A new clinical protocol issued by Director General of Health Services (DGHS) for #COVID treatment that dropped hydroxychloroquine (HCQ), ivermectin ,azithromycin, doxycycline, zinc , vitamins & antiviral drug favipiravir saying have no evidence of benefit...
यानी अब तक जो कोविड के मरीज ठीक हुए हैं उन्हें दवा ने नहीं दुआ ने ठीक किया है, और जो मरीज अस्पताल जाकर भी बच नहीं पाए वह शायद इन दवाओं के दुष्प्रभाव के कारण मरे होंगे।
भाई डॉक्टर साहब लोग जब तुम लोग भी तजुर्बा करके ही सीख रहे हो तो फिर आयुर्वेद को निशाना क्यों बनाते हो??
जब तुम लोग भी अपनी अज्ञानता के कारण उलट-पुलट किसी भी दवाई को लिख देते हो और उसे बाजार में हजारों लाखों रुपए के भाव में बिकवा देते हो तो फिर किसी देसी दवाई के प्रति घृणा क्यों फैलाते हो।
यह जितनी भी दवाइयां तुमने अब कह दिया कि covid के इलाज में कारगर नहीं है, उन सभी दवाइयों के लिए रोगियों के घर वालों ने खून पसीना एक कर दिया और अपनी वर्षों की कमाई उन दवाइयों को खरीदने में लगा दिया।
मैं जनता से कहूंगा कि डॉक्टरों का अंधानुकरण ना करें क्योंकि यह लोग अब केवल कमीशन खोर हो गए हैं । देसी दवाइयों के प्रति भी लगाव रखें।
डॉक्टरों को मनमानी मत करने दें और उनसे सवाल करें कि वह आपको आखिर यह दवाई क्यों लिख रहे हैं।
मैं जानता हूं कि इस लेख में डॉक्टरों को सवालों के घेरे में रखा गया है, अतः जो भी 5% ईमानदार डॉक्टर हैं उनसे क्षमा मांगते हुए मैं इस लेख को यहां डाल रहा हूं।
डॉक्टरी पेशे में भी सुधार की उतनी ही गुंजाइश है जितनी न्यायपालिका में। क्योंकि जनता दोनों को ही भगवान मान बैठी है और भगवान में कोई दोष ढूंढने की कल्पना नहीं कर सकता।

• • •

Missing some Tweet in this thread? You can try to force a refresh
 

Keep Current with Mukesh Pathak 🐝🍯FaBA

Mukesh Pathak 🐝🍯FaBA Profile picture

Stay in touch and get notified when new unrolls are available from this author!

Read all threads

This Thread may be Removed Anytime!

PDF

Twitter may remove this content at anytime! Save it as PDF for later use!

Try unrolling a thread yourself!

how to unroll video
  1. Follow @ThreadReaderApp to mention us!

  2. From a Twitter thread mention us with a keyword "unroll"
@threadreaderapp unroll

Practice here first or read more on our help page!

More from @MukeshPathakji

22 Feb
आपको प्रशांत किशोर नाम याद हैं!!
जरा दिमाग पर जोर डालिये और मात्र छह साल पहले 2014 अगस्त याद कीजिये जब काँग्रेस ने प्रशांत किशोर को ठेका दिया था राहुल गाँधी को राजनीति में चमकाने का!

प्रशांत ने 350 करोड़ में राहुल गाँधी को राजनीति का सूरज बना देने का कॉन्ट्रेक्ट साइन किया था।
अगस्त के आखिर में PK ने बाकायदा सोशल मीडिया पर विज्ञप्ति निकाली थी कि जो लोग सोशल मीडिया पर लिखने में एक्सपर्ट हैं वे उससे जुड़े, करीब 60 हजार लोगों की लिस्ट बनी थी। मुंबई में और दूसरी बनारस में मीटिंग रखी गयी।
5000 लोगों को छाँट कर एक IT Cell बनी जो काँग्रेस को अपग्रेड करते थे
दूसरा आपको "द वायर" याद है, जिसने अमित शाह के बेटे पर 300% मुनाफा कमाने का आरोप लगाया था और रातों रात चर्चा में आई थी??

हालाँकि 'द वायर' ने बाद में केजरीवाल की तरह माफी भी माँगी और कोर्ट में जुर्माना भी भरा था, लेकिन द वायर को चर्चा में आना था सो वह आ गई।
Read 12 tweets
4 Jan
जरूरी नहीं कि जमा हुआ शहद मिलावटी हो:

हमारे समाज में ऐसी धारणा है कि जमा हुआ शहद मिलावटी होगा, लेकिन यह पूरी तरह गलत धारणा है। शहद का जमना एक कुदरती प्रक्रिया है। शुद्ध शहद भी जम सकता है, क्रिस्टलाइज्ड हो सकता है।
शहद का जमना इस बात पर निर्भर करता है कि शहद किस स्रोत से उत्पन्न हुआ है अर्थात कौन से फूलों के रस से मधुमक्खियों ने शहद का निर्माण किया है। मधु के अंदर प्राकृतिक रूप से ग्लूकोस और फ्रुक्टोज जैसी शर्कराएं होते हैं।
यदि शहद के अंदर ग्लूकोज की मात्रा अधिक रही तो उसमें जमने की प्रवृत्ति अधिक होगी। जिन फूलों के रस में प्राकृतिक रूप से ग्लूकोज की मात्रा अधिक होती है उनके रस से अगर मधुमक्खी शहद का निर्माण करती है तो उस शहद में जमने का गुणधर्म ज्यादा रहेगा।
Read 9 tweets
3 Jan
सपा के "बेवकूफ मुखिया" का यह कहना कि वे "भाजपा का वैक्सीन" नहीं लगाएंगे, अपने आप में दुर्भाग्यपूर्ण है तथा निंदा करने योग्य है। वह स्वयं तो अपनी कोठी और बंगले में अपने आपको सुरक्षित रख लेगा लेकिन अपने वोट बैंक को कोरोना के सामने धकेल कर उन्हें मौत के मुंह में पहुंचाना चाहता है।
नेता वह होता है जो अपने अनुयायियों को मार्ग दिखाता है पर ये तो ऐसा मूर्ख है जो अपने ही लोगों का जीवन खतरे में डाल रहा है। जो लोग भी अखिलेश पर भरोसा करते हैं और उसका कहा मान कर वैक्सीन का विरोध करेंगे वह कहीं ना कहीं अपने लिए ही आत्मघाती कदम उठा रहे होंगे।
वैक्सीन इंसानों के लिए बन रही है जानवरों के लिए नहीं। स-मा-ज-वादी पार्टी के मुखिया akles और उनके अनुयाई "वोट बैंक" यदि इससे दूरी बनाना चाहें तो वह खुद अपने दुर्भाग्य को प्राप्त होंगे।
Read 6 tweets
11 Dec 20
वैद्य, हकीम या डॉक्टर जब भी आपको शहद लेने की सलाह देते हैं तो उसमें एक बात छुपी होती है कि आपको #RawHoney अर्थात सीधे छत्ते से निकला हुआ शहद ही लेना चाहिए। बाजार में टिके बरसो पुराने शहद के मशहूर ब्रांड आपको प्रोसेस किया हुआ शहद देते हैं जिसमें जमकर मिलावट होती है
तथा गर्म किए जाने के कारण उसके अनेक गुणधर्म धर्म नष्ट हो जाते हैं।
अतः बड़े ब्रांड में मिलने वाला शहद सिरप के अलावा कुछ नहीं रह जाता।

जिस तरह से आप दूध लेने के लिए किसी आसपास के डेयरी की तलाश करते हैं उसी प्रकार से आप शुद्ध शहद के लिए अपने आसपास के #beekeeper से संपर्क करें।
एक beekeeper आपको शुद्ध शहद देने की क्षमता रखता है।

यदि आप किसी मधुमक्खी पालक के संपर्क में नहीं हैं तो हम आपको कोरियर के द्वारा उपलब्ध करा सकते हैं। wa.me/919412253377
#FabaHoney
Read 37 tweets
2 Dec 20
बरसों बरस से गांव में, गांव से बाहर जाने का सिर्फ एक ही रास्ता था जिस पर एक पहलवान लट्ठ ले कर बैठा रहता था और वह हर आने जाने वालों से कमीशन लेता था।
फिर गांव में एक नया प्रधान आया उसने गांव से बाहर जाने के लिए एक दूसरा रास्ता बना दिया जिस पर कोई पहलवान लट्ठ लेकर नहीं बैठता।
कुछ लोगों ने नासमझी में और कुछ लोगों ने सब कुछ समझते हुए भी नए रास्ते का विरोध किया तो प्रधान ने कहा कि मैंने पुराना रास्ता बंद नहीं किया है सिर्फ नया रास्ता बनवाया है जिसको जिस भी रास्ते से गुजरना हो वह गुजर ले।
ज्यादातर गांव वाले मन बना चुके हैं कि वह नए वाले रास्ते से ही गुजरेंगे लेकिन जो लोग पहलवान के साथ सांठगांठ किए बैठे हैं, कमीशनखोरी पर ही पल रहे हैं वह लोग खूब हो हल्ला मचा रहे हैं और ऐसा बताने की कोशिश कर रहे हैं जैसे सारे गांव वाले उस पुराने रास्ते से ही जाने के समर्थन में हैं।
Read 5 tweets
8 Nov 20
दिल्ली गए हो कभी ?????
दिल्ली में जहां भी अमीर लोग रहते हैं , मिडिल किलास य्या Upper मिडिल किलास ........ उनकी कालोनी के बगल में एक झोपड़ पट्टी होती है ।
किसी भी Posh colony के बगल में बदबू मारती सड़ांध से भरी झोपड़ पट्टी बुरी लगती है ।
पर उस Posh Colony में रहने वाली मेम साहब लोग कभी नही चाहतीं कि उनकी colony के बगल में बसी वो झोपड़पट्टी उजड़ जाए या उजाड़ दी जाए ....... क्योंकि वहीं से तो उनको सस्ती लेबर मिलती है जो सिर्फ 1000 - 1500 रु में महीना भर उनके जूठे बर्तन मांजती धोती है ,
झाड़ू पोंछा करती है , कपड़े धोती है ....... सिर्फ 100 रु महीने में उनके घर से कूड़ा ले जाती है , सिर्फ 20 रुपल्ली में सुबह गाड़ी धो देती है , घर मे Home delivery देती है , 8000 रुपल्ली में ड्राइवर बन जाती है , रात में चौकीदारी करती है ........
Read 9 tweets

Did Thread Reader help you today?

Support us! We are indie developers!


This site is made by just two indie developers on a laptop doing marketing, support and development! Read more about the story.

Become a Premium Member ($3/month or $30/year) and get exclusive features!

Become Premium

Too expensive? Make a small donation by buying us coffee ($5) or help with server cost ($10)

Donate via Paypal Become our Patreon

Thank you for your support!

Follow Us on Twitter!

:(