क़रीब 3.5 करोड़ की जनसंख्या वाला भारत का छोटा सा राज्य है केरल। चाइनीज़ वायरस के पहले तीनों मामले इसी राज्य में मिले थे। वामपंथी शासित है, महामारी के दौरान भी @vijayanpinarayi शासित ही रहा। गुलाम मानसिकता के पत्रकारों ने टीवी बहस में, अख़बारों में कोविड प्रबंधन की खूब प्रशंसा की
अभी भी बड़ा वर्ग है पत्रकारों का जो पहली फ़ुरसत में वामपंथ शासित, साक्षर केरल की चमत्कारी कहानियाँ सुनाने लगता है। बीच रास्ते गाय का बछड़ा मारकर उस राज्य में खाया गया, लेकिन वर्तमान संदर्भों में भी चाइनीज़ वायरस का क़हर देश पर लगातार टूटा तो उसमें केरल की भूमिका सबसे ख़राब रही
अब दूसरी लहर के कम होने की बात की जा रही है तो भी केरल एक ऐसा राज्य है जो चुनौती बना है। अभी केरल में प्रतिदिन 12000 से ज़्यादा संक्रमित हो रहे हैं। दुर्भाग्य से ठीक होने वालों की संख्या संक्रमितों से कम है। खाड़ी के पैसे पर पलने वाले राज्य की सच्चाई कम ही जानते हैं #FactsMatter
वामपंथियों-कांग्रेसियों के बीच सत्ता हस्तांतरण वाले इस राज्य में क़रीब दो दशक से कोई बड़ा उद्योग नहीं लगा है। राजनीतिक हिंसा, विरोधी विचार रखने वाले की अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता सिर्फ़ किताबी है। व्यवहार में @RSSorg का पुस्तकालय, वाचनालय भी तोड़ दिया जाता है। यह कम लोग जानते हैं
#FactsMatter#FactsNotFear#FactsOnly और, यह तथ्य जानना अतिआवश्यक है कि देश में महाराष्ट्र के बाद सर्वाधिक संक्रमित क़रीब 30 लाख लोग 3.5 करोड़ की जनसंख्या वाले केरल में ही हैं और 22.5 करोड़ जनसंख्या वाले उत्तर प्रदेश में संक्रमितों की संख्या क़रीब 17 लाख है @myogiadityanath
• • •
Missing some Tweet in this thread? You can try to
force a refresh
देश के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू जी के पिता मोतीलाल नेहरू जी का घर था आनंद भवन और 1975 में उसी के बग़ल में बना नेहरू तारामंडल, ठीक वैसे ही जैसे दिल्ली में NMML (N जहां लिखा नेहरू समझें) के ठीक बगल में है और 1964 में बना नेहरू मेमोरियल फंड
1970 में प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी ने Anand Bhawan को सँभालने का ज़िम्मा जवाहर लाल नेहरू मेमोरियल फंड को दे दिया था। जवाहर लाल नेहरू मेमोरियल फंड, आनंद भवन और स्वराज भवन का भी रखरखाव करता है। राजनीतिक पर्यटन पर सोनिया @RahulGandhi@priyankagandhi यहाँ कभी-कभी जाते हैं
स्वराज भवन के एक हिस्से में बाल भवन है। ज़्यादातर लोग इसे बाल भवन के नाम से ही जानते हैं, लेकिन यह भी जवाहर बाल भवन है। स्वराज भवन जवाहर लाल नेहरू के पिता मोतीलाल नेहरू का बंगला था, जिसे 1920 में उन्होंने @INCIndia को दे दिया और कांग्रेस मुख्यालय बन गया
इस महामारी के समय में भी #CentralVistaProject हमें क्यों चाहिए ? यह बड़ा प्रश्न है और @narendramodi सरकार इसे रोक क्यों नहीं देती ? इसका उत्तर सबको जानना चाहिए क्योंकि इसे लेकर सोनिया गांधी और @RahulGandhi की अगुआई विशुद्ध झूठ बोला जा रहा है। क्या भारत की नई संसद मोदी का महल है
सबसे बड़ा झूठ यही फैलाया जा रहा है। प्रशासनिक कार्यों को बेहतर तरीक़े से करने के लिए @PMOIndia और उपराष्ट्रपति के आवास @rashtrapatibhvn के साथ ही बनेंगे। केंद्रीय सचिवालय के कर्मचारियों को आधुनिक सुविधायुक्त कार्यालय मिलेगा। अभी दिल्ली के बाहरी क्षेत्रों तक कर्मचारी बैठते हैं
भारत की संसद क़रीब १०० वर्ष पुरानी हो चुकी है। इसके स्थान पर नई संसद बनाने का प्रस्ताव @INCIndia शासनकाल में ही आया था। लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार, सुमित्रा महाजन दोनों ने इसे आगे बढ़ाया। संसद को तय समय सीमा में स्वतंत्रता के ७५ वर्ष होने तक तैयार करने का लक्ष्य है #CentralVista