त्रिवेंद्रम में कोस्ट गार्ड आज और कल रात अपने शिप को रोशनी से जगमगाएंगे। कल सुबह 10 बजे एयरफोर्स के दो हेलिकॉप्टर दो हॉस्पिटल के ऊपर फूल बरसाएंगे। #CoronaWarriors #ArmedForces
गांधीनगर में आर्मी बैंड कोरोना वॉरियर्स को धन्यवाद देंगे। अहमदाबाद और गांधीनगर के दो हॉस्पिटल के ऊपर सुबह 9 बजे से 10 बजे के बीच फूल बरसाएंगे। पोरबंदर में नेवी आज और कल शाम 7.30 बजे से 12 बजे तक अपने शिप को रोशनी से जगमगाएंगे।
कोलकाता में आज और कल शाम आर्मी बैंड विक्टोरिया मेमोरियल में परफॉर्मेंस देंगे।
विशाखापट्टनम में कोविड- 19 के मरीजों का इलाज कर रहे हॉस्पिटल में कल नेवी के हेलिकॉप्टर फूल बरसाएंगे। नेवी के दो जहाज भी कल शाम 7.30 बजे से आधी रात तक जगमगाएंगे।
लखनऊ में आज आर्मी बेस हॉस्पिटल में आर्मी बैंड परफॉर्मेंस देगा। कल एयरफोर्स के हेलिकॉप्टर कमांड हॉस्पिटल और केजीएमयू हॉस्पिटल पर फूल बरसाएंगे।
मुंबई में गेट वे ऑफ इंडिया के पास नेवी के 5 शिप जगमगाएंगे। वह शाम 7.30 बजे शिप सायरन भी बजाएंगे।
नेवी के हेलिकॉप्टर कल सुबह 10 से 10.30 बजे के बीच मुंबई में कस्तूरबा गांधी हॉस्पिटल और आई एनएचएस अश्विनी पर, गोवा में जीएमसी और ईएसआई हॉस्पिटल पर फूल बरसाएंगे
दिल्ली में कल लोग इंडियन एयरफोर्स के फाइटर जेट और ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट का फ्लाईपास्ट देख पाएंगे। यह सुबह 10 से 11 बजे के बीच होगा। यह 500 मीटर की ऊंचाई तक में उड़ान भरेंगे जिससे लोग अपने घरों से यह देख पाएंगे।
• • •
Missing some Tweet in this thread? You can try to
force a refresh
राज्यसभा सभापति वेंकैया नायडू ने टीएमसी के डेरेक ओ ब्रायन, आप के संजय सिंह सहित 8 सांसदों को संसद के इस सेशन के लिए सस्पेंड किया और सदन से बाहर जाने को कहा। कल सदन में हुआ था हंगामा #Rajyasabha
डिप्टी चेयरमैन के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव को खारिज करने पर विपक्ष का विरोध। राज्यसभा की कार्यवाही 10 बजे तक स्थगित।
जिन सांसदों को सस्पेंड किया वह सदन से बाहर नहीं गए और उपसभापति बार बार उन्हें सदन से बाहर जाने के लिए कहते रहे। सांसद वेल में आए और नारेबाजी करने लगे। सदन की कार्यवाही फिर आधे घंटे के लिए स्थगित #rajyasabha
भारत-चीन सेना के बीच छठी कोर कमांडर मीटिंग कल होगी। दोनों देशों के विदेश मंत्रियों की मीटिंग में तय किया गया था कि बातचीत के जरिए #LAC पर तनाव खत्म करने की कोशिश होगी।
मीटिंग #LAC पर चीन की तरफ मॉल्डो में होगी। सुबह 11.30 शुरू होगी मीटिंग #Ladakh
विदेश मंत्रालय के एक सीनियर ऑफिसर भी इस मीटिंग में शामिल होंगे। पहली बार कोर कमांडर मीटिंग में विदेश मंत्रालय के अॉफिसर शामिल होंगे। #LAC#Ladakh
#RSS के संगठन भारतीय किसान संघ की मांग - किसानों के लिए मंडी के अलावा ओपन मार्केट में भी न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) लागू हो। किसान कहीं भी अपने उत्पाद की बिक्री करे तो उसे कम से कम न्यूनतम समर्थन मूल्य मिलना चाहिए।
भारतीय किसान संघ के ऑर्गनाइजिंग सेक्रेटरी दिनेश कुलकर्णी ने कहा कि हम भी चाहते हैं कि किसानों को कम्पेटटिव मार्केट मिले, इस लिहाज से बिल ठीक है लेकिन इसमें कुछ सुधार होने की जरूरत है। अभी किसानों को MSP का भरोसा नहीं मिल रहा है, जो मिलना चाहिए। #RSS
MSP पर जो खरीद होती है उसकी पहुंच देश भर के सिर्फ 6 पर्सेंट किसानों तक ही होती है। 6 पर्सेंट किसान ही मंडी तक पहुंच पाते हैं, बाकी किसान MSP से वंचित रहते हैं : भारतीय किसान संघ #RSS
ईस्टर्न लद्दाख में #LAC पर भारत-चीन तनाव के बीच अब तक तीन बार हुई फायरिंग, भारत और चीनी सैनिकों ने की हवा में फायरिंग
- दो बार पैंगोंग झील के दक्षिण किनारे और एक बार उत्तरी किनारे में फिंगर- 4 के पास हुई
- 29 अगस्त, 7 सितंबर और 9 सितंबर को हुई फायरिंग
9 सितंबर को फिंगर -4 के पास 100 राउंड से ज्यादा हुए फायर #LAC
12 सितंबर के बाद चुशूल में भारत-चीन के बीच ब्रिगेड कमांडर स्तर की मीटिंग नहीं हुई। शनिवार को आखिरी मीटिंग हुई थी। #LAC