DW Hindi Profile picture
हम लाते हैं आपके लिए महत्वपूर्ण खबरें. आप दें अपनी राय और करें दुनिया भर के मुद्दों पर हमारे साथ चर्चा. https://t.co/a8zBdjf7W1
Jun 1, 2023 4 tweets 1 min read
जर्मनी की विदेश मंत्री अनालेना बेयरबॉक ने कहा है कि नाटो के दरवाजे नए सदस्यों के लिए खुले हैं, लेकिन ऐसा देश जो अभी युद्ध लड़ रहा हो, लड़ाई के बीच संगठन में शामिल नहीं हो सकता. ओस्लो में नाटो विदेश मंत्रियों की बैठक में गईं बेयरबॉक ने पत्रकारों से कहा, "नाटो की ओपन डोर पॉलिसी बरकरार है, लेकिन यह भी स्पष्ट है कि हम ऐसे नए सदस्यों को शामिल करने की बात नहीं कर सकते जो अभी युद्ध लड़ रहे हैं."
Jun 1, 2023 5 tweets 3 min read
लातविया की संसद ने विदेश मंत्री एदगर्स रिंकेरिच को देश का नया राष्ट्रपति चुना है. 49 साल के रिंकेरिच 2011 से देश के विदेश मंत्री थे. रूसी आक्रामकता के खिलाफ वह लंबे समय से यूक्रेन के समर्थक माने जाते हैं. #Latvia #LGBTQ Image रिंकेरिच के पूर्ववर्ती राष्ट्रपति एगिल्स लेवित्स ने दूसरे कार्यकाल के लिए ना खड़े होने का फैसला किया. इसलिए रिकेंरिच को नया राष्ट्रपति चुना गया. संसदीय मतदान के बाद उन्होंने कहा, "देश की संपन्नता और सुरक्षा के लिए मैं सबकुछ करूंगा." #EuropeanUnion
Jun 1, 2023 4 tweets 1 min read
भारत और चीन ने एक दूसरे के पत्रकारों को अब लगभग पूरी तरह अपने-अपने यहां से निकाल दिया है. भारत में बचे आखिरी चीनी पत्रकार का वीजा भी खत्म हो गया है. चीन ने इसके लिए भारत को जिम्मेदार बताया है. चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता माओ निंग ने कहा कि भारत ने उनके पत्रकारों के साथ बरसों से अन्यायपूर्ण व्यवहार किया है. उन्होंने कहा, "2017 में भारत ने बिना किसी वजह से चीन पत्रकारों की वीजा अवधि घटाकर तीन महीने और यहां तक कि एक महीने तक कर दी.”