Thread-
"हमने दिलाई आजादी" #MallikarjunKharge कहते हैं,"आजादी हमने दिलाई...कांग्रेस ने शहादत दी, तुम्हारा तो कुत्ता भी नहीं मरा"
आजादी कांग्रेस ने दिलाई,इस नैरेटिव को सही करने का वक्त आ गया है।
आजादी कांग्रेस ने ही नहीं दिलाई..
कांग्रेस ने भी दिलवाई है इसका अंतर करना सीखना होगा।
कांग्रेस का जन्म 1885 में हुआ, कांग्रेस ने 1942 में "अंग्रेजों भारत छोड़ो" का नारा दिया। लेकिन कांग्रेस के जन्म से 30 साल पहले क्रांतिकारी सिद्धू मुर्मू, कान्हु मुर्मू के नेतृत्व में संथालो ने कहा- अंग्रेजों भारत छोड़ो ( गोरों हमारी माटी छोड़ो) ।
चंदरशेखर आजाद,पंडित रामप्रसाद बिस्मिल, शचींद्रनाथ सान्याल जैसे युवाओं ने भारत की आजादी के लिए अपना जीवन दे दिया। इन्होंने कांग्रेस का नेतृत्व स्वीकार नहीं किया,हिंदुस्तानी प्रजातांत्रिक संघ बनाया पर इन्हें इतिहास में कितनी जगह मिली? इतिहास में भगत सिंह को आतंकवादी पढ़ाया गया।
जब कांग्रेस का जन्म ही नहीं हुआ था उससे पहले 10 हजार संथालों ने भारत की आजादी के लिए अंग्रेजो से लड़ते हुए जान दे दी। सिद्धू मुर्मू और कान्हु मुर्मू जैसे क्रांतिकारियों के एक ही परिवार से अंग्रेजों ने 4 लोगों को मार दिया। इतिहास की किताबों में इस परिवार को 1 पन्ना भी न मिला।
बंकिम चंद्र चटोपाध्याय कांग्रेस के नेता नहीं थे उन्होंने कांग्रेस के जन्म से पहले देश को एक सूत्र में पिरोने वाला उद्घोष किया-वंदेमातरम।आनंद मठ लिखा, भारतेंदु हरिश्चंद्र ने भारत दुर्दशा लिखा और कांग्रेस के जन्म से पहले जन जन में क्रांति की ज्वाला भड़का दी।
भारत की आजादी के लिए लाखों करोड़ों लोग संघर्ष कर रहे थे, पर ऐसे तमाम लोगों का जिक्र कहीं नहीं मिलता। महान क्रांतिकारियों के बारे में कुछ जानना हो तो बड़ी मुश्किल से रिसर्च करके कुछ जानकारी मिलती है।
• • •
Missing some Tweet in this thread? You can try to
force a refresh
@prasarbharati, ने पारदर्शिता की बात की तो कुछ पत्रकार संघ @PTI_News, के बचाव में उतरे हैं। उनसे कुछ सवाल -
1)क्या ये वही संगठन नहीं जिन्होंने 370 हटने पर सभा करके #FakeNews फैलाई थी कि #Kashmir में अखबार ही नहीं छप रहे (इनके फेक एजेंडे को तब मैंने #DoTook में एक्सपोज़ किया था)
3)@PTI_News, का कहना है कि #चीनी राजदूत से सिर्फ 3 सवाल पूछने की अनुमति थी।ऐसा होने पर भी जो पत्रकार #Lackey नहीं होते वो सामने बैठ कर काउंटर सवाल दाग ही देते हैं (मैंने स्वयं प्रधानमंत्रियों के इनकार के बाद भी काउंटर सवाल पूछे हैं) जवाब न मिलने पर स्टोरी में उसका जिक्र हो।
@TimesNow पर @_YogendraYadav ने कहा कि किसे परवाह है दूरदर्शन की, @DDNewsHindi देखता ही कौन है ?
योगेन्द्र यादव जी जिन किसानों-गरीबों के नाम का अंगोछा ओढ़ कर आप राजनीति का ढकोसला करते हो न , देश का वो किसान, गरीब इंसान आज भी दूरदर्शन ही देखता है। @DDNewsLive
योगेन्द्र यादव जी दूरदर्शन कौन देखता है कौन नहीं देखता यह तो अभी आपको थोड़ी देर में @DDNewsHindi@DDNewsLive के दर्शक ही बता देंगे। लेकिन @_YogendraYadav जी आज आपने साबित कर दिया कि आप वास्तव में नमक हराम हैं।
@ArvindKejriwal जी ने कहा कि योगेन्द्र यादव पीठ में छुरा भोंकने वाले नमक हराम इंसान हैं , लेकिन मुझे इस पर भरोसा नहीं हुआ था। लेकिन @_YogendraYadav जी आज यकीन हो गया है क्योंकि आज आप जो कुछ भी हो सिर्फ और सिर्फ @DDNewsHindi@DDNewsLive की वजह से हो।