सभी सनातनियों को #गीता_जयंती की हार्दिक बधाइयां,
आइये जानते हैं गीता के बारे में,
गीता दुनिया का सबसे बड़ा मॉटिवेशन ग्रन्थ है जिसमें किसी भगवान के मेसेन्जर ने नहीं अपितु स्वयं श्री कृष्णा ने ज्ञान दिया था।
18 अध्याय के 700 श्लोकों से अर्जुन का पूरा कायापलट ही कर दिया श्री हरि ने।
गीतोपदेश के पहले अर्जुन की स्थिति ये थी कि वो युद्ध क्या गांडीव उठाने के लायक न था और गीतोपदेश के बाद न केवल उसने गांडीव उठाया अपितु युद्ध को जीता भी।
गीता यूं तो महाभारत का ही एक अंश है परन्तु गीता को महाभारत से अलग "श्री अंगपाद" जी ने किया था।
#गीता_जयंती
#GitaJayanti2020
गीता की शुरूआत धृतराष्ट्र से होती है जहां धृतराष्ट्र संजय से पूछते हैं।
ॐ धर्मक्षेत्रे कुरुक्षेत्रे समवेता युयुत्सवः
मामकाः पाण्डवाश्चैव किमकुर्वत सञ्जय
गीता में धृतराष्ट्र केवल एक बार ही बोले हैं और वो पहला श्लोक ही है जिसमें धृतराष्ट्र बोले हैं।
#GitaJayanti2020
#गीता_जयंती
किसी भी विद्यालय में जायें आप तो वहां पर आपको पढना सिखाया जाता,बोलना सिखाया जाता एवम् लिखना सिखाया जाता परन्तु सुनना कैसे है ये नहीं सिखाया जाता,
प्रथम अध्याय में प्रभू केवल अर्जुन को सुने हैं और उसके बाद 17 अध्याय में प्रभू केवल समाधान दिये हैं।
#गीता_जयंती
#GitaJayanti2020
यहां ध्यान देने वाली बात ये है कि आपने लोगों को सहानुभूति देते हुये तो अमूमन देखा होगा लेकिन सहानुभूति क्षणिक होती है,
प्रभू श्री हरि ने गीता में परानुभूति दिखायी है,
परानुभूति - पर + अनुभूति
अर्थात् उस व्यक्ति की जगह खुद को ही रख लेना।
#गीता_जयंती
#GitaJayanti2020
गीता दुनिया का इकलौता ऐसा ग्रन्थ है जिसमें कर्म को प्रधानता दी गयी है अर्थात् यहां कर्म प्रधान है
श्री हरि कहते हैं -
कर्मण्येवाधिकारस्ते मा फलेषु कदाचन ।
मा कर्मफलहेतुर्भुर्मा ते संगोऽस्त्वकर्मणि ॥
अर्थात् तू केवल कर्म कर फल की इच्छा मत कर।
#GitaJayanti2020
#गीता_जयंती
गीता में एक अवस्था बतायी गयी है जो कि है "स्थितप्रज्ञ" इस अवस्था में स्थित व्यक्ति को न तो सुख होने पर खुशी होती और न ही दुख होने पर कोई गम।
श्री हरि समझाते हैं
दुःखेष्वद्विग्नमना: सुखेषु विगतस्पृह:।
वीतरागभयक्रोध स्थितधीक्षैनिरुच्यते।।
#गीता_जयंती

#GitaJayanti2020
कृष्ण कहते हैं - पार्थ! दु:ख भोगते हुए भी जिसके मन में उद्वेग नहीं होता और ना ही जो सुख की लालसा रखता है तथा जिसके हृदय में क्रोध,मोह,भय आदि विकारों के लिए कोई स्थान नहीं होता। वो मनुष्य स्थित प्रज्ञ है।
इसके दूसरे मायने में यही मुक्ति है।
#गीता_जयंती
#GitaJayanti2020
चूंकि आज 25 दिसम्बर है एवम् कालजयी भारत रत्न स्व श्री #अटल_बिहारी_वाजपेयी_जयंती भी है तो उनकी भी एक रचना इसी ओर ध्यानाकर्षण करती है। यहां अटल जी भी गीता की भांति स्थित प्रज्ञ होने को बोल रहे हैं।
#तुलसी_पूजन_दिवस
#AtalBihariVajpayeebirthday
#गीता_जयंती
#GitaJayanti2020
यहां गीता के प्रत्येक अध्याय का संक्षिप्त वर्णन:-

प्रथम अध्याय :-
अर्जुनविषादयोगः Observing the Armies on the Battlefield of Kuruksetra: 46 verses 
इस अध्याय में अर्जुन विषादावस्था में हैं इसमें कुल 46 श्लोक हैं।
#गीता_जयंती
#GitaJayanti2020
@anshula
@Anshulspiritual
द्वितीय अध्याय :-
साङ्ख्ययोगः Contents of the Gita Summarized :72 verses

इस अध्याय में गीता का उद्देश्य निहित है,
व इसमें कुल 72 श्लोक हैं।
तृतीय अध्याय:-
कर्मयोगः Virtue Of Actions 43: verses

इस अध्याय में कर्म पर बल दिया गया है।
व इसमें कुस 43 श्लोक हैं।
#गीता_जयंती
चतुर्थ अध्याय :-
ज्ञानकर्मसन्यासयोगः Transcendental Knowledge: 42 verses
पंचम अध्याय:-
कर्मसन्यासयोगः Action in Krsna Consciousness 29 verses
षष्टम अध्याय:-
ध्यानयोगः Self-Restraint: 47 verses
#गीता_जयंती
#GitaJayanti2020
@Real_Vishal_
@amarprasadreddy
सप्तम अध्याय:-
ज्ञानविज्ञानयोगः Knowledge of the Absolute: 30 verses
अष्टम अध्याय:-
अक्षरब्रह्मयोगः Attaining the Supreme: 28 verses
नवम् अध्याय:-
राजविद्याराजगुह्ययोगः The Most Confidential Knowledge: 34 verses
#गीता_जयंती
#GitaJayanti2020
@HarshidDesai1
@LevinaNeythiri
दशम् अध्याय:-
विभूतिविस्तारयोगः The Opulence of the Absolute: 42 verses

एकादशम् अध्याय:-
विश्वरुपदर्शनयोगः The Universal Form: 55 verses

द्वादशम् अध्याय:-
भक्तियोगः Devotional Service: 35 verses

#गीता_जयंती
#GitaJayanti2020
@Dharma_Ramani
@mysql_sync
@nair_hena
त्रयोदशम् अध्याय:-
क्षेत्रक्षेत्रज्ञविभागयोग: Nature, the Enjoyer, and Consciousness: 35 verses

चतुर्दशम् अध्याय:-
गुणत्रयविभागयोगः The Three Modes of Material Nature: 27 verses

पञ्चदशम् अध्याय:-
पुरुषोत्तमयोगः The Yoga of the Supreme Person: 20 verses

#GitaJayanti2020
षोडशम् अध्याय:-
दैवसुरसम्पत्विभागयोग: The Divine and Demoniac Natures: 24 verses

सप्तदशम् अध्याय:-
त्रयविभागयोगः The Divisions of Faith: 28 verses

अष्टादशम् अध्याय:-
मोक्षसन्यासयोगः Conclusion-The Perfection of Renunciation: 78 verses
#गीता_जयंती
#GitaJayanti2020
गीता का अन्तिम श्लोक संजय कहते हैं जो इस प्रकार है -

यत्र योगेश्वरः कृष्णो यत्र पार्थो धनुर्धरः।
तत्र श्रीर्विजयो भूतिर्ध्रुवा नीतिर्मतिर्मम।।18.78।

#गीता_जयंती
#GitaJayanti2020
अर्थ:-
समस्त योग और उनके बीज उन्हींसे उत्पन्न हुए हैं? जिस पक्षमें सब योगोंके ईश्वर श्रीकृष्ण हैं तथा जिस पक्षमें गाण्डीव धनुर्धारी पृथापुत्र अर्जुन है? उस पाण्डवोंके पक्षमें ही श्री? उसीमें विजय? उसीमें विभूति अर्थात् लक्ष्मीका विशेष विस्तार और वहीं अचल नीति है
#GitaJayanti2020
गीता केवल भारत का ही नहीं अपितु पूरे विश्व का ग्रन्थ है जर्मनी जो कि इन्जीनियरिंग हब है वहां 1400 से ज्यादा यूनिवर्सिटी में गीता पाठ होता है,
ओपेनहाइमर से लेकर आइन्स्टाइन,कलाम,स्रोडिंगर जैसे वैज्ञानिक भी गीता का पाठ करते थे परन्तु भारत मेॆ गीता का पाठन कम देखने को मिलता है।
परमाणु बम के जनक रॉबर्ट जे ऑपनहाइमर गीता को शुद्ध रूप में जानने के लिये 1933 में संस्कृत को सीखे थे और अपने पहले परीक्षण के समय गीता को ही क्योट किये थे।
"Now I am become death, The destroyer of the world"
July 16 1945.
timesofindia.indiatimes.com/india/When-Opp…
#गीता_जयंती
#GitaJayanti2020
तमाम किताबें You can win वगैरह पढने का कोई जरूरत ही नहीं है जब आपके पास गीता के रूप में सभी मॉटिवेशन का बाप है,
#गीता_जयंती
#तुलसी_पूजन_दिवस
#महामना_मदन_मोहन_मालवीय के जन्मदिवस
#Atalji के जन्मदिवस की हार्दिक बधाइयां।
🙏🙏🙏🙏🙏
#GitaJayanti2020

• • •

Missing some Tweet in this thread? You can try to force a refresh
 

Keep Current with अंचित्य

अंचित्य Profile picture

Stay in touch and get notified when new unrolls are available from this author!

Read all threads

This Thread may be Removed Anytime!

PDF

Twitter may remove this content at anytime! Save it as PDF for later use!

Try unrolling a thread yourself!

how to unroll video
  1. Follow @ThreadReaderApp to mention us!

  2. From a Twitter thread mention us with a keyword "unroll"
@threadreaderapp unroll

Practice here first or read more on our help page!

More from @The_Pinake

20 Dec
भारतीय एवम् सनातन संस्कृति का आधार वेद है,
अत: किसी भी अन्य ग्रन्थ को पढने से पहले वेदों को पढा जाना ही उचित है,
प्रस्तुत थ्रेड में महिलाओं का वेदों में क्या स्थान है उस पर एक नजर देखते हैं,

१- यजुर्वेद २०.९

स्त्री और पुरुष दोनों को शासक चुने जाने का समान अधिकार है |
२- यजुर्वेद १७.४५

स्त्रियों की भी सेना हो | स्त्रियों को युद्ध में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करें |

३- यजुर्वेद १०.२६

शासकों की स्त्रियां अन्यों को राजनीति की शिक्षा दें | जैसे राजा, लोगों का न्याय करते हैं वैसे ही रानी भी न्याय करने वाली हों |
४- अथर्ववेद ११.५.१८

इस मंत्र में कन्याओं के लिए भी ब्रह्मचर्य और विद्या ग्रहण करने के बाद ही विवाह करने के लिए कहा गया है | यह सूक्त लड़कों के समान ही कन्याओं की शिक्षा को भी विशेष महत्त्व देता है |
कन्याएं ब्रह्मचर्य के सेवन से पूर्ण विदुषी और युवती होकर ही विवाह करें
Read 24 tweets
28 Nov
"United against hate" by the name one thing in your mind comes what a good name we should support it anyhow and be in the ideology of it.
Same is with left ecosystem they keep their name to decieve the innocent people.
tfipost.com/2020/11/united…
Similarly a group name was "Pinja tod gang" looks like it is talking about freedom but which freedom?
Freedom to disturb the India?
Freedom to deceive the innocent people?
Freedom to abuse one religion and appease another?
Similarly leftist ecosystem works.
After shaheenbagh these groups have joined the farmer agitation in delhi to convert it into a riot and to deceive again the innocent people of india.
As in anti caa movement there is nothing to do with the actual people of India similarly in new Farm bill there is nothing wrong.
Read 8 tweets
3 Nov
How sanatan dharma tells you about dimension,
So far we have studied x direction,
Y direction and z direction
1st - Up & down
2nd Right and left
3rd Forward backward.
@Real_Vishal_
@DetheEsha
@chitranayal09
@deshmata
@anshula
@Anshulspiritual
@LostTemple7
The fourth direction is Time and in this direction we can follow the third dension only half means we can go only in forward direction not in backward direction.
@Dharma_Chant
@punarutthana
@saySaffron
@_shwetanshi
@dharmicverangna
@ShefVaidya
@davidfrawleyved
But now if we study our vedas we will find 4 dimensional world where life exists.
These are
Satya loka
Tapa loka
Jana loka
Mahar loka
Svar loka
Bhuvar loka
Bhu loka
Atala loka
Vital loka
Sutal loka
Talatal loka
Mahatal loka
Rasatal loka
Patal loka
Read 8 tweets
1 Nov
Do you know about hanging temple?
आन्ध्र प्रदेश का लेपाक्षी मन्दिर
ये 70 खम्बों पर आधारित मन्दिर है जिसके 69 पिलर तो जमीन को छूते हैं परन्तु एक खम्बा ऐसा है जो जमीन को नहीं छूता अर्थात् हवा में है।
@LostTemple7
@punarutthana
@Voice_Of_Dharma
@AjayPandey__
@VertigoWarrior Image
अब आप ये कहेंगे कि इसमें कौन सा आश्चर्य है मन्दिर का आधार बाकी के 69 पिलर पर होगा कुछ यही थ्योरी ब्रिटिश इन्जीनियर हैमिल्टन ने दी थी और उसने झूलते पिलर पर हथौड़े से काफी वार किये तो पता चला कि कुल 25 पिलर पर दरारें आ गयीं अर्थात् मन्दिर का आधार झूलता पिलर है।
@Real_Vishal_ Image
इस मन्दिर का निर्माण 1583 में हुआ था यहां एक स्वयंभू शिवलिंग भी है जिसे वीरभद्रावतार माना जाता है मन्दिर का निर्माण विरूपन्ना और वीरन्ना नामक दो भाइयों ने कराया था जो कि विजयनगर राज्य में कार्य करते थे।
@Brand_Netan Image
Read 4 tweets
30 Oct
रानी गाइदिन्ल्यू कितने लोग जानते हैं इनको?
शायद नागालैंड के लोगों या मणिपुर के लोगों को छोड़कर एक भी नहीं।
इनका जन्म 26 जनवरी 1915 को नंग्कओ ग्राम,रंगमई,मणिपुर में हुआ था।
इनके पिता कोबाई कबीले के नागाई की पुरोहिताई करते थे।

@Real_Vishal_
@Brand_Netan
@DetheEsha
@ekhivillain
13 साल की उम्र में ये अपने चचेरे भाई के साथ हेरा आन्दोलन में जुड़ीं थीं जो कि मिशनरियोॆ के खिलाफ धर्म परिवर्तन को लेकर था।
29/08/1931 को जदोनांग को अंग्रेजों ने फां//सी दे दी।
फिर नागालैंड की दसवीं कक्षा में पढने वाली इस रानी ने आन्दोलन की बागडोर अपने हाथ में संभाली +
अंग्रेजों ने वहां गांव के गांव ज///ला दिये परन्तु आदिवासियों का विश्वास न डगा सके।
गोरिल्ला युद्ध की तकनीक जानने के चलते स्थान बदलकर काफी युद्ध किये रानी किला बनाना चाहती थी जिसमें 4000 सैनिक एकसाथ रह सकें परन्तु काम बीच में चलते ही अंग्रेजों ने युद्ध कर दिया +
Read 6 tweets

Did Thread Reader help you today?

Support us! We are indie developers!


This site is made by just two indie developers on a laptop doing marketing, support and development! Read more about the story.

Become a Premium Member ($3/month or $30/year) and get exclusive features!

Become Premium

Too expensive? Make a small donation by buying us coffee ($5) or help with server cost ($10)

Donate via Paypal Become our Patreon

Thank you for your support!

Follow Us on Twitter!