#AzadiKaAmritMahotsav के अंतर्गत, डाक विभाग व स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग एक विस्तृत अभियान की मेज़बानी कर रहे हैं, जिसमें देश भर के 75 लाख युवा छात्र भाग लेंगे। #AmritMahotsav#PostCardsToPM
स्कूल जाने वाले ये युवा बच्चे पोस्टकार्ड लेखन के लिए अपनी प्रतिभा को बढ़ावा देते हुए 2047 में भारत के लिए अपने दृष्टिकोण और स्वतंत्रता संग्राम के अकीर्तित नायकों पर प्रकाश डालेंगे, जिसे भारत के माननीय प्रधान मंत्री को संबोधित किया जाएगा। #AmritMahotsav#PostCardsToPM
Dec 16, 2021 • 4 tweets • 3 min read
आज राष्ट्रीय युद्ध स्मारक, नई दिल्ली में माननीय रक्षा मंत्री श्री @rajnathsingh जी के करकमलों द्वारा #SwarnimVijayVarsh (1971-2021) पर स्मारक डाक टिकट माननीय संचार राज्य मंत्री श्री @devusinh चौहान जी की गरिमामय उपस्थिति में जारी किया गया। #SwarnimVijayDiwas#VijayDiwas
इस शुभ अवसर पर माननीय रक्षा राज्य मंत्री श्री अजय भट्ट जी, सचिव डाक विभाग श्री विनीत पांडे, सचिव रक्षा विभाग डॉ अजय कुमार, सीओएएस, सीएएस, सीएनएस व अन्य गणमान्य जन उपस्थित थे। @AjaybhattBJP4UK
Dec 14, 2021 • 4 tweets • 2 min read
#AzadiKaAmritMahotsav के अंतर्गत गोवा मुक्ति सप्ताह के उत्सव के अवसर पर, गोवा पोस्टल डिवीजन ने मुख्य अतिथि श्री दामोदर मौजो, कोकणी लेखक व ज्ञानपीठ पुरस्कार विजेता द्वारा कर्नल एसएफएच रिजवी, पोस्टमास्टर जनरल, गोवा क्षेत्र, पणजी की उपस्थिति में डाक टिकट प्रदर्शनी का उद्घाटन किया।
डॉ सुधीर जाखरे, डाकघर के वरिष्ठ अधीक्षक, गोवा डिवीजन, गोवा फिलाटेलिक और सिक्का समाज के सदस्य और संस्कृति भवन, पट्टो पणजी गोवा के प्रख्यात डाक टिकट संग्रहकर्ता भी इस अवसर पर उपस्थित थे।