.#HindiThread:-
"सिकुड़ता मानसिकता": सोशल मीडिया के संदर्भ में
;
आज भारत की ज्यादातर आबादी सोशल मीडिया जैसे फेसबुक यूट्यूब और दूसरे कई प्लेटफार्म यूज़ करते हैं जिस पर #Reel's या फिर #ShortVideos वाला फीचर उपलब्ध है जहां लोग अपनी जिंदगी का कई घंटे बिताते हैं रोजाना
बच्चे जवान पूरे पुरुष स्त्री कोई भी हर तबका एक ही तरह का कांटेक्ट दिख रहा है सारे प्लेटफार्म पर चाहे वह फेसबुक हो यूट्यूब हो इंस्टाग्राम हो या फिर कोई और
जगह ऐसे में डर है कि कहीं लोगों के विचार आए और मानसिकता एक जैसे ना हो जाए एक समान ना हो जाए और भविष्य में समाज के लिए खतरा
ना बन जाए
"लोगों के विचारों को इन सोशल मीडिया एप्स के द्वारा कंट्रोल किया जा रहा है"
अभी शुरुआत है
इसलिए लोगों को मजा आ रहा है
लेकिन इसका खामियाजा आज नहीं तो कल कभी ना कभी हर किसी को भुगतना ही पड़ेगा
चाहे वह बच्चे हो या फिर उनके मां-बाप आज हर किसी को.....
काफी दुख होता है; जब दोस्त हमसे मिलने हमारे घर पर आते हैं और फिर अपना मोबाइल निकाल कर व्यस्त हो जाते हैं |
असली दुनिया का आनंद लीजिए
मोबाइल नकली दुनिया है और आप असली दुनिया में जी रहे हैं।
#Shorts और #Reels जितना आप को प्रभावित कर रहा है आपके दिमाग को कंट्रोल कर रहा है
उससे कहीं ज्यादा इस समाज के हमारे देश के बच्चों के दिमाग पर बुरा प्रभाव छोड़ रहा है
और यही कारण है कि भविष्य में मां बाप अपने बेटे में अच्छे संस्कार ढूंढ लेंगे लेकिन उनका बच्चा गलत संस्कार का होगा
अब दूसरा कोई और उपाय नहीं बचा है
अगर आप अपने संस्कार को बचाना चाहते हैं अपने बच्चों को बेहतर भविष्य और संस्कारी बनाना चाहते हैं
तो उन सारे एप्लीकेशन को अपने मोबाइल से हटा दीजिए उस वेबसाइट को ब्लॉक कर दीजिए जो इन सुविधाओं को आपके लिए परोसती है।
घर में मां-बाप; भाई-बहन; बड़े-बुजुर्ग हर कोई है लेकिन कोई भी एक दूसरे से किसी भी मुद्दे पर आज खुल कर बात नहीं कर पा रहा है
कारण समय का अभाव नहीं है समय पूरा है पर आप के समय का कोई और इस्तेमाल कर रहा है!
सदुपयोग यह भी हो सकता है........कि आप दर्शक ना बन कर.......क्रिएटर बन जाए
ताकि आपको कुछ पैसे भी मिलेंगे
और अगर क्रिएटर नहीं बन सकते हैं तो दर्शक भी मत बनिए!
बाकी आप लोग तो समझदार हैं तो आपको ही करना है क्या सही है क्या गलत है आपको पता होना ही चाहिए
के द्वारा;
फिर अचानक आसमान से मुसीबत का पहाड़ टूटा या फिर न जाने क्या हुआ;
White house ने भारत के प्रधानमंत्री; राष्ट्रपति और जिसको भी follow किया था एक ही हफ्ते बाद सबको unfollow कर दिया।
मैं आज तक अपमानित महसूस कर रहा हूँ कि हमारे देश के राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के साथ
कोई भी ऐसा व्यवहार कैसे कर सकता है!? #HindiThread :- (उपर से पढ़ें)
#HindiThread:- जब किसी की एक्सीडेंट हो जाता है तब:-
◆हमारा नैतिकता क्या कहता है?
••हमें बिना समय गवाए मदद करना चाहिए; पैसे की परवाह नहीं करना चाहिए; इंसान की जान के आगे पैसे का कोई महत्व नहीं!
◆क्या कहता है निजीकरण?
••लोग मारतें हैं तो मरे; हमें प्रॉफिट चाहिए; भाड़ में गई नैतिकता; हमने लाखों रुपए खर्च किया है, फ्री/सस्ते में इलाज चाहिए तो सरकारी अस्पताल चले जाओ....
"इस दुनिया में नैतिकता और अच्छाई की कोई जगह नहीं"
पैसा सबसे ऊपर है
अब तय आपको करना है दोस्तों;
आपको नैतिकता के साथ जाना है या फिर पैसों के साथ?
मैं निजीकरण का विरोध करता हूँ। और भविष्य में कभी ऐसी पार्टी को वोट नहीं दूगाँ जो निजीकरण को support करेगा। @PMOIndia@narendramodi@FinMinIndia#StopPrivatization
#HindiThreads: क्या सरकार का विरोध करना मतलब कांग्रेस पार्टी का समर्थन करना बन गया है!
पहले तो ऐसा कभी नहीं होता था
पहले होता था
सरकार का विरोध करना मतलब सरकार का ही विरोध करना और
•आज जब हम सरकार का विरोध करते हैं तो कुछ लोग कहते हैं कि यार तुम कांग्रेस का समर्थन कर रहे हो?
हां हम सरकार का विरोध करते हैं
क्योंकि हम विपक्ष हैं क्योंकि आज मतलब 17th लोकसभा चुनाव में भारत में विपक्ष पूरी तरह से खत्म हो गया है और
संवैधानिक विपक्ष का खत्म हो जाना मतलब सीधा सीधी यह होता है कि अब विपक्ष कोई पार्टी नहीं बल्कि विपक्ष जनता खुद है और यह बात आप को समझना पड़ेगा
राजनीतिक पार्टियां तो आती जाती रहती हैं सत्ता में पर जनता जनता हमेशा विपक्ष होता है और विपक्ष ही रहता है और विपक्ष के रूप में जनता का यह कर्तव्य बनता है कि वह हमेशा सत्ता पर नजर रखें सरकार पर नजर रखें
#HindiThread:-
Central vista, और mandir विकास का प्रतीक बनेगा......
अभी मीडिया चुप है...... शायद इसलिए आप ऐसा बोल रहे हैं।
जब चुनाव नजदीक आएगा.....तो गोदी मीडिया पूरा जोर लगा देगा......
राहुल गांधी को नालायक और कमजोर बताने पर.......
If not modi;Than Who?? #loksabhaelection2024
अब प्रधानमंत्री मोदी, प्रधानमंत्री नहीं रहें बल्कि मजाक बन गए हैं,
लोगों ने उम्मीद किया था पहाड़ का लेकिन खोदने पर चुहिया ही निकाला,
करनी और कथनी में इतना अंतर हो गया है कि प्रधानमंत्री का हर एक बात जुमला लगने लगा है।
अब प्रधानमंत्री मोदी और बीजेपी के पास विकास का दूसरा कोई भी मुद्दा नहीं बचा है
जब भी यह पार्टिया या फिर प्रधानमंत्री कोई विकास का बात करते हैं
तो लोगों को लगता है कि फिर से यह एक नया जुमला ही होगा
#HindiThread :-
"भारत की सबसे बड़ी समस्या"
~Over-age Problem.
लगभग 1 साल से ज्यादा समय बीत गया मुझे किसी भी सरकारी नौकरी के लिए फॉर्म भरे हुए।
आज जब मैं SSC GD के लिए Online Apply कर रहा था तो उसी process से भरना शुरू किया जैसा मैं पहले करता था।
जब फॉर्म सबमिट करना चाहा तो नहीं हुआ और बताया कि आपका उम्र निकल चुका है मतलब आप इस नौकरी के लिए disqualified हो गए हैं।
मेरा दिमाग चकरा गया कि ई सब कब हो गया!?
मैंने तुरंत online age calculator का इस्तेमाल किया
पता चला मेरा उम्र 23 साल से ज्यादा हो गया था
उसके बाद मैंने फाइनली age relaxation का option पहली बार use करते हुए फॉर्म भर दिया;
क्योंकि मैं OBCसे हूँ
यह कहानी सिर्फ मेरी कहानी नहीं है बल्कि हजारों लाखों पढ़े लिखे बेरोजगार योवाओं की कहानी है जिसे इस सरकार ने और देश के system ने बर्बादी और बेरोजगारी की तरफ ढकेल दिया है।