा अपनी ज़िद पर अटका हुआ था और छत को तोड़ने में लगा हुआ था।2 @NiranjanTripa16
मुल्ला आख़िरी कोशिश करते हुए उसे धक्के देकर नीचे लाने की कोशिश करते रहे गधे ने मुल्ला को लात मारी और वह नीचे गिर गए। गधा फिर छत को तोड़ने लगा आख़िरकार छत टूट गयी और गधे समेत ज़मीन पर आ गिरी।
मुल्ला काफी देर तक इस वाक़ये पर ग़ौर करते रहे और फिर ख़ुद से कहा कि कभी भी गधे को ऊँचे
3