☝️काँग्रेस ने अपने लंबे शासनकाल में एकमात्र काम व्यवस्थित रूप से,बहुत सोची-समझी प्लानिंग से, बहुत शांति एवं धैर्य से और विशुद्ध ईमानदारी से किया वो था हमारे मन में #डर पैदा करना!
☝️काँग्रेस की आदत थी हर बात का हौव्वा बनाने की।
1/2
☝️हर समस्या को सालों सड़ाकर देश के लिये नासुर बना देने की।
☝️काँग्रेस के इतने लंबे शासनकाल में 2 ही समस्याएं ऐसी है जिनको कुछ हद तक सुलझाने* का श्रेय आप काँग्रेस को दे सकते है और दुर्भाग्य से दोनों समस्याएं खड़ी भी काँग्रेस ने की थी।
☝️एक थी बांग्लादेश निर्मिति और
2/3
दूसरा पंजाब से खालिस्तान आंदोलन की समाप्ति***
☝️काँग्रेस ने हमें हर उस बात के लिए #डराया जो हमारे देशहित में थी।
👉370 हट नहीं सकती वरना यूएन हमसे नाराज होगा,
👉हम परमाणु परीक्षण नहीं कर सकते वरना अमेरिका नाराज हो जाएगा,
👉हम इजरायल से खुलेआम दोस्ती नहीं कर सकते वरना
3/4
इस्लामी देश हमसे नाराज हो जाएंगे,
👉हम ट्रिपल तलाक नहीं हटा सकते वरना मुसलमान नाराज हो जाएंगे,
👉चीनी सीमा तक सड़के, एयरपोर्ट नहीं बनवा सकते वरना चीन नाराज हो जाएगा, यहाँ तक की चीन के डर से 🔔 प्रधानमंत्री रिमोटकंट्रोल कई सालों तक अरुणाचल प्रदेश नहीं गया था,
4/5
👉हम असम से बांग्लादेशियो को नहीं भगा सकते,
👉हम गरीब देश है हम चन्द्रयान का सपना नहीं देख सकते और ऐसी असंख्य अनगिनत महत्वपूर्ण बातें!
☝️भाजपा सरकारों ने हमेशा काँग्रेसियों के इस डर के मायाजाल को तोड़ने की कोशिश की है।
☝️अटलजी ने अमरीका और अन्तर्राष्ट्रीय समुदाय को धत्ता
5/6
बताते हुए परमाणु परीक्षण किया।
☝️अटलजी ही थे जिन्होंने अपने परमाणु वैज्ञानिक को देश का राष्ट्रपति बनाया।
☝️मोदीजी ने डोकलाम में चीन को आँखे दिखाकर काँग्रेस का खड़ा किया चीनी हव्वा हवा कर दिया,
☝️इजरायल की यात्रा करके इस्लामी देशों के मिथक को तोड़ा, ☝️असम में NRC लागू की,
6/7
☝️धारा 370 को ध्वस्त किया को और आगे पता नहीं और कितने❓ डर के झूठे #मायाजाल तोड़ेंगे
☝️काँग्रेस ने एक मानसिक हौव्वा बना रखा था कि गाँधी-नेहरू खानदान अति पवित्र नित्य पूजनीय* है😬
☝️उन🦉के खिलाफ कोई कुछ भी बोल नहीं सकता😬
☝️सोशलमीडिया की ताकत से धीरे-2 यह डर खत्म हो रहा है।
7/8
☝️काँग्रेस की सबसे बड़ी ताकत थी जनता का यह मानसिक डर।
☝️जब जब जनता काँग्रेस के बुने डर के जाल से बाहर निकलती दिखती है,
☝️काँग्रेस को अपना अस्तित्व समाप्त होने का डर लगने लगता है।
8/9
☝️काँग्रेस को सोशलमीडिया से और राष्ट्रवादियों से डर लगने लगा है क्योंकि इन्हें कन्ट्रोल करना अब उसके बस में नहीं रह गया।
साभार:-
9/9
• • •
Missing some Tweet in this thread? You can try to
force a refresh
☝️सरकार को अपनी #रणनीति का खुलासा "मीडिया या जनता" के बीच नहीं करना चाहिए बस जनता को कार्य का परिणाम ही दिखाते रहना चाहिए...
☝️हमारे लिए वेहद सुखद संयोग यह है कि पिछले आठ-9 सालों से वर्तमान सरकार इसी रणनीति पर चल रही है और लगातार कार्य भी ऐसे ही कर रही है।*
1/2
☝️कुछ साथी*👥 हमेशा से इस प्रतीक्षा में रहते हैं कि "सरकार की नीतियों" की निर्णयों को खबर उन्हें पहले से हो जाए पर यहां सब कुछ परफेक्ट प्लान लागू होने के बाद पता चलता है...
☝️इससे इनके अंदर एक निराशा भरी खीझ उत्पन्न होती है और वे सरकार की सख्त आलोचना से शुरू कर गैर जरूरी
2/3
निंदा तक पहुंच जाते हैं😡😡😡
☝️मूल रुप से वे देशविरोधी* नहीं राष्ट्रवादी* ही हैं***
☝️इसलिए थोड़ी उत्सुकता और अपने आप को कुछ विशेष दिखने की एवं दिखाने की अपेक्षा के कारण घड़ी-घड़ी गोवर्धन उठा लेते हैं।
3/4
"नेहरू को सिर्फ पहिया मिला था नेहरू ने मेहनत से उसे स्कूटर बनाया"😡
कांग्रेसी और वामपंथी इतिहासकारों ने एक साजिश के तहत ये झूठ फैलाया है कि जवाहरलाल नेहरु आधुनिक भारत का निर्माता है😡
जबकि सच्चाई ये है कि अंग्रेजों ने नेहरू को एक
Read👇
तेज रफ्तार में चलती गाड़ी का स्टेयरिंग थमाया था...
👉भारत में पहला छोटा हाइड्रोइलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट अंग्रेजो ने दार्जिलिंग में 1897 में बनाया था,जो 130 किलोवाट का था, जिसका नाम सिद्रपोंग था और तीस्ता नदी पर बनाया गया था।
भारत में पहला बड़ा हाइड्रोइलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट मैसूर के
राजा ने कोलार की खान से सोना निकालने के लिए कावेरी नदी पर शिवसमुद्रम फाल पर 1887 में बनाया जो 1902 में पूरा हुआ, ये 7.92 मेगावाट का था और 1938 तक इसकी क्षमता बढ़कर 47 मेगावाट हो गई थी...
इसका ठेका अमेरिका की जनरल इलेक्ट्रिक को दिया गया था। शिप से टरबाइन और अन्य साजो-समान आये...
अधिकांश लोग यही मानते आये हैं कि 1947 में बटवारे के बाद गांधी ने नेहरू से पाकिस्तान को अपना भरण पोषण (Alimony) के लिए 50 करोड़ रुपये दिलवाए थे...
लेकिन यह बात अर्ध सत्य है . प्रसिद्ध किताब "फ्रीडम एट मिड नाइट"
1/2
(Freedom at midnight) लेखक “लेरी कोलिन्स डोमिनिक ला पियरे (Larry Collins and Dominique LaPierre ) के अनुसार देश की चल अचल संपत्ति का बटवारा 20 – 80 के अनुपात से किया गया था...
☝️जिसमे रेलवे के इंजन, डिब्बे, सरकारी गाड़ियां, टेबल कुर्सियां, स्टेशनरी, फर्नीचर यहाँ तक झाड़ू भी
2/3
शामिल थे, साथ में 50 करोड़ नकद राशि भी थी...
☝️लेकिन जब इतना लेने के बाद भी पाक सेना ने कश्मीर पर हमला कर दिया😡
☝️तो पाकिस्तान को खुश करने के लिए नेहरू ने पाकिस्तान को 25 करोड़ रुपये और दे दिए😱😱😱
☝️जिसके कारण बटवारे का अनुपात बदल गया था...
अर्थात 17.5% पाकिस्तान को और
3/4
☝️यह चित्र/ScreenShot असल में पूरी कहानी है जिसे आम लोग समझ नहीं रहे हैं। आइए, इसका विश्लेषण करते हैं।
👉खबर यह है कि एक ओबीसी कास्ट का अपमान करने के मुकदमे में राहुल गांधी दोषी पाए गाए।👈
Read👇👇👇
☝️इससे बड़ी खबर यह बनाई गई कि इसके कारण उनकी लोकसभा की सदस्यता रद्द हो गई है। पूरे चित्र में अगर कोई बात ध्यान आकर्षण कर रही है तो यही है।
🚨असल खबर टॉप लेफ्ट कोने में दब गई है।🚨
☝️लेकिन यह चित्र वायरल हो गया है तो उसके नीचे चलाए गए
👉बवासीर की दवाई के विज्ञापन के कारण👈
उस पर ही तंज, फब्तियाँ कसी जा रही हैं।
☝️"माइंड गेम" इसी को कहते हैं। आप को याद यही रहेगा, असली खबर ध्यान ही नहीं आएगी और बाद में अगर कोई पूछे तो सब से पहले बवासीर याद आएगा फिर आप याददाश्त पर जोर डालेंगे और बोल देंगे कि मोदीजी के अपमान के लिए राहुल गांधी की सदस्यता गई...