फ़िल्म बॉर्डर में जब सुनील शेट्टी बोलते हैं ,ये मिट्टी बंजर है तो क्या हुआ इस माँ ने शेर पैदा किए हैं,
जब एक विदेशी लेखक इस धरती पे कदम रखने से पहले इस धरती का वंदन करके बोलता है कि ..
#Thread
मैं सुदूर थार मरुस्थल इलाके से आता हूँ ।
हमारे पास बंजर मिट्टी है ,पानी की कमी है ।
एक राजा जब उसको अपने दुश्मनों को हराना होता है तो वो आने मंत्री को बोलता है जाकर संपर्क कीजिए राजस्थान के योद्धाओं का ये जंग हमे वही जीत कर दे सकते है ।
वो सेनापति भी ऐसा शीश कट गया लेकिन फिर भी दुश्मन से लड़ता रहा ।
हमारे यहां कवि है "कुमार शिव" उन्होने क्या खूब कहां है-
"वो जब रणभूमि में उतरते थे ,
वो ऐसे योद्धा थे जिनके धड़ लड़ते थे"।
गर्व ही मुझे उस माँ पे जिसने अपने पेट जने बच्चे को दुश्मन को सौप दिया कि इसको मार दो क्योंकि उसको युवराज की जान बचानी थी ।
ना जाने कितनी सुहागनों ने अपने सिंदूर पोछ दिए इस धरा की रक्षा के लिए ।
जहां माँ तिलक लगा कर बच्चे को बोलती हैं जाओ नोच लेना उस गन्दी नजर को जो तुम्हारी माँ पे गलत नजर डाले ।
जहां एक पिता बेटे का सरहद से सकुशल लौटने के इंतज़ार में बूढ़ा हो जाता है
पंडित नरेंद्र मिश्र क्या खूब लिखे है-
"दुहराता हूँ सुनो रक्त से लिखी हुई क़ुर्बानी,
जिसके कारण मिट्टी भी चन्दन है राजस्थानी" ❤️
खमाघणी ।🙏
एक बार जरूर पधारो सा ।🙏