इसे हमारी इतिहास की किताबों में दूसरी तरह से देखा जाता है। अंग्रेजों के पास कानून, पुलिस और सेना तीनों की ताकत थी। भारतीय जन समुदाय में ज्यादातर लोगों को आजादी या गुलामी से कोई ज्यादा मतलब नहीं था।
अहिंसा के आंदोलन में लोग साथ इसलिए भी ज्यादा आये क्यूंकि सरकारी बर्बरता की सम्भावना कम थी। लेकिन हिंसक आंदोलन के साथ ऐसी कोई गारंटी नहीं होती। चौरी चौरा के बाद आंदोलन जारी रखने का निर्णय उन लोगों के लिए अनुकूल था जो सब कुछ छोड़ के राजनीती की ओर आये थे,
जैसे सुभाष और नेहरू, परन्तु आम जन के लिए ये अनुकूल नहीं था। गांधी खुद भी ये बहुत अच्छे से जानते थे कि न केवल हिंसा से उनकी नैतिक स्थिति कमजोर होती है बल्कि जन समुदाय कि भागीदारी भी कम होने की सम्भावना है।
एक बार तो उन्होंने ये कहा भी था कि आमजन के लिए किसी आंदोलन में बहुत लम्बे समय तक संलग्न होना संभव नहीं है। संभवतः इसीलिए 1942 को छोड़ कर गाँधी जी का कोई आंदोलन बहुत लम्बे समय नहीं चला।
• • •
Missing some Tweet in this thread? You can try to
force a refresh
@poorav100 के सुझाव और मदद से एक नयी सीरीज शुरू करने जा रहे हैं। पिछले बारह सालों में सरकारी बैंकों की संख्या 27 से बारह रह गयी है। इनको घटा कर चार करने पर विचार चल रहा है।
यहां बहुत से बैंकर ऐसे हैं जिन्होंने ज्वाइन किसी और बैंक में किया था और आज किसी और बैंक में हैं। बहुत से ऐसे कस्टमर हैं जिनका खाता उनसे बिना पूछे किसी दूसरे बैंक में भेज दिया गया। कई सरकारी बैंक इतिहास के गर्त में समा चुके हैं।
प्राइवेट बैंक इसलिए बंद होते हैं क्यूंकि वे चल नहीं पाते, मालिकों का लालच कह लीजिये या नाकामी। सरकारी बैंक सरकार की नाकामी की वजह से बंद होते हैं। इससे पहले कि बचे खुचे सरकारी बैंक भी गुमनानी के अँधेरे में खो जाएँ, आइये जानते हैं सरकारी बैंकों के बारे में।
1. There was tussle between FM and Kotak (Corporate lobby) w.r.t., which bank to be privatized. This time FM got her way. So smaller PSB will get privatized, and Kotak is not happy with that.
2. Kotak's real target is SBI. In fact he is obsessed with SBI. In the span of 3-4 year, no PSB, including SBI safe.
3. Kotak has immense control over the present Finance ministry, and pulled strings in this budget.
4. Privatization is not going to stop, and there is no limit to that. However, he hinted that, corporate will only enter profit making sectors, and is in no way interested in social sector.
1. Farmer's are not going to give Bank unions any space, let alone any significant leader speaking against privatization. 2. Opposing privatization will divert them from their main issues, they will never want that. Any diversion will weaken the already weakening farmer movement.
3. Farmer issue and privatization issue are different in nature. Even source of both issues are different. Target audience is also not the same. Farm issues are emotional in nature, privatization is not.Raising both issues from the same stage will create confusion among public.
4. A significant proportion of Indian mass is not supportive of farmers' movement. Even many of bankers believe that the Movement has been infiltrated by the anti-national or anti social elements.
आजकल आये दिन कभी अख़बारों में तो कभी न्यूज़ चैनल्स पर रोज कोई न कोई कॉर्पोरेट का पालतू तोता पत्रकार या एक्सपर्ट के भेष में आकर PSU बेचने की वकालत करता नजर आता है। तो आज बात करते हैं कि क्यों कॉर्पोरेट PSU खरीदने पर आमादा हैं।
1. पका-पकाया हलवा: नयी कंपनी खड़ी करने से कहीं ज्यादा आसान है पुरानी कंपनी खरीदना। आजकल बिज़नेस ग्रुप का जमाना है। मतलब आप केवल एक ही क्षेत्र की कंपनी रह कर ज्यादा पैसा नहीं कमा सकते। ग्रुप ऑफ़ कम्पनीज कहलाने का अपना अलग ही रुतबा है।
सबको टाटा अम्बानी बनना है।अम्बानी तेल-गैस, कम्युनिकेशन, रिटेल से लेकर, एग्री बिज़नेस तक में है।उसकी देखा-देख बाकियों को भी मल्टी-टास्किंग करनी है।लेकिन नए सेक्टर में घुसना आसान तो है नहीं।पूरा नया इन्वेस्टमेंट, नए लाइसेंस, जेस्टेशन पीरियड, नया सेट-अप। और वो भी बिना एक्सपीरियंस।
औद्योगिक क्षेत्र को छोड़ दें तो डायमंड आम आदमी के लिए एक गैर जरूरी चीज मानी जाती है। लेकिन फिर भी डायमंड की कीमतें आसमान को छूती हैं। बड़ा और दुर्लभ डायमंड खरीदना और पहनना एक स्टेटस सिंबल माना जाता है।
कुछ कुछ डायमंड तो इतने महंगे होते हैं कि पूरा देश बिक जाए तो भी उसकी कीमत नहीं लगा सकते। डायमंड की एक सच्चाई ये भी है कि जितना दुर्लभ डायमंड माना जाता है उतना दुर्लभ ये होता नहीं है। धरती पर हीरा बहुतायत में उपलब्ध है।
आपने कभी सोचा है कि बैंक वाले जब सोना रखते हैं तो हीरे का वजन क्यों निकाल देते हैं? या जब आप हीरा ज्वेलरी वाले को बेचने जाते हैं तो वो हीरे की कोई कीमत क्यों नहीं देता? तनिष्क वाला सिर्फ अपने बेचे हुए हीरे की ही कीमत वापिस करता है और वो भी आधी?
बैंकर किसान नहीं है। वे चार महीने तक सड़क जाम करके नहीं बैठ सकते। आप दस लाख बैंकरों को महीने भर तक हड़ताल पे नहीं रख सकते। न ही उनकी संख्या किसानो जितनी हैं। बैंकर इस्टैब्लिशमेंट के पार्ट हैं, एंटी-एस्टाब्लिशमेंट तरीके नहीं अपना सकते। बैंकर बनने के लिए बहुत लोग कतार में बैठे हैं।
SBI PO की 2000 सीटों के लिए बीस लाख लोग फॉर्म भरते हैं। हमारा रिप्लेसमेंट बहुत आसान है। किसान बनने के लिए कितने लोग लाइन में हैं? आप पचास करोड़ किसानों को रिप्लेस नहीं कर सकते। बैंकर एकजुट होकर वोट दें तो भी एक आदमी को MP नहीं बना सकते। किसान पूरे देश के चुनाव का रुख तय करते हैं।
बैंकरों की असली लड़ाई सरकार से नहीं है। हमारी असली लड़ाई अपने यूनियनों से है। राष्ट्रीय स्तर पर लड़ने का काम यूनियन ही कर सकती है। उनके पास कानूनी ताकत है। सोशल मीडिया पर हम बाकी बैंकर और जनता को अपनी समस्यों से अवगत करते हैं।