थ्रेड का शीर्षक देखकर चौकिये मत!! मैं नफरती नूपुर का बिलकुल भी बचाव करने नही आया हूँ मैं आपको को यह बताने आया हूँ आज भारत पूरे विश्व में जो शर्म झेल रहा है उसका असली अपराधी कौन है !! 1/n #NupurSharma#ShameOnBJP#घोरकलजुग#डाटावाणी
अगस्त 2013 के पहले की डिबेट या प्रेस कांफ्रेंस उठाकर देख लीजिए आपको बीजेपी की और से सुषमा स्वराज,रविशंकर प्रसाद, अरुण जेटली, शाहनवाज और निर्मला सीतारमण जैसे प्रखर प्रवक्ता प्राइम टाइम न्यूज शोज में डिबेट करते हुए मिलेंगे 2/n #डाटावाणी
कभी कभी इन टीवी बहसों का स्तर इतना ऊंचा होता था कि वो संसद कि बहस को भी मात करता था बीजेपी के प्रवक्ता इतनी तर्क और तथ्यों से बात करते थे कि आप उनसे असहमत होते हुए भी उनका सम्मान करते थे लेकिन 2013 के मध्य से सब कुछ बदल गया... 3/n #godimedia
2013 विधानसभा चुनाव के ठीक पहले बीजेपी साहब को प्रधानमंत्री पद के लिए नामित करती है फिर मोटा भाई को यूपी में संघठन का प्रभार दिया जाता है इसी के साथ शुरू होता है संबित पात्रा, नूपुर शर्मा,गौरव भाटिया औऱ नवीन कुमार जिंदल जैसे लंपट बकरबाजो का बीजेपी के मीडिया सेल में प्रवेश.. 4/n
औ मीडिया में अंजना,अमिश,रुहबीका और अमन चोपड़ा जैसे नान सिरियस एंकरस का प्रमोशन..यह सब पूरी प्लांनिग से हो रहा था आईटी सेल और गोदी मीडिया का डेडली कॉम्बिनेशन विपक्ष के हर तर्क और तथ्य को नेस्तनाबूद कर रहा था..5/n #गोदीमीडिया
हर सही तर्क को जुमले से हराना,हर तथ्य की इतिहास से तुलना कर देना एक सोची समझी स्ट्रेटजी का हिस्सा था जब वो किसी बहस को हारने लगते तो वो किसी भी गंभीर बहस को गली चौराहों पर होने वाली ठिठोली में बदल देते थे लोग मूल मुद्दे को भूलकर हँसी में लग जाते थे 6/n #गोदिमिडिया
इसे मैं टैबलायड स्ट्रेटजी बोलता हूँ लंदन के शाम के अखबार हर गम्भीर मुद्दे की ऐसे ही हवा निकाल देते है दुनिया की सारी कट्टरपंथी राष्ट्रवादी पार्टियां यही रणनीति फालो करती है वो धर्म से लेकर सारे मुद्दों को इतने नीचे स्तर पर ले जाती है 7/n #pshedonational#Trump
जिससे पूरा विमर्श निम्नतम स्तर पर चला जाता है और समाज केवल ट्रोलर बन कर रह जाता है ट्रम्प, एर्डोगन और पुतिन ने अपने अपने देश मे यही किया और अपने संघठन और मीडिया में ऐसे लंपट लोगो की जमकर नियुक्तिया की 8/n #trump
एक बार हिलेरी क्लिंटन ने कहा था कि अगर आप अपने घर मे पड़ोसी के लिए सांप पालते है तो इसकी कोई गारंटी नही है कि वो आपको नही डसेंगे आज इन जहरीले प्रवक्ताओं ने अपनी पार्टी के साथ साथ पूरे देश को डस लिया है पर इसके जिम्मेदार वो सपेरे है जिनके इशारों पर यह दिन रात नाचते है #घोरकलजुग
• • •
Missing some Tweet in this thread? You can try to
force a refresh
प्यारे बच्चों कैसे हो..!! आप जब यह चिट्ठी पढ़ रहे होंगे तो आप बहुत अच्छे मुड़ में होंगे क्योकि मुझे पता है कि आप सब समर वेकेशन इंजॉय कर रहे होंगे ..आप मे से कुछ तो अपने नाना-नानी या मामा-मामी के यहाँ होंगे @anjanaomkashyap@chit
उनके साथ खूब मस्तिया भी कर रहे होंगे मैं आप लोगो का मूड खराब नही करना चाहता हूँ पर यह कहते हुए बड़ा दुःख हो रहा है कि आप जैसे बहुत से बच्चे यह सब नही कर पा रहे है उसका कारण तो आप जरूर जानना चाहोगे न...!!! #summervacation
उसका कारण है महँगाई, बिजली की कमी और दिनों दिन बढ़ता कम्युनल टेंशन ..जिसके कारण बहुत से बच्चे के माता पिता वो सब नही कर पा रहे है जो आपकी मम्मी पापा आपके लिए कर पा रहे है मुझे पता है इसमें आपका कोई दोष नही है आखिरकार आप कर ही क्या सकते है आप तो छोटे से प्यारे बच्चे है @Rubika
अगस्त 2015 में एक युवा गुजराती को निरंकुश सत्ता को बड़े जोशीले अंदाज में चुनौती देखा था जोश इतना था कि उसने सत्ता के शीर्ष पर बैठे सबसे शक्तिशाली दो गुजरातीयो की रातों की नींद उड़ा दी थी महज एक महीने में 5 लाख लोगों की सभा करके उनकी कुर्सियां हिला दी थी 1/n
फिर वो हुआ जो अक्सर फासीवादी सत्ता करती है अमानत आंदोलन को दबाया गया बहुत से युवाओ की जान गई खुद हार्दिक को जेल भेजा गया उनपर राजद्रोह का मुकदमा तक लगाया गया पर वो डरे औ नही गुजरात चुनाव में उन्होंने यह बता दिया कि बीजेपी को गुजरात मे हराया जा सकता है #HardikPatelResigns
2/n
@HardikPatel_का कांग्रेस में आना और फिर चले जाना कांग्रेस के लिए तो नुकसानदायक है ही सही पर वो पूरे भारत की युवा राजनीति के लिए बहुत बड़ा झटका है वो उग्र आंदोलन राजनीति करते थे वो किसी राजनीतिक परिवार से भी नही आते थे वो शिक्षा, और रोजगार जैसे मुद्दों पर लड़ने युवा नेता थे 3/n
अब्दुल पंचरवाला
आज ईद है सुबह मुझे मेरे जूनियर साहिल का फोन आया तो मूझे आज से ठीक 10 साल पहले का किस्सा याद आ गया. मैं अपनी आईटी कंपनी के लिए पूणे के एक बहुत बड़े कालेज में कैम्पस प्लेसमेंट के लिए गया था 1/n #EidMubarak
मेरे साथ 5 लोग और थे और मैं उनमें सबसे ज्यादा सीनियर था इसलिए मेरे पास वीटो पावर था उस प्लेसमेंट में करीब 300 स्टूडेंट शामिल हुए थे और हमे कुल जमा 5 लोग ही लेने थे इसलिए तीन कठिन रिमूवल राउंड रखे गए थे ताकि फाइनल इंटरव्यू में केवल क्रीम ही आए 🎯 2/n
तीनो राउंड के बाद केवल 30 स्टूडेंट्स ही बचे थे इसलिए हम 6 लोगो ने दो पैनल बना लिए और ताकि हम 10 स्टूडेंट का सिलेक्शन करके एक क्रोस पैनल इंटरव्यू करके फाइनल 5 का सिलेक्शन कर ले, इंटरव्यू के दौरान मेरे पैनल के सामने साहिल खान आए 3/n
महाभारत मे जब दुर्योधन और भीम का प्रसिद्ध गदा यूद्ध होने वाला था अर्जुन ने श्रीकृष्ण से पूछा कौन जीतेगा तो वो बोले कि दुर्योधन ही जीतेगा इस पर अर्जुन बोले कि दुर्योधन एक अधर्मी, कम प्रतिभाशाली और कपटी सोच का व्यक्ति है फिर भी आपको लगता है की वो ही जीतेगा ??
माधव बोले कि देखो पार्थ दुर्योधन भले ही लाख बुरा व्यक्ति हो पर राजनीति हो या युद्ध जीतता वंही है जो लगातार प्रयास और पुरुषार्थ करता है दुर्योधन भले ही कम प्रतिभावान योद्धा हो पर योद्ध कौशल के अलावा पास जो भी उसके पास है जैसे नीचता,कपटता औऱ धृष्टता उसका वो रोज लगातार 18-20 घँटे
बिना थके अभ्यास करता है इसलिए दुर्योधन आज तक कोई युध्द नही हारा है और इसलिए उसे बिना छल से हराना इस युग मे भी असम्भव है
अर्जुन बोले उसकी नीच की जिद,अहंकार और लालच ने लोगों को युद्घ की आग में झोंक दिया है वो महाभारत का सबके बड़ा खलनायक है