April 6th, 2023: @Twitter has been randomly shutting down API access for many apps and sadly we were affected today too. Hopefully we will be restored soon! We appreciate your patience until then.
1/8 90 वर्षीय शिव पहलवान बताते हैं “भइया दस जिला में महन्त स्वामीनाथ जइसन लड़वैया कोई नाहीं रहल"।
का जाँघ रहल, सीना और बाँह को कटाव👌👌
पूछ मत...
तब #बनारस में एक बहुत जबर्दस्त #दंगल हुआ था।
"महन्त स्वामीनाथ बनाम राममृर्ति पहलवान" का।
राममूर्ति पहलवान तब देश के प्रमुख पहलवान थे👇
2/8 उनसे लड़ने की हिम्मत जुटाना बहुत कठिन था। – राममूर्ति बनारस में आये और उन्होंने चुनौती दी। सारे बनारसी पहलवानों की सिट्टी-पिट्टी गुम हो गयी थी।
लेकिन बनारस की आन-बान-शान की खातिर "महन्त स्वामीनाथ" जी ने चुनौती को स्वीकारा।
पूरे बनारस में तहलका मच गया।
स्वामीनाथ जी के पिता👇
3/8 #तुलसीराम जी ने पुत्र की #नादानी पर सिर पकड़ लिया।
कुश्ती के चौबीस घंटे पूर्व वे संकट मोचन जी में #हनुमान जी के सामने फाँसी का फन्दा गले में डालकर खड़े हो गये ....
और हनुमान जी से बोले- “अगर हार भइल तो फाँसी लगाईलेब।
तुलसी दास जी के अखाड़े के अपने जीअत न हारे देब”।.
👇👇
4/8 स्वामीनाथ जी ने बड़ी जीवंतता से रिआज किया।
तुलसी मन्दिर स्थित ‘गुफा के हनुमान जी’ की एक पैर पर खड़े होकर 48 घंटे आराधना की।
मुकाबले के दिन पूरा बनारस उमड़ पड़ा था।
प्रश्न यह था कि “बनारस को इज्ज्त बची की नाहीं।”
राममूर्ति पहलवान शेर की तरह अखाड़े में घूम रहे थे @Rishbkn 👇
5/8 महन्त स्वामीनाथ जी जैसे ही अखाड़े में उतरे....
दर्शकों की साँसे टंग गईं।
उस्ताद ने मुकाबला शुरू होने की आज्ञा दी !
एक सेकेण्ड के लिए दोनों ने ताकत आजमाइश की।
अभी राममूर्ति अपने को स्थापित करते कि महन्त जी ने ‘धोबिया पाट’ मारा...
और ये क्या..😳
देश का सिरमौर.. @BablieVG 👇
6/8 चारों खाने #चित्त हो गया।
काशी के लोगों ने महन्त जी को फूलों से लाद दिया।
राममूर्ति दुबारा लड़ने की मिन्नत करते रहे, लेकिन जुलूस बनारस की सड़कों पर घूम रहा था।.
तुलसीराम जी फाँसी का फन्दा हटाकर हनुमान जी के चरणों में गिर पड़े, खुशी से घंटो रोते रहे। और रोते क्यों ना!
👇👇
7/8 #हनुमान जी ने पूरे बनारस की #लाज रख ली थी।
कहते हैं कि वह #कुश्ती स्वामीनाथ जी ने नहीं, हनुमान जी ने लड़ी थी।
95 वर्षीय, छोटी गैबी के मल्लू गुरू बताते हैं कि “वइसन दंगल बनारस में कब्बौ नाहीं भइल”।
स्वामीनाथ जी ने बनारस की नाक रख ली थी। शिव पहलवान बताते हैं कि @mandevji 👇
8/8 तब स्वामीनाथ जी की कुश्ती में तूती बोलती थी।
उन्होंने भीमभवानी को भी पटका था,
जो राममूर्ति का प्रधान शिष्य था।
तभी से "अखाड़ा स्वामीनाथ" बड़ा सिद्ध अखाड़ों में गिना जाता है।
1/9 #नई_शिक्षा_नीति को केन्द्रीय कैबिनेट की मंजूरी।
👬 भारत सरकार द्वारा प्रस्तावित केन्द्रीय सरकार की कैबिनेट की स्वीकृति के बाद,
36 साल बाद देश में नई शिक्षा नीति लागू हो गई!
कैबिनेट ने नई शिक्षा नीति (New Education Policy 2023) को हरी झंडी दे दी!
नई शिक्षा नीति की उल्लेखनीय👇
2/9 बातें सरल तरीके की इस प्रकार हैं:
👬 Five Years #Fundamental 1. Nursery @ 4 Yrs 2. Jr KG @ 5 Yrs 3. Sr KG @ 6 Yrs 4. Std 1st @ 7 Yrs 5. Std 2nd @ 8 Yrs
👬 Three Years #Preparatory 6. Std 3rd @ 9 Yrs 7. Std 4th @10 Yrs @BablieVG 👇👇
1/10
🖤 आप जो दवाएँ खाते है या डॉक्टर लिखता है वह किसलिये दे रहा है इसकी जानकारी रखिए..
क्योंकि आजकल अगर जरूरत एक दवा की है डॉक्टर चार साथ में देगा, क्योंकि कम्पनी विदेश का टूर जो देती है.
❤️ प्रत्येक अंग्रेजी दवा के अंत मे एक शब्द होता है जिससे जान सकते है वह दवा किस काम आएगी 👇
2/10
👉 CAIN....❤️❤️
Xylocaine
Benzocaine
Amylocaine
Lidocaine
ये एक लोकल #इनेस्थेटिक है, अर्थात ये दवाईया किसी अंग को सुन्न करने के लिए दी जाती है.!
👉 MYCIN....❤️❤️
Azithromycin
Erythromycin
Neomycin
Strptomycin
ये #एंटीबायोटिक है अर्थात इंफेक्शन के लिए दी जाती है....
👇👇
3/10
👉 OLOL...❤️❤️
Metaprolol
Atenolol
Esmolol
Bisoprolol
ये बीटा ब्लॉकर्स होते है, अर्थात इनका प्रयोग #हाइपरटेंशन, या हार्ट अटैक /HIGH BP में करते है.!
👉 MIDE & ZIDE...❤️❤️
Furosemide
Bumetanide
Benzthiazide
Chlorothiazide
ये डाइयुरेटिक्स है अर्थात यूरीन को बढ़ाती है, शरीर👇
भारतीय #संविधान अनुच्छेद 51A (Article 51A in Hindi)- मूल कर्तव्य
विवरण -भारत के प्रत्येक नागरिक का यह कर्तव्य होगा कि वह--
(क) संविधान का पालन करे और उसके आदर्शों, संस्थाओं, राष्ट्र ध्वज और राष्ट्रगान का आदर करे;
(ख) स्वतंत्रता के लिए हमारे राष्ट्रीय आंदोलन को प्रेरित करने वाले👇
उच्च आदर्शों को हृदय में संजोए रखे और उनका पालन करे;
(ग) भारत की प्रभुता, एकता और अखंडता की रक्षा करे और उसे अक्षुण्ण रखे;
(घ) देश की रक्षा करे और आह्वान किए जाने पर राष्ट्र की सेवा करे;
(ङ) भारत के सभी लोगों में समरसता और समान भ्रातृत्व की भावना का निर्माण करे जो धर्म, भाषा और👇
प्रदेश या वर्ग पर आधारित सभी भेदभाव से परे हो,
ऐसी प्रथाओं का त्याग करे जो स्त्रियों के सम्मान के विरुद्ध है;
(च) हमारी सामाजिक संस्कृति की गौरवशाली परंपरा का महत्व समझे और उसका परिरक्षण करे;
(छ)प्राकृतिक पर्यावरण की, जिसके अंतर्गत वन, झील, नदी और वन्यजीव हैं, रक्षा करे और उसका👇
1/12
पिछले कुछ वर्षों में #पाकिस्तान में एक नया ही दौर देखने को मिल रहा है🤔
वहां आजकल कुछ अज्ञात बंदूकधारी हमलावर आते हैं और भारत के लिए मोस्ट वांटेड आतंकियों की सूची में शामिल आतंकियों को मारकर फरार हो जाते हैं!
हालिया घटनाएं जो मुझे याद आ रही हैं. 1. 24जून 2019 को रावलपिंडी
👇
2/12
में पाक सेना हॉस्पिटल के पास 1999 के विमान अपहरण में छूटे आतंकी मौलाना मसूद अजहर के घर के ठीक पास एक गाड़ी में IED, रख विस्फोट हुआ और 10 लोग मारे गए 16 घायल हुए पाकिस्तान मिडिया रिपोर्ट के अनुसार मौलाना मसूद अजहर इसमें घायल भी हुआ!
विस्फोटक रखने वालों का आज तक कोई पता...
👇
3/12
नहीं है🤗 2. 22फरवरी 2023 आतंकवादी संगठन हिज्बुल मुजाहिदीन के स्वयंभू कमांडर बशीर अहमद पीर उर्फ इम्तियाज आलम की पाकिस्तान के रावलपिंडी में अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी।
खुफिया अधिकारियों ने श्रीनगर में बताया कि जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा जिले का रहने वाला पीर..
👇
"सम्राट अशोक" की जन्म-जयंती हमारे देश में क्यों नहीं मनाई जाती?
बहुत सोचने पर भी, "उत्तर" नहीं मिलता!
आप भी इन "प्रश्नों" पर विचार करें🙏
*सम्राट अशोक*
*पिताजी का नाम - बिन्दुसार गुप्त*
*माताजी का नाम - सुभद्राणी*
👉 जिस सम्राट के नाम के साथ संसारभर के इतिहासकार “महान” शब्द
👇👇
लगाते हैं
👉 जिस सम्राट का राज चिन्ह "अशोक चक्र" भारतीय अपने #ध्वज में लगाते है!
👉 जिस सम्राट का राज चिन्ह "चारमुखी शेर" को भारतीय "राष्ट्रीय प्रतीक" मानकर सरकार चलाते हैं!
और #सत्यमेव_जयते को अपनाया है l
👉 जिस देश में सेना का सबसे बड़ा युद्ध सम्मान सम्राट अशोक के नाम पर
👇👇
#अशोक_चक्र" दिया जाता है!
👉 जिस सम्राट से पहले या बाद में कभी कोई ऐसा राजा या सम्राट नहीं हुआ..
जिसने #अखंड_भारत (आज का नेपाल, बांग्लादेश, पूरा भारत, पाकिस्तान, और अफगानिस्तान) जितने बड़े भूभाग पर एक-छत्र राज किया हो!
सम्राट अशोक के ही, समय में २३ विश्वविद्यालयों की स्थापना
👇👇
1/18 #राष्ट्रपति होता है, देश का #प्रथम_नागरिक.
तो जानिए, आप कौन से नंबर पर आते हैं?
🔶 आपने सुना होगा कि राष्ट्रपति को देश का पहला नागरिक कहा जाता है.
बचपन से किताबों में हमें ये बात पढ़ाई जाती है. लेकिन कभी सोचा है कि अगर राष्ट्रपति देश का पहला नागरिक होता है, तो इस हिसाब..
👇2
2/18
से आपका कौन सा नंबर होता है?
आपको बता दें कि भारत में पद के हिसाब से नंबर दिया जाता है.
आइए आपको बताते हैं, कि भारत में...
👉पहला नागरिक- देश का राष्ट्रपति
👉 दूसरा नागरिक- देश का उप राष्ट्रपति
👉 तीसरा नागरिक- प्रधानमंत्री
👉 चौथा नागरिक- राज्यपाल (सभी राज्यों के)
👇3
3/18
👉 पांचवा नागरिक- देश के पूर्व राष्ट्रपति.
& 5 (A)- देश का उप प्रधानमंत्री.
👉 छठा नागरिक- भारत का मुख्य न्यायधीश, और लोकसभा का अध्यक्ष.
👉 सातवां नागरिक- केंद्रीय कैबिनेट मंत्री, सभी राज्यों के मुख्यमंत्री, नीति आयोग के उपाध्यक्ष, पूर्व प्रधानमंत्री, राज्यसभा और लोकसभा
👇4