THREAD
#Corona जैसे संकटकाल में भी जब TV झूठ-नफ़रत फैला रहा है तो मज़दूरों ने अपने हक़ के लिए कैमरा थाम लिया है और बन गए रिपोर्टर।इस THREAD के सारे वीडियो मुझे ग़ाज़ियाबाद के लोनी में फँसे मज़दूर रितेश ने भेजे हैं।रितेश Tiles लगाने का काम करते हैं।
रितेश ग़ाज़ियाबाद के लोनी के इंद्रपुरी पुलिस चौकी के पास लेबर चौक की गली में बिहार के सहरसा के 40 मज़दूरों के साथ रहते हैं।मज़दूर रितेश की इस रिपोर्ट में सुनिए भावुक मज़दूर आशीष कुमार और अन्य की दास्तान। @112UttarPradesh @Uppolice
इसके बाद मज़दूर रितेश ने और भी कई मज़दूरों से बात की। सबने बताया कि उनके पास ना पैसे हैं।ना कुछ खाने को है।ना वो बाहर जा सकते हैं। Ritesh : +91 75495 67662 @Uppolice @CMOfficeUP @112UttarPradesh @UPGovt @ghaziabadpolice
इसके बाद हालात से मजबूर हो कर मज़दूर से रिपोर्टर बने रितेश ने सभी मज़दूरों की वो किचन दिखाई जहां अब बस ख़ाली बर्तन हैं।
@myogiadityanath @Uppolice @112UttarPradesh @CMOfficeUP @UPGovt @ghaziabadpolice
Warning abusive language: और फिर मज़दूर रितेश ने बात की एक ऐसे मज़दूर से जो बहुत ग़ुस्से में है ( अपशब्दों के लिए माफ़ कीजिएगा उसे , इस वक्त उसकी भावना समझना ज़्यादा ज़रूरी है।ये मज़दूर मोदी,योगी,केजरीवाल सबसे नाराज़ है।