कई बार ये होता है कि दिख कुछ और रहा होता है हो कुछ और रहा होता है, आम तौर पर हमारा ध्यान जो दिख रहा होता है उसी पर होता है लेकिन जो हो रहा होता है असली कहानी वहाँ होती है।
एक दम वही कहानी #BoycottIndia Campaign की है, जो बहुत शातिर तरीके से execute किया गया है।
Investigation:
सतही तौर पर देखा जाए तो ऐसा लगता है मानो Arab World में अचानक से भारत के अंदर हुई debates से एक रिएक्शन के तौर पर #BoycottIndia ट्रेंड किया गया, लेकिन थोड़ा सा deep dive करते ही अंदाजा लग गया कि ये खेल बहुत बड़ा है, और इसके खिलाड़ी वही हैं जो #BoycottFrenchProducts में थे।
(2/n)
और ये कोई पहली बार नहीं था जब उन्होंने इंडिया के खिलाफ ऐसा कैंपेन चलाया हो बल्कि वो काफी पहले से ही #BoycottIndianProducts कैंपेन चलाते आ रहे थे।
(3/n)
ये बात तो अबतक साफ़ हो चुकी कि भारत के खिलाफ नफरत फैलाने की मुहिम के बीज तो पहले से ही डाले जा चुके थे लेकिन उन्हें तलाश थी एक बड़े मौके की जो उन्हें पिछले हफ्ते मिल गया और इसका पूरा फायदा उठाया पाकिस्तान से अरबी में प्रोपगंडा फैलाने वाले समूह Pakistan Strategic Forum ने
(4/n)
पाकिस्तानी द्वारा बनाया गए इस समूह की विशेषता यह है कि ये न सिर्फ उर्दू और इंग्लिश में भारत के खिलाफ प्रोपगंडा के बीज बोता है बल्कि खासतौर पर अरब देशों में भारत के खिलाफ नफरत फैलाने के लिए इन्होने स्पेशल Arabic डिवीजन बनायीं हुई है जो अरबी भाषा में ट्वीट, कंटेंट बनाती है।
(5/n)
अभी कुछ महीने पहले भी जब दुबई में भारत के ट्रेड पवेलियन का उद्घाटन होने वाला था तब इसी Pak Strategic Forum ने Boycott India कैंपेन को मुस्लिम Brotherhood नेटवर्क के सहयोग से भारत, सऊदी और UAE के विरुद्ध चलाया था।
(6/n)
मुस्लिम Brotherhood से जुड़े वही चेहरे, वही मीडिया आउटलेट इस बार भी Boycott India मुहिम का हिस्सा रहे जो ये साबित करता है कि ये लोग काफी समय से ही भारत के खिलाफ दुष्प्रचार कर रहे थे लेकिन इस बार मुद्दा भावनात्मक था तो इन्हें कामयाबी मिल गयी।
(7/n)
अब आते हैं कि ये #PakStrategicForum आखिर है क्या। इसकी वेबसाइट डिटेल्स बताती है कि ये Aanis Kamal ने रजिस्टर की है जो कि Fazaia Inter college का स्टूडेंट रहा है। यह कॉलेज Pakistan Air Force schools and colleges System का हिस्सा है। Aanis Kamal PTV में भी काम कर चुका है।
(8/n)
Aanis Kamal के अब्बू का नाम Kamal Pasha है और अब्बूजान Pakistan Air Force द्वारा संचालित Fazaia Inter College, Lahore में टीचर रहे हैं।
(9/n)
Pak Strategic Forum में अगला नाम Umair Aslam का है और कमाल की बात ये है कि इनके अब्बा भी Pakistan Airforce में थे।
(10/n)
लिस्ट में अगला नाम आता है Huzaifa Farid का जो इनके Arabic Division (@Arabic_PSF) को लीड करता है, ये इस्लामाबाद से है और @WhiteNewsArabia नाम से एक प्रोपगंडा हैंडल और भी चलाता है।
(11/n)
तो अब एक बात तो साफ़ है कि कैसे पाकिस्तान अरब देशों में रह रहे नागरिकों का इस्तेमाल करके भारत के खिलाफ लगातार नैरेटिव चलवा रहा है, इसमें Muslim Brotherhood से जुड़े इन्फ्लुएंसर्स और पोर्टल्स भी इनके साथ काम कर रहे हैं। ये और भी कई फेक न्यूज भारत के खिलाफ फैलाते रहे हैं।
(12/n)
साथ ही ये भी एक दम साफ़ हो चुका है कि इनके अजेंडे का भारत में वर्तमान में चल रही घटनाओं से कोई लेना देना नहीं है और ये हर महीने दो महीने में भारत विरोधी माहौल बनाते ही बनाते हैं। इनकी ये तैयारी लॉन्ग टर्म है, इसका सॉलूशन भी लॉन्ग टर्म ही ढूंढना पड़ेगा।
In the last few years, there has been an upsurged discourse on the "Caste" angle in the US. Recently, Google was the lectern for controversy on it. The same attempt was seen to malign CISCO earlier. But in both cases, involved was a common organization.
Investigation thread:
That torch-bearing organization leading the campaigns on the "Caste" faultline in the US is #EqualityLabs. Its founder, Thenmozhi Soundararajan, calls herself a Dalit activist, & claims her roots from South-India, but she was born & has lived in the US in her entirety.
(2/n)
But as soon as we started searching the internet about Equality Labs, we saw many articles and reports pointing to the evidence that Equality Labs is a part of a larger network that thrives on maligning India ever since its inception.
It often happens that one focuses more on what he sees rather than what is going on around him but the real stories lie in the things happening around us.
The same thing is happening with the "Boycott India Campaign," which is being carried out in a vicious manner
investigation:
On the surface, the #BoycottIndianProducts appears to be a reaction from Arab world to the ongoing disputes in India. When we took a closer look, we saw that this is a much wider game, and the participants are almost identical to those behind the #BoycottFrenchProducts.
(2/n)
And also, this was not the first time when these players have tried to run a campaign against India, in fact they have been running the #BoycottIndia campaign for long time.
बीते कुछ वर्षों में अमेरिका में अचानक से "Caste" एंगल पर चर्चा होने लगी हैI अभी हाल ही में #Google में Caste के नाम पर कंट्रोवर्सी करने की कोशिश हुई, कुछ समय पहले #Cisco में भी यही केस हुआ थाI पर दोनों ही केसों में एक संगठन कॉमन था –
Investigation Thread:
वो संगठन जो अमेरिका में अचानक से "Caste" वाली fault-line का झंडा बुलंद कर लिया है उसका नाम #EqualityLabs है, जिसकी फाउंडर Thenmozhi Soundararajan बताई जाती हैI ये अमेरिका में ही पैदा हुई और वहीं पली बढ़ी हैI
(2/n)
लेकिन जैसे ही हमने Equality Labs के बारे में इंटरनेट पर ढूंढना शुरू किया, हमको कई आर्टिकल्स और रिपोर्ट्स ऐसे मिलने लगे जो इस संस्था के एक बड़े नेटवर्क का हिस्सा होने के सबूतों की तरफ इशारा कर रहे थेI
CJ Werleman नाम का ये गोरा लगातार भारत में फेक न्यूज फैलाता आ रहा है।
अभी हाल ही में हमने इसके 2 उदाहरण देखे कि कैसे हिन्दू व्यक्ति की हत्या को हिन्दुओं द्वारा हत्या बताया और कैसे एक नाबालिग लड़की से छेड़छाड़ के आरोपी की वीडियो म्यूट कर मजहब के नाम पर प्रताड़ित दिखाया।
रिसर्च:
ऐसा पहली बार नहीं है कि ये आदमी भारत के खिलाफ फेक न्यूज फैला रहा हो या भारत में साम्प्रदायिकता को भड़का रहा हो। ये आदमी कितनी फेक न्यूज फैला चुका है, ये कोलाज उसकी एक बानगी मात्र है।
(2/7)
आम सोशल मीडिया यूजर्स के इसके झूठ को पकड़ने पर ट्विटर को, सरकार को कई बार रिपोर्ट की गयीं हैं लेकिन न ट्विटर ने, न सरकार ने अब तक इस व्यक्ति पर कोई एक्शन लिया है।
अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने इठलाते हुए अमेरिका से कल 2 फोटो डाली हैंI अभी तक तो सिर्फ शक हुआ करता था लेकिन अब यकीन होने लगा है कि भारत विरोधी लॉबी के सम्पर्क में कई भारतीय हैंI #SwaraBhasker#SwaraExposed
एक महत्वपूर्ण रिसर्च:
स्वरा भास्कर ने सबसे पहले फोटो डाली Hindus For Human Rights ग्रुप के साथ, जिसके बारे में @shambhav15 और @Iyervval एक बार बताये थे कि "वो होते हैं न सस्ते वाले हिन्दू जो बिकाऊ होते हैं"I
(2/7)
HFHR के बारे में एक बात जो लोग नहीं जानते हैं वो ये कि HFHR ने तीन संगठनों के साथ मिलकर एक AJA नाम का गिरोह बना रखा हैI इस गिरोह में HFHR के साथ OFMI और IAMC हैंI
अमेरिका में सिख फॉर जस्टिस खोले बैठे Gurpatwant Singh Pannun ने इस बार 9 अक्टूबर को लखनऊ घेरने की धमकी दी है। वैसे तो ये आदमी दिल्ली रेलवे स्टेशन पर पाया जाने वाला बहरूपिया पॉकेटमार दिखता है लेकिन बीते 14 महीनों में 3 बार अपने एजेंडे को किसान आंदोलन की भीड़ में Plant कर चुका है।
अब सवाल उठता है कि ये बहुरुपिया आखिर है कौन? 1. ये भारत सरकार द्वारा UAPA के तहत Individual terrorist घोषित है। 2. ये अमेरिका में रहता है, और खालिस्तान की मांग करने वाले Refrendum 2020 के पीछे सबसे प्रमुख चेहरा यही है।
(2/n)
अब तक ज्यादातर मीडिया हाउस इस कार्टून को "allegedly" पाक समर्थित बताते आये हैं। हम इस थ्रेड में आपके सामने सबूत रखेंगे कि ये पूरी तरह पाकिस्तान की गोदी में बैठ के भारत में अपना अजेंडा चलवा रहा है।