समुद्र-मंथन के समय समुद्र से पहले-पहल `हालाहल` नाम का अत्यंत उग्र विष निकला, जिसकी ज्वालाओं से तीनों लोक जलने लगे । देवता और असुर अपनी चेतना खोने लगे । सर्वत्र हाहाकार मच गया । किसी में भी ऐसा सामर्थ्य न था कि विष की ज्वाला शांत कर सके। #श्रावण#सोमवार#सावन#सावन_मास 1/n
उस असह्य विष से बचने का कोई उपाय भी तो न था ।भयभीत हो कर सम्पूर्ण प्रजा और प्रजापति भगवान सदाशिव की शरण में गए । प्रजा का यह संकट देखकर `सर्वभूतसुहृद् `शिव ने संसार पर महान अनुग्रह किया और हलाहल पान करना स्वीकार कर लिया । उस समय शिव ने पार्वती से कहा कि, 2/n #सावन#सावन_सोमवार
अहो बत भवान्येतत् प्रजानां पश्य वैशसम्
क्षीरोदमथनोद्भूतात् काळकूटादुपस्थितम् ।
आसां प्राणपरीप्सुनाम् विधेयमभयं हि मे ।
एतावान्हि प्रभोरर्थो यद् दीनपरिपालनम् ।
— श्रीमद्भागवत महापुराण 8 7 37 -38
अर्थात् हे देवि, समुद्र-मंथन से निकले कालकूट 3/n #सावन #सावन_सोमवार#सावन_मास
विष के कारण प्रजा पर कितना बड़ा दुःख आ पड़ा है ।इस समय मेरा कर्त्तव्य है कि प्राणरक्षा के इच्छुक इन लोगों को मैं निर्भय कर दूँ । जो सामर्थ्यवान है, साधनसंपन्न हैं, उन्हें अपने सामर्थ्य से दूसरों का दुःख अवश्य दूर करना चाहिए,इसीमें उनके जीवन और सामर्थ्य की सफलता है। 4/n #सावन
यह कह कर उन्होंने हलाहल-पान किया और उस विष को अपने कंठ में रख लिया जिससे उनका कंठ-प्रदेश नील वर्ण का हो गया । इस प्रकार वे नीलकण्ठ कहलाये ।
विषपायी शंकर के लिए `चौरपंचाशिका` में लिखा है कि,
अद्यापि नोज्झति हरः किल कालकूटकम् 5/n #सावन #सावन_सोमवार#सावन_मास
अर्थात् अभी तक हर ने कालकूट विष को बाहर नहीं निकाला है, अभी भी उसे कण्ठ में रखे हुए हैं ।
हिंदी के प्रथम राष्ट्रकवि मैथिलीशरण गुप्त की इस संबंध में बहुत सुन्दर पंक्तियाँ हैं ।
मनुज दुग्ध से, दनुज रुधिर से
अमर सुधा से जीते हैं
किन्तु हलाहल भव – सागर का
शिव शंकर ही पीते हैं । 6/n
हर हर महादेव ❤🙏🏻📿✍️
अप वर्ग प्रगतारक भवम् शिति कंठ मध्य निजय शिवम् ,
भस्म अंग जटा में गंग त्रिकालदर्शी सदा शिवम्
हर हर शास्वत समय में अज अमर अव्यय शिवम्!!
सभी शैव सम्मत और भक्तों को श्रावण मास के प्रथम सोमवार की हार्दिक शुभकामनाएँ ❤❤ 7/7 #सावन#सावन_सोमवार#सावन_मास
• • •
Missing some Tweet in this thread? You can try to
force a refresh
539 bravehearts sacrificed their life, thousand got handicapped and severely injured for lifetime to give us a celebration of Victory on glorious day.
The Valour and glory of those Stubborn Patriots Who wrapped Tiranga on themselves are immortal 1/n #VijayDiwas #KargilVijayDiwas
The soldier posted at the borders protecting the country is martyred for the nation but he doesn’t ask what the nation did for him. He simply breathes his last for the nation and here some naive men stand up and question as to what has India 2/n #KargilVijayDiwas #VijayDiwas
given them asserting that India has cheated upon them. To them I say, please leave the nation and find a suitable place that you can inhabit in the world which accommodates you as warmly as India does.
We live in a dismal world, a which is fighting itself 3/n #KargilVijayDiwas
When Shikhandi from Shakha emerges this usually happens.
आगम-शास्त्र शक्ति-तत्व एवं शक्ति-उपासना , अत्यन्त विशद,प्रामाणिक ग्रन्थ हैं। इनके अनुसार ब्रह्माण्ड की उत्पत्ति से पूर्व भी देवी थी जो अकेली ही प्रकट हुई थी। ‘‘देवी ह्येकाग्रे आसीत्’’। 1/n
तब कहीं कुछ भी नहीं था। अतः देवी को केवल अपनी ही छाया दिखाई दी।
‘‘एतस्मिन्नेव काले तु, स्वबिम्बं पश्यति शिवा’’
इसी स्वबिम्ब (छाया) से माया बनी जिससे मानसिक शिव हुए
तद्बिम्वं तु भवेन्माया-तत्र मानसिक शिवः
इसी आधार पर आगम शास्त्रों में शक्तिको शिव की जननी भी माना गया है। 2/n
ऋग्वेद में शक्ति को अदिति कहा गया है जो समस्त ब्रह्मान्ड का आधार है। यह समस्त देवताओं, गन्धर्वों, मनुष्यों, असुरों तथा समस्त प्राणियों की माता हैं तथा पृथ्वी, अन्तरिक्ष एवं स्वर्ग में रहती हैं। ऋग्वेद में श्री भगवती अपने बारे में बताते हुए कहती है- 3/n