☝️हमारे पूर्वज भेड़िए को भेड़िया ही समझते थे,इसलिए भेड़िए से या तो दूर रहते थे या हाथ में तलवार लेकर मिलते थे, इसलिए सुरक्षित थे समय-समय पर भेड़िए से भिड़ंत भी हो जाती थी और कभी कभी भेड़िया बाजी भी मार ले जाता था जिससे जन-धन की हानि तो होती थी पर मूल सदैव
Read👇
सुरक्षित रहा कारण कि "हम चाहे हारते या जीतते पर भेड़िए को भेड़िया ही समझते थे"...
☝️समय बीता और कुछ लोमड़ियों ने भेड़िए के साथ मित्रता गांठी और उच्छिष्ट मांस में अपना हिस्सा निर्धारित कर लिया,
☝️लोमड़ी और भेड़िया गठजोड़ हमारे मध्य अच्छे भेड़िए का शगूफा छोड़ने में सफल रहा तभी से
हम अच्छे और बुरे भेड़िए के विभेद में उलझ गए और भेड़ियों के शिकार होकर सिमटने लगे कालांतर में लोमड़ी-भेड़िया गठजोड़ और प्रभावी हुआ और नाना प्रकार के भेड़ियों की संकल्पना रची गई जैसे की गरीब भेड़िया, अनपढ़ भेड़िया, भटका हुआ भेड़िया आदि आदि…
☝️कुछ लोमड़ियों ने तो उच्छिष्ट मांस के
लालच में "शाकाहारी भेड़िया" शब्द भी उछाल दिया,
☝️अब इसे जंगल का दुर्भाग्य कहें या भेड़ियों का सौभाग्य कि "शाकाहारी भेड़िया" शब्द जंगल में बहुत तेजी से फैला और जंगल के निवासी कुछ भेड़ियों के शाकाहारी होने पर विश्वास भी करने लगे,
☝️जब विश्वास आया तो हाथ से तलवार गायब होने लगी और
भ्रमित जंगलवासी हर एक भेड़िए में "शाकाहारी भेड़िए" का स्वरूप देखने लगे…
☝️शाकाहारी भेडिए का शगूफा "लोमड़ी-भेड़िया गठजोड़" की सबसे बड़ी सफलता रही,
☝️इस एक मात्र काल्पनिक शब्द के बल पर भेड़ियों को निरंतर शिकार और लोमाड़ियों को पर्याप्त मात्रा में उच्छिष्ट मांस मिलने लगा तरह तरह
के नैरेटिव स्थापित हो गए,
☝️कुछ तो यहां तक कहते कि भेड़िए को भेड़िया न कहो देखो उसका भी खून तो लाल है और हमारा भी लाल है,
☝️कुछ महान* लोमड़ियां तो यहां तक कहने लगीं कि सबको भगवान ने ही बनाया है भगवान की बनाई सृष्टि में विभेद कैसा
☝️अरे मांस ही तो नोचता है शरीर नश्वर है यदि थोड़ा
सा मांस नोच भी लिया,
☝️तो क्या बिगड़ गया यह जंगल किसी के बाप का थोड़ी है जंगल पर जितना अधिकार तुम्हारा है उतना ही भेड़िए का भी है
☝️एक रंगे हुए सियार ने तो यहां तक कह दिया कि बिना भेड़िए के "जंगल के अस्तित्व" की कल्पना करना भी पाप है…
☝️इस प्रकार हम नाना प्रकार के नैरेटिव से
भ्रमित होकर अपना अस्तित्व खोने लगे,
☝️जब अस्तित्व ही खतरे में दिखने लगा तो कुछ मनीषियों ने व्यापक रूप से "भेड़िया विरोधी अभियान" छेड़ दिया और पूरे जंगल को इन षड्यंत्रों से अवगत कराने लगे,
☝️इन महान मनीषियों का काम देखकर "भेड़िए से गठजोड़" बनाए हुए "लोमड़ी-सियार गठजोड़" ने एक और
शगूफा छोड़ दिया,
☝️इस संगठन के कुछ रंगे हुए सियारों ने एक नया शब्द खोज निकाला और उस शब्द का नाम है राष्ट्रवादी भेड़िया…
☝️इस शब्द के आकर्षण में तमाम लोग पुनः भेड़ियों के शिकार बनकर अपना सर्वस्व गंवाने लगे,
☝️पुनः "भेड़िया, लोमड़ी और सियार गठजोड़" की चांदी हो गई यही हाल रहा तो
शीघ्र ही पूरे जंगल पर भेड़ियों का एकछत्र राज्य स्थापित हो जायेगा*** और इस पाप का दोषी वह प्रत्येक जंगलवासी होगा
☝️जिसने राष्ट्रवादी भेड़िया शब्द का समर्थन किया है,
☝️इसलिए यदि जंगल को बचाना है तो भेड़ियों से पहले उन लोमाड़ियों और सियारों को ठीक करना होगा जो जंगल में
"राष्ट्रवादी भेड़िए" का नैरेटिव फैला रहे हैं ! :-साभार
☝जंगल की #अर्थव्यवस्था कुछ भी हो...
☝लेकिन मैं कभी #घास नहीं खाऊंगा...
☝क्योंकि मैं जानता हूँ मैं #कौन हूँ...
☝ये मेरी मैं #अहंकार की मैं नहीं...
☝ये मेरे #आत्मविश्वास की मैं है...
🚨...Trust Are Never Trust...🚨
🚨🚨🚨Be Alert🚨🚨🚨
☝️एक Football Game है 👁️
☝️इस खेल में खिलाड़ी अपने-अपने रोल प्ले करते हैं...
👉कुछ Strikers होते हैं...
👉कुछ Midfielder होते हैं...
👉कुछ Defender होते हैं...
👉कुछ Goalkeeper होते हैं...
None of these are trustworthy
👉वो एक पूरी टीम है और आप ❓❓❓
• • •
Missing some Tweet in this thread? You can try to
force a refresh
☝️एक थे सर्वनिंदक महोदय,बोले तो निंदा गजब की करते थे,
☝️हमेशा दूसरों के काम में टाँग फँसाते थे...
☝️अगर कोई व्यक्ति मेहनत करके थोड़ा सा सुस्ताने के लिए भी बैठता तो कहते कि "मूर्ख एक नम्बर का कामचोर है"
☝️अगर कोई काम करते हुए मिलता तो कहते कि "ये मूर्ख जिंदगी भर काम
1/2
करते हुए मर जायेगा"
☝️यदि कोई पूजा-पाठ में ज्यादा रुचि दिखाता तो कहते कि "पूजा-पाठ के नाम पर देह चुरा रहा है,ये पूजा-पाठ के नाम पर मस्ती करने के अलावा कुछ कर ही नहीं कर सकता"
☝️अगर कोई व्यक्ति पूजा-पाठ नहीं करता तो कहते कि"ये मूर्ख तो नास्तिक है,भगवान से कोई मतलब ही नहीं है
2/3
मरने के बाद पक्का नर्क में जायेगा"
☝️यानी कि कहा जाए तो जाने-माने निंदा के इतने पक्के शातिर खिलाड़ी बन गये कि एक महोदय ने एक दुनिया के सर्वश्रेष्ठ हलवाई के पास इनकी खबर पहुँचा ही दिया,
☝️उस हलवाई कहा कि उन्हें हमारे यहाँ भोजन पर आमंत्रित कीजिए...
☝️वह महोदत तुरंत हलवाई का
3/4
#तटस्थता। पढ़ने में यह शब्द जितना अच्छा लगता है उतना ही घातक है।
☝️किसी को किसी के साथ अन्याय करते हुए देखकर भी तटस्थ रहना एक प्रकार से अन्याय का साथ देना ही है।
कथा महाभारत के 18 वें दिन की है। भीम के गदा प्रहार से दुर्योधन की
जंघा टूट चुकी थी।
☝️इतने में बलराम गरजते हुए पहुंचे और कहा भीम तुमने गदा युद्ध के नियम का उल्लंघन किया किया है। मैं तुम्हारा वध कर दूंगा कहकर अपना हल उठा लिया। श्रीकृष्ण आगे आ गये और पूछा कि बड़े भाई आपको यह अधिकार किसने दिया कि आप भीम का वध करें?
☝️तडककर बलराम ने क्यों नहीं कर
सकता? भीम के अन्याय का दंड देना उचित है।
☝️कृष्ण- भैया पहले यह बताओ कि इसके पहले कितने अन्याइयों को दंड दे चुके हैं?
☝️बलराम- इससे क्या अंतर पड़ता है?
☝️कृष्ण- अंतर पड़ता है भैया। किसी तटस्थ व्यक्ति को किसी युद्ध में दखल देने का अधिकार नहीं है।
☝️बलराम- मैं तटस्थ कब रहा? बताओगे?
☝️एक बार की बात है। इटली से एक व्यापारी का जहाज अपने देश में आया। जहाज का नाम था 'एनरिका लेक्सी।
जब ये जहाज जब केरल के कोल्लम तट से बीस मील की दूरी पर था तो एक हादसा हुआ।
कोल्लम से निकले मछुआरों का दल अपनी नाव से इस जहाज के सामने से गुजर रहा था। जहाज पर तैनात इटली
1/2
हथियारबंद लोगों ने मछुआरों को समुद्री डाकू समझकर फायरिंग शुरू कर दी।
दो मछुआरे वैलेंटीन जैलेस्टीन और अजेश बी इस हमले में मारे गए। जिन लोगों ने हत्या की, उनकी गिरफ्तारी में केंद्र सरकार(2012) को पसीना छूट गया था।
ये मामला सन 2012 का है और उस वक्त केंद्र में मनमोहन (खोल के
2/3
भीतर सोनिया) सरकार थी।
☝️मनमोहन सरकार का लचरपन देखिये कि कि दोनों आरोपी मैसिमिलियानो लैटोरे और सैल्वेटोरे जिरोने इस प्रकरण की सुनवाई के दौरान चार साल तक हिरासत में रहते हैं गिरफ्तार नहीं किये जाते।
☝️सरकार की ओर से दो कौड़ी की पैरवी होती है और दोनों आरोपियों को जमानत मिल
3/4
हिंदुओं के बड़े-बड़े नरसंहार सूफियों ने अंजाम दिए हैं...
प्रमाणिक तथ्यों के साथ विश्लेषण
-हम सूफी की बात इसलिए कर रहे हैं क्योंकि मुसलमान ये बताते हैं कि इस्लाम शांति का धर्म है और सूफी ही इस्लाम का सच्चा चेहरा है।
लेकिन सच्चाई ये है कि दरअसल सूफीवाद ही इस्लाम को फैलाने
Read👇
का सबसे बड़ा और मुख्य जरिया है और इसके लिए सूफियों ने काफिरों के रक्तपात से भी कभी परहेज नहीं किया है।
-सूफी... इस्लाम को फैलाने का मुख्य तरीका है...
सूफी भी चार तरह के हैं... 1- नक्शबंदी
2-चिश्ती
3-सुहरावर्दी
4-कादरी
अब इन चार तरीकों में भी सिलसिले होते हैं यानी प्रकार...
जैसे ओवैसी भी एक सिलसिला है,ये अलग-अलग पीर होते हैं...
-आपको ये जानकर हैरानी होगी भारत में हिंदुओं के जितने भी बड़े-बड़े नरसंहार हुए हैं वो सूफियों ने किये और करवाये हैं... आपको उदाहरण देकर समझाते हैं,
-जैसे 1921 में मोपला का नरसंहार हुआ जिसमें हजारों हिंदुओं को मार दिया गया...
जुम्मन टेलर की घरवाली रजिया,जुम्मन के काम पर जाते ही अपने पड़ोसी लतीफ मियां के आगोश में समा जाती।
इस बात को पूरा मोहल्ला जानता था। जुम्मन मियाँ भी जानता था,लेकिन जुम्मन का जोर न तो रजिया पर था और न ही लतीफ पर। इसलिए जुम्मन बड़े दुखी रहता।
एक दिन अचानक से जुम्मन खुश हो गया
1/2
और खुश रहने लगा। लोगों में कानाफूसी शुरू हो गई।🤔
☝️बताओ जिसकी घरवाली दूसरे के साथ रंगरेलियां मनाती हो वो भला इतना खुश कैसे रह सकता है❓
☝️आखिरकार एक दिन कुछ क्लेशजीवियों ने जुम्मन से पूछ ही लिया,"अरे भाई! तेरी घरवाली तो दिन भर लतीफ के साथ सोती है फिर भी तू इतना खुश कैसे❓
2/3
☝️जुम्मन ने कहा पहले मैं भी यही सोच सोच कर दुखी रहता था फिर मैंने अपने सोचने का नजरिया बदल लिया.!
☝️अब मैं सोचने लगा कि रजिया मेरी नहीं लतीफ की घरवाली है जो रात में मेरे साथ सोती है तब से मैं बहुत खुश हूं।
It's Not Joke
हजार सालों* तक मुसल मानों ने बेइंतहा जुल्म किये,
3/4