सिर्फ खाने, स्वाद और आवारगी के लिये यहाँ मिलें..
#अऊर_का_है_जीवन_में ~~~~
देश भर की गलियों का स्वाद अब आपके सामने अलग अलग रूप में यहां मिलेगा---फॉलो तो बनता है
एक और.....न न न एक और।
अरे ये लड्डू है भाई लड्डू,जितना खाओ उतना कम।
लेकिन आज हम अपने देश में उन प्रकार के लड्डुओं की बात करेंगे जो सबसे अलग हैं रूप रंग और स्वाद में...
1/52/5
सबसे पहले "रामदाने के लड्डू" खाते हैं।
इसे राजगीरा, चौलाई याँ रामदाने का लड्डू भी कहा जाता है, भारत के लगभग हर प्रान्त में बड़े चाव से खाया जाता है।
इसे सबसे शुद्ध और सात्विक माना जाता है क्योंकि रामदाना सीधे पेड़ से मिलता है।
व्रत में सबसे बेस्ट आहार माना जाता है