It founded by Swami Vivekananda, to spread the teachings of Vedanta as embodied in the life of the Hindu saint Ramakrishna (1836–86) and to improve the social conditions of the Indian people. It is one of the significant institutions in Calcutta.
The temple is conducts an annual celebrations of Durga Puja and Kumari Puja which are one of the main attractions. The tradition of #Kumari#Puja was started by Swami Vivekananda in 1901. The Math also celebrates annual birthdays of Sri Ramakrishna, Maa Sharada & Swamiji
The temple is mainly built of chunar stone and cement. There is a Golden kalasha placed on the top of the central dome underneath a full-bloomed lotus.
#तुलसीदासजी का जन्म संवत् 1554 की श्रावण शुक्ल सप्तमी के दिन #सरयूपारीण#ब्राह्मण के परिवार में हुआ था
जन्मते समय बालक तुलसीदास रोए नहीं, किंतु उनके मुख से #राम का शब्द निकला। उनके मुख में बत्तीसों दाँत मौजूद थे जिसे देखकर पिता अमंगल की शंका से भयभीत हो गए थे।
तुलसीदास लगभग साढ़े पाँच वर्ष अनाथ हो गए थे। ऐसी मान्यता है #माता#पार्वती ब्राह्मणी का वेश धारण कर प्रतिदिन उसके पास जातीं और उसे अपने हाथों से भोजन करा जातीं। संवत् 1561 माघ शुक्ल पंचमी श्री नरहरि ने उसका यज्ञोपवीत संस्कार कराया और उनका नाम #रामबोला रखा।
बिना सिखाए ही बालक रामबोला ने #गायत्री-मंत्र का उच्चारण किया, जिसे देखकर सब लोग चकित हो गए।
अयोध्या में ही रहकर उसे विद्याध्ययन कराने लगे।
बालक रामबोला की बुद्धि बड़ी प्रखर थी। एक बार गुरुमुख से जो सुन लेते थे, उन्हें वह कण्ठस्थ हो जाता था।