"FORGET MUMBAI": EMIRATES IS EVOLVING INTO A FINANCIAL CAPITAL
The Economist, लंदन मे अपने इस हफ्ता के लेख मे लिखा है कि "फोरगेट मुंबई"। भारतीय बिजनेसमैन यूऐई मे आ रहे हैं और अपने पैसा को सिंगापुर तथा लंदन से हेराफेरी कर के दुबई भेज रहे हैं और वहॉ अपना व्यवसाय शुरू कर रहे हैं।
*एकोनॉमिस्ट लिखता है कि रोज़ 66,000 भारतीय केवल Emirates Airline से दुबई जा रहे हैं जिस को बढ कर एक लाख लोगों के रोज़ जाने की संभावना है। Emirates एयरलाइन का दुबई एयरपोर्ट पर एक अलग एयरपोर्ट है, जहॉ केवल एमिरेट्स एयरलाइन की जहाज़ उतरती और उड़ती है।
एयरपोर्ट पर transit passengers को फ्री Mobile Chips दिया जाता है ताकि वह अपने परिवार और दुनिया मे बिजनेस की बात कर सकें।
*यूएई या दुबई को 1992 बाबरी मस्जिद के बाल ठाकरे की शिव सेना द्वारा शहीद किये जाने के पहले कोई बम्बय्या बिजनेसमैन जानता नही था।
मगर 1993 मे शिव सेना और शरद पवार के कांग्रेस के बम्बई दंगा के बाद बम्बई उजड़ने लगा।
*दाऊद जिस ने बम्बई फ़िल्मी दुनिया को हॉलीवुड बना दिया था, वह दुबई चला गया।आज दुबई दुनिया के Best brain और Architect से एशिया का "आर्थीक केन्द्र" हो गया और मुंबई की फ़िल्मी दुनिया जो भारत मे
लाखो लोगो को रोज़ी रोटी देती थी वह आज उजड़ कर दुबई जा रही है।
*धिरू भाई के बेटा मुकेश अम्बानी ने दुबई मे $163 million (1460 करोड) मे बंगला खरीदा है जहॉ उन के बेटा आकाश अम्बानी पाकिस्तानी फ़िल्मी दुनिया और गज़ल गायक को बोला कर अपना जन्मदिन मना रहे हैं मगर भारत का विदेश
मंत्राल्य पाकिस्तान मे जन्मे लोगो को e-Visa नही देता है।नीचे मुकेश अम्बानी के बेटा के दुबई मे जन्मदिन की तस्वीर देखये।
*आज यूक्रेन लडाई के बाद रूसी बिजनेसमैन यूरोप मे संपत्ति बेच कर दुबई और अबूधाबी मे बंगला खरीद कर अपना व्यवसाय शुरू कर रहे हैं।
चीन दुबई मे नौसेना अड्डा बना रहा है और गल्फ़ के देश जहाज़ निर्माण (Ship building) करें गें।
#नोट: आज जो एकोनॉमिस्ट "Forget Mumbai" लेख लिख रहा है वह हम वर्षो से कहते आ रहे हैं और फ़ेसबुक पर लिखते रहे हैं कि चालीस साल से
राम के नाम पर दंगा करा करा कर GDP जला कर चीन को आर्थीक और सैन्य शक्ति बना दिया और अब दुनिया दुबई को "आर्थिक केन्द्र" लिख रहा है।
Dr Mohamad seemab Zaman
बस दुआ किजये जिन लोगो ने कर्नाटक मे वोट दे कर संघ की सरकार बनाई है वह फिर एक बार संघ को वोट दे कर कर्नाटक मे संघ की सरकार बनवा दें ताकि मुंबई के तरह दुनिया "Forget Bengaluru" लिखना शुरू कर दे।
दुबई ने दुनिया मो सब से ज्यादा Artificial Intelligence मे पैसा निवेश किया है जिस का
रिज्लट पॉच साल मे हम लोग देखे गें और बेंगलुरू भूल जायें गें।
आज अमेरिका का तीसरा बडा बैंक First Republic Bank डूब गया जिस का असर बैंगलुरू के आई टी सेक्टर पर गंभीर संकट पैदा करे गा।
• • •
Missing some Tweet in this thread? You can try to
force a refresh
1993 बम्बई दंगा के बाद, कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरू दुनिया में सिलिकॉन वैली के नाम से विख्यात हो गई। पूरे भारत के लोग नौकरी के लिए बेंगलुरू जाने लगे और मुंबई उजड़ता गया।
पिछले कुछ साल से बेंगलुरू मे बीजेपी सरकार और कार्यकर्ता के कारण "ग्लोबल बेंगलुरू" का आईटी सेक्टर में पहचान ख़त्म होने लगा और आज CNN वाले न्यूज़ पोर्टल पर "A new global capital for the tech sector is Dubai" का विज्ञापन देने लगे।कहा जा रहा है कि
दुबई ने Artificial intelligence (AI) में निवेश किया है और अमेरिका मे Chips बनाने की आधुनिक फैक्ट्री खोला है।
#ग्लोबल बेंगलुरू के ख़त्म होने का संकेत कल बीजेपी अध्यक्ष द्वारा जारी मेनिफेसटो (Manifesto) सबूत है जिस मे राज्य मे बीजेपी की तीसरी बार सरकार बनने पर 5 किलो चावल,
"बलात्कारी इकोनोमी" से भारत बनेगा विश्वगुरू
उत्तर प्रदेश के विधायक, सांसद, मुख्यमंत्री, प्रधानमंत्री बलात्कारी, मडर्र, किडनैपर, टोटी चोर, भैंस चोर, मुर्ग़ी चोर से भारत बने गा विश्वगुरू:
#एक नेता ने संसद मे कहा "मै शादी शुदह नही हूँ मगर कुँवारा भी नही हूँ", वह बलात्कारी भारत के दो बार प्रधानमंत्री बन गये। #एक पहलवान शादी शुदह समाजवादी नेता मुख्यमंत्री बना तो खुले आम शादी शुदह औरत के घर पर रात मे रहता था, बाद मे भारत का रक्षा मंत्री बना।
#नेता दूसरे की बीवी से अपना संतान पैदा किया, मुख्यमंत्री बना, 80 साल की उम्र मे राज्यपाल बना तो लड़कियों के साथ नंगा सोता वीडियो समाज ने देखा।
#एक नेता ने क़बर से निकाल कर रेप करने को कहा तो वह मुख्यमंत्री बन गया।
FALL OF KHARTOUM & JOSEPH BIDEN'S MUSLIM TWEET
यह वही जोसेफ़ बाईडेन हैं, जब यह अमेरिका के आठ साल (2008-16) उप राष्ट्रपति रहे तो "अरब स्प्रिंग" करा कर सारे मुस्लिम देशो को बर्बाद किया जिस के वजह कर आज तक लिबिया,सीरिया,इराक़,सूडान तबाह है।यह वही बाईडेन हैं जिन्होने 2003 मे Senate
Committee के चैयरमैन की हैसियत से राष्ट्रपति बुश को इराक़ मे लडाई की अनुमति दिया था और अब मुस्लिम और Muslim culture का ट्वीट कर रहे हैं।
*बाईडेन अभी राष्ट्रपति हैं और दो महीना मे अमेरिका का तीन बैंक Silicon Valley Bank, Signature Bank, First Republic Bank डूब गय मगर किसी अरब ने
पूजी देकर इन बैंको को नही बचाया। 2008 के मंदी मे सऊदी अरब के प्रिंस वलीद ने पूँजी लगा कर अमेरिका के Citi Bank को डूबने से बचा लिया था। यूरोप की पहचान Credit Suisse बैंक सऊदी अरब के एक बैंकर के टीवी पर Credit Suisse को पैसा नही देने की बात कहने पर 160 साल पूराना
पाँच कैटेगरी के लोगो से सीधी-सीधी बात
—-> फेमिनिस्ट बहनों ब्रिजभूषण में क्या खूबियाँ देख ली जो अभी तक महिला पहलवानों के साथ हुए व्यवहार पर अधिकतर ने फेमिनिज्म ठंडे बस्ते में रखा हुआ है? हाँ अगर किसानो की बच्चियाँ आपका विमर्श नही है तो आपसे मुझे कोई शिकायत नहीं है।
बहनों आप बहुत ज़्यादा पढ़ी लिखी स्यानी हो इसलिये मुझे गालियाँ भी दोगी, बातो की जलेबी बनाकर ख़ुद को डिफेंड भी कर लोगी, दिल्ली के इलीट सर्किल वाली सेमिनार-वेबिनार-TV डिबेट में खूब स्त्रीविमर्श के भाषण भी दे लोगी मगर दिल्ली के ठीक बीच में जंतर-मंतर तक नहीं पहुँच सकती,
पोस्ट नहीं कर सकती तो फिर बस इतना स्वीकार कर लेना की आपका #metoo इलीट सोसाइटी का दिखावा है, वरना असल लड़ायी तो ये आपकी थी ना!!
इंसान का पता उसकी बातों से नहीं आचरण से लगता है, वरना अच्छी बातें तो रेडियो वाला भी सैकडो बार कर चुका पर आचरण का दोगलापन देखा उसका!!
सामान्यतः मैं बड़ी पोस्ट लिखता हूँ जिससे लेख में सब बाते शामिल हो सके....आज मैं बहुत छोटी पोस्ट लिख रहा हूं.. पढ़िए और गंभीरता से विचार करके कमेंट लिखिए...
आज हमारी अर्थ व्यवस्था विश्व में पांचवे स्थान पर है... और भारत तरक्की कर रहा है इस पर सभी देश वासियो को को गर्व है...आज 80
प्रतिशत लेन देन डिजिटल हो गए हैं कोई पेटिएम, कोई फोन पे आदि लेन देन के साधन प्रयोग कर रहे हैं... मतलब सरकार और जो लोग विश्व की अर्थ व्यवस्था की गणना करते हैं उनकी की नज़र मे ये सब आ रहा है... और इन्ही लेन देन की बजह से ही भारत की अर्थ व्यवस्था पांचवे स्थान पर आई है
अब ये दूसरी बात है कि इसका ढोल पीटा जा रहा है.... एक बात और कहीं जाती है कि जीएसटी का संग्रह बहुत बढ़ गया है तब मैं ये बता दु कि महंगाई की बजह से ही जीएसटी का संग्रह बढ़ा है.. जीएसटी का संग्रह बढ़ना तब तारीफ के काबिल माना जाता जब महंगाई बिना बढ़े संग्रह बढ़ता.....
अक्सर व्हाट्सअप जूनिवर्सिटी के एंटायर हिस्ट्री कोर्स में पढ़ाया जाता है कि संस्कृत और हिंदी भारतीय उपमहाद्वीप की प्राचीनतम भाषा है और जो हिंदी गोबर पट्टी क्षेत्र मे बोली जाती है उसी से विश्व को गियान प्राप्त हुआ है ।
किसी विवाद मे पड़ने की जरूरत नहीं है क्योकि इनके हाथी को भी पँख लगे होते है और वो पहले उड़ता भी था।
मेरे विचार से प्राचीनतम ज्ञात भाषा सिंधु घाटी सभ्यता की है जिसे अभी तक पढ़ा नहीं जा सका उसके बाद द्रवाडियन भाषा को मान सकते है ।
लेकिन पंजाबी उपमहाद्वीप की प्राचीनतम भाषा बोलियों मे से एक है इस संबंध मे कोई संदेह नही होना चाहिए । पंजाबी की विभिन्न बोलियों मे भी हिन्दको और सरायिकी को प्राचीनतम माना जा सकता है ।