मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj एवं सद्गुरु श्री @SadhguruJV की गरिमामयी उपस्थिति में मोतीलाल नेहरू स्टेडियम, भोपाल में #SaveSoil अभियान अंतर्गत आयोजित जन-जागरण कार्यक्रम
मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj ने मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में आयोजित 'जन-जागरण कार्यक्रम' में @ishafoundation के प्रमुख @SadhguruJV का पीपल का पौधा भेंटकर स्वागत किया।
भारत ने आज नहीं बल्कि हजारों साल पहले कहा। धर्म की जय हो, अधर्म का नाश हो, प्राणियों में सद्भावना हो और विश्व का कल्याण हो। हम विश्व कल्याण की बात करते हैं। विश्व के कल्याण के लिए सद्गुरु निकल पड़े हैं :CM श्री @ChouhanShivraj
सर्वे भवन्तु सुखिनः का मंत्र तब साकार होगा, जब धरती बचेगी। हम आभारी हैं श्री सद्गुरु के कि उन्होंने यह अभियान चलाया। सब जानते हैं मनुष्य ने धरती मां के साथ अन्याय किया है। हमने धरती खोदकर खनिज निकाल लिए, पानी निकाल रहे हैं, जंगल साफ कर रहे हैं :CM श्री @ChouhanShivraj #SaveSoilMP
मिट्टी बचाओ अभियान में पूरा मध्यप्रदेश आपके साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलेगा। आपने जो प्रस्ताव दिया है उसका हम पूरी तरह से पालन करेंगे :CM श्री @ChouhanShivraj #SaveSoilMP #JansamparkMP
पर्यावरण बचाने हम पेड़ लगाने का काम कर रहे हैं। मुझे लगा केवल भाषण देने से काम नहीं चलेगा। अगर हम खुद करेंगे तो लोगों को प्रेरित कर पाएंगे। मैं पहले एक पेड़ लगाता था अब किसी ना किसी संस्था के लोग साथ में पौधरोपण करते हैं :CM श्री @ChouhanShivraj #SaveSoilMP #JansamparkMP
हरियाली अमावस्या के दिन हम फिर एक महीने वृक्षारोपण का अभियान चलाएंगे और मध्यप्रदेश को हरा-भरा बनाकर ही चैन की सांस लेंगे: CM श्री @ChouhanShivraj
आज मिट्टी बचाओ अभियान का 79वां दिन है। दुनियाभर में 25 हजार किमी की यात्रा में 74 देशों ने इसका समर्थन किया है। ये 533वां कार्यक्रम है। 2.5 मिलियन लोग मिट्टी बचाओ अभियान से जुड़ गए हैं: सद्गुरु श्री @SadhguruJV
हमें मिट्टी को बचाने के लिए प्रयास करना होगा। आने वाली पीढ़ी को हम क्या देंगे, यह हम पर निर्भर करता है। यह हम सभी की जिम्मेदारी भी है: श्री @SadhguruJV
आप किसी भी धर्म के हों, किसी भी देश के हों, लेकिन हम सब में एक चीज का संबंध एक समान है, वह है मिट्टी। हम मिट्टी से आये हैं, हम मिट्टी में पलते-बढ़ते हैं और जब हमारी मृत्यु होती है तो हम इसी मिट्टी में मिल जाते हैं : श्री @SadhguruJV
भारत ही नहीं, पूरी दुनिया में खेती के लिए रासायनिक खाद का इस्तेमाल शुरू होने के बाद लोगों को लग रहा है कि पैसा कमाने के लिए ये जादू है। लेकिन उससे जमीन की उर्वरकता खत्म हो रही है। पेड़-पौधे,पशु धरती से खत्म होते जा रहे हैं। उनकी जगह मशीनें आ गई हैं: श्री @SadhguruJV #SaveSoilMP
• • •
Missing some Tweet in this thread? You can try to
force a refresh
मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj ने आज संभावना कौशल एवं सामाजिक विकास संस्थान के विद्यार्थियों से भेंट की। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रदेश के युवाओं को प्रगति पथ पर अग्रसर होते हुए देखना ही मेरा लक्ष्य है। इसके लिए राज्य सरकार हर संभव प्रयास कर रही है।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि युवाओं को अध्ययन के साथ-साथ खेलकूद तथा अन्य विधाओं में आगे बढ़ने के लिए सभी सुविधाएँ सरकार द्वारा उपलब्ध कराई जा रही हैं।
मुख्यमंत्री श्री चौहान की धर्मपत्नी तथा अखिल भारतीय क्षत्रीय किरार महासभा की अध्यक्ष श्रीमती साधना सिंह को बच्चों ने उनके जन्म-दिवस की शुभकामनाएँ दीं।
RM:bit.ly/3O8csKq
'मिट्टी बचाओ' अभियान के तहत, मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj एवं श्री @SadhguruJV की गरिमामयी उपस्थिति में जन-जागरूकता कार्यक्रम होना है। इसी श्रृंखला में मृदा वैज्ञानिक डॉ. शेखर सिंह बघेल से समझें कि मिट्टी का संरक्षण क्यों जरूरी है ? #JansamparkMP @ishafoundation #SaveSoilMP
मिट्टी बचाओ (𝐒𝐀𝐕𝐄 𝐒𝐎𝐈𝐋) अभियान के तहत, मृदा वैज्ञानिक डॉ. शेखर सिंह बघेल से समझें कि मिट्टी की उर्वरता क्या होती है ? #JansamparkMP @ishafoundation #SaveSoilMP
'मिट्टी बचाओ' (𝐒𝐀𝐕𝐄 𝐒𝐎𝐈𝐋) अभियान के तहत, मृदा वैज्ञानिक डॉ. शेखर सिंह बघेल से समझें कि जमीन में रासायनिक खाद डालने, कीटनाशक के छिड़काव से मिट्टी को क्या-क्या नुकसान होता है? #JansamparkMP @ishafoundation #SaveSoilMP
लोकतंत्र का मनोरथ आम लोगों की भलाई होता है। हमारे देश में लोकतंत्र तो स्थापित हुआ किंतु शिक्षा, स्वास्थ्य, भोजन, सामाजिक न्याय, सड़क जैसे सामाजिक सरोकार से जुड़े जन-कल्याणकारी मुद्दे सरकार की प्राथमिकताओं में वर्ष 2014 में शामिल किए गए। #JansamparkMP
26 मई 2014 का दिन देश के भविष्य का ऐतिहासिक और प्रभावकारी दिन बन गया। जब देश का नेतृत्व जमीन से जुड़े उस महान नेता को मिला, जिनकी हर साँस में भारत माता की बेहतरी की अनगिनत कोशिशें और कार्यों में देश के प्रति असीम प्रतिबद्धता रही है।
जन-कल्याण की सबसे आवश्यक मांग होती है, ऐसा सकारात्मक और दूरदर्शी नेतृत्व जिसमें आवाम के सर्वांगीण विकास करने की कार्य-योजना हो। प्रधानमंत्री श्री @narendramodi ने समूचे देश को एक सूत्र में बांध कर "एक भारत-सम्पूर्ण भारत'' के सपने को साकार कर दिया है।
राज्य निर्वाचन आयुक्त श्री बसंत प्रताप सिंह ने कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारियों से कहा कि जिले में कम से कम पांच मतदान केन्द्रों को आदर्श मतदान केन्द्र के रूप में तैयार किया जाए।
इन केन्द्रों में मतदान दिवस पर जरूरी व्यवस्थाएँ कर आदर्श मतदान केन्द्र बनाया जा सकता है। मतदान केन्द्र भवन के भू-तल पर बनायें। प्रवेश द्वार को तोरण द्वार, रंगोली, गुब्बारों एवं फूलों आदि से सजायें।
मतदाताओं के लिए छायादार प्रतीक्षा कक्ष, बैठने के लिए कुर्सियाँ/स्वच्छ दरी आदि की व्यवस्था करें। पेयजल, शौचालय की व्यवस्था और सुगम पहुँच मार्ग बनायें।
मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj ने कहा कि जनकल्याणकारी योजनाओं और विकास गतिविधियों के क्रियान्वयन में जनप्रतिनिधि और शासकीय अधिकारी-कर्मचारी,समर्पण और प्रतिबद्धिता के साथ जुड़ें। यह सुनिश्चित किया जाए कि कार्यों में विलम्ब न हो।
गरीबी और पलायन अलीराजपुर जिले की मुख्य समस्याएं हैं। राज्य शासन द्वारा जनता का जीवनस्तर सुधारने के लिए आवश्यक सभी पक्षों से जुड़ी योजनाओं का क्रियान्वयन किया जा रहा है। क्रियान्वयन में जनता की भागीदारी को जोड़कर योजनाओं को अधिक परिणाममूलक बनाया जा सकता है।
स्कूल चलें अभियान को जनअभियान बनाना आवश्यक है। जो योजनाएं और विकास गतिविधियां पहले से संचालित हो रही हैं, वे आदर्श आचार संहिता से प्रभावित नहीं होगीं। इनका निरंतर प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाए।