पढ़ें और शेयर करें। #ISLAM #KAFIR #JIHAD #AhmadiyyatTheTrueIslam
![](https://pbs.twimg.com/media/EZwLyyGWsAEt2ZL.jpg)
समस्त प्राणी ईश्वर का परिवार हैं और इस परिवार में ईश्वर को सर्वाधिक प्रिय वो है जो इसके परिवार से प्रेम करता है।
उपरोक्त आयात और हदीसो से यह सिद्ध होता है कि इस्लाम बिना किसी भेदभाव के समस्त मानवजाति से भाईचारे और शान्ति का सन्देश देता है। B/4
"तुम्हारे लिए तुम्हारा धर्म है और मेरे लिए मेरा धर्म।"
हज़रत मोहम्मद(स अ व )फ़रमाते हैं
जो लोग अपने धार्मिक स्थलों में हो उनको सुरक्षा प्रदान की जाए और उनसे लड़ाई ना की जाए।
अतः इस्लाम ने समस्त धर्मो को स्वतंत्रता प्रदान की है। C/2
अतः ईश्वर ने जंग का आदेश स्वयं सुरक्षा के लिए दिया। D/3
وَتَضَعُ الْحَرْبُ أَوْزَارَهَا
(مسند أحمد)
यानि एक समय आएगा जब जंग अपने हथियार डाल देगी। यानि धार्मिक जंगो का अंत हो जाएगा। G/5