यह बात इतिहास में कही नही मिलेगी
प्राथमिक शिक्षा में जब बच्चे को देवनागरी वर्णमाला का अध्ययन कराया जाता है तो ठ अक्षर से ठठेरा शब्द का उच्चारण बच्चा करता है .. मैकाले की शिक्षा में हम केवल अक्षर ज्ञान तक सीमित रहे गौरवशाली ऐतिहासिक ठठेरा समाज के विषय में नहीं जान पाए ....
ठठेरा समाज पर समाजशास्त्रीय अध्ययन बहुत कम हुआ... जिसकी राजस्थान मध्य प्रदेश उत्तर प्रदेश बिहार बंगाल में एक 30 लाख से अधिक आबादी है यह समाज पीतल तांबे कांसा के उत्कृष्ट बर्तन बनाने में माहिर है अधिकतर बर्तन का कारोबार करते हैं।
बॉलीवुड की सर्वाधिक कमाई करने वाली बाहुबली फिल्म तो आपने देखी होगी फिल्म मैं महिष्मति साम्राज्य का उल्लेख किया गया है
महिष्मति कोई काल्पनिक नगरी नहीं थी यह महाभारत कालीन अवंती महाजनपद की समृद्धशाली शक्तिशाली राजधानी थी
जो मध्य प्रदेश के नर्मदा नदी के किनारे बसी हुई थी...
हैहेय वंश के क्षत्रियों की यह नगरी थी !

महाभारत काल में सर्वाधिक शक्तिशाली सहस्त्रबाहु नाम का राजा इसी वंश का था आज का ठठेरा समाज महाराज सहस्त्रबाहु का वंशज है .... प्रत्येक वर्ष ठठेरा समाज उनकी जयंती मनाता है कार्तिक शुक्ल पूर्णिमा को मनाई जाती है।
महाराज सहस्त्रबाहु को लेकर कुछ मान्यताएं यह भी प्रचलित है कि उनकी हजारों भुजाएं थी ऐसा इसलिए हो सकता सकता है वह बहुत पराक्रमी थे

भगवान परशुराम ने उन का वध किया था भगवान परशुराम से उनके युद्ध हुए थे महाराज सहस्त्रबाहु परशुराम के पिता महर्षि जमदग्नि की कामधेनु गाय को लेकर आ गए थे
जबरन परशुराम ने सहस्त्रबाहु का मस्तक काटकर गाय अपने पिता जमदग्नि को सौंपी मौका पाकर बदले की भावना से महाराज सहस्त्रबाहु के पुत्रों ने ध्यान मग्न महर्षि जमदग्नि का मस्तक काट दिया इस घटना से कुपित होकर ऋषि परशुराम ने महिष्मति सहित वहां के सभी क्षत्रियों का सर्वनाश कर डाला
उसी समय से परंपरा है कि हैहेय वंशी क्षत्रिय अपनी पहचान छुपाकर परशुराम के भय से बर्तन निर्माण का कार्य करने लगे ।

महाभारत के भीषण संग्राम का आर्थिक ही नहीं सामाजिक प्रभाव भी भारतवर्ष की सामाजिक व्यवस्था के ऊपर पड़ा है
जो समाज कभी क्षत्रिय थे वह आज अन्य पिछड़ा वर्ग अनुसूचित जनजाति में गिने जाते हैं यह एक अध्ययन का विषय है ठठेरा समाज उन्हीं में से है आज यह अन्य पिछड़ा वर्ग कहीं-कहीं अनुसूचित जनजाति में शामिल है । जैसे भील जनजाति लोहारों को महाराणा प्रताप का वंशज बताया जाता है!
ठठेरा महाभारत कालीन भारत में चंद्रवंशी क्षत्रिय थे जिन्होंने अन्य क्षत्रियों की भांति धातु के विषय में विशेष ज्ञान होने के कारण क्योंकि क्षत्रियों का धातु से बने हथियारों से वास्ता पड़ता था
महाभारत के भीषण संग्राम के दुष्परिणाम स्वरूप,
परशुराम के साथ हुए युद्ध के कारण बर्तन निर्माण के पेशे को स्वीकार कर लिया... आपको आश्चर्य होगा यूनेस्को की सांस्कृतिक विरासत की सूची जारी होती है जो 200 देशों के लिए जारी होती है ..भारत से केवल 12 चीजों को शामिल किया गया है जिनमें योग,
, कुंभ ,वेद, केरल की नृत्य शैली, बौद्ध के मठ सहित ठठेरे समाज के बर्तन निर्माण के कला कौशल को यूनेस्को सांस्कृतिक विरासत के तौर पर शामिल किया गया है। राजस्थान, पश्चिमी उत्तर प्रदेश में यह समाज काफी समृद्ध है लेकिन बिहार मध्य प्रदेश में इनकी स्थिति दयनीय है.
समाज के 246 से अधिक गोत्र है जिनमें ताम्रकार पतेहरा कसेरा टकसाली आदि शामिल है...।

यह पोस्ट एक छोटा सा प्रयास है जो भविष्य में भी जारी रहेगा ऐसे गौरवशाली हुनरमंद समाजों को आम जनमानस से परिचित कराने के लिए..।

• • •

Missing some Tweet in this thread? You can try to force a refresh
 

Keep Current with हिंदू_बॉय🙏🚩💞🇮🇳

हिंदू_बॉय🙏🚩💞🇮🇳 Profile picture

Stay in touch and get notified when new unrolls are available from this author!

Read all threads

This Thread may be Removed Anytime!

PDF

Twitter may remove this content at anytime! Save it as PDF for later use!

Try unrolling a thread yourself!

how to unroll video
  1. Follow @ThreadReaderApp to mention us!

  2. From a Twitter thread mention us with a keyword "unroll"
@threadreaderapp unroll

Practice here first or read more on our help page!

More from @keshu_777

16 Sep
विश्व के दो सबसे बड़े चाँदी के कलशों का इतिहास

● चाँदी के 84 हजार सिक्के गलाकर बनाए गए थे दो कलश इस विश्व विख्यात कलश का निर्माण आमेर जयपुर के कुशवाहा ( कछवाहा ) राजवंश के महाराजा सवाई माधोसिंह द्वितीय ने सन 1894 ई० में करवाया था ! Image
● राजस्थान एक ऐसा राज्य है जो आज भी अंदर पुरानी परंम्परारों सभ्यताओं और संस्कृति को सहेजे हुए है राजस्थान में हर साल देश दूनिया के कोने कोने से लाखों शैलानी आते हैं ! और यहाँ का लुत्फ उठाते हैं ! राजस्थान आने वाले पर्यटक जयपुर आने के बाद सीटी पैलेस का रूख अवश्य करते हैं ! Image
● सीटी पैलेस गये बीना जैपूर की यात्रा पूरी नहीं होती ऐसा इसलिए क्योंकि यहाँ मौजूद है दूनिया का सबसे बड़ा चाँदी का कलश इस वृहद गंगाजली को देखने के लिए यहां दूर दूर से शैलानी आते हैं इस कलश की उचाई 5.फीट 3 इंच है और गोलाई 14.फीट 10 इंच ! Image
Read 6 tweets
16 Sep
भारतीय रेलवे में टॉयलेट्स २०वी सदी के प्रारम्भ में शुरू हुए , लेकिन अंग्रेजो ने डिब्बे के फ्लोर में ५" छेद कर बनाया था , इससे दिक्कत यह थी की पटरी से लगे ,स्टेशन ,नदिया ,खेत यह सब भी गंदे होते थे , और सबसे बड़ी दिक्कत गैंगमैन को आती थी जो पटरिया फिटिंग करते थे , Image
आझादी के 70 साल बाद भी सं 2014 तक किसी भी सरकर ने इस बात पर ध्यान नहीं दिया , आज रेलवे में टॉयलेट्स लगने के 100 साल बाद 2014 के बाद पहली बार भारतीय रेल में बायो टॉयलेट्स जो सीया - चीन बॉर्डर पर हमारी सेनाए वापर लेती है क्योंकि बर्फ की वजह से मानव विस्टा जमींन में घुलता नहीं , Image
5 साल के अंतराल बाद आज करीब-करीब 80% रेलवे के डिब्बे बायो टॉयलेट्स से सज्ज है और स्टेशन , पटरी नदी खेत गंदे होने से बच रहे है

अब बताना जरुरी नहीं की 2014 बाद किसकी सरकार ने यह सब महेनत कर देश में फ़ैल रही गंदगी रोकने में सफल रहे है , Image
Read 4 tweets
16 Sep
UNTOLD HISTORY OF CHENGIZ KHAN!
प्रश्न है कि इस्लामी और ईसाई इतिहासकारों ने #चंगेज_खान को बदनाम क्यों किया?

यह जानकर बहुत से लोगों का दिमाग चकरा गया होगा क्योंकि हमारे देश में ज्यादातर लोग चंगेज खान को मुसलमान ही समझते हैं।जबकि स्तय यह नही है जी हाँ चंगेज़ खान मुस्लमान नही था ImageImage
आमतौर पे लोग ये मानते है कि चंगेज़ खान है इसका मतलब वो पक्का मुसलमान ही है लेकिन ऐसा है नहीं

चंगेज खान मुसलमान नहीं था वो हिंदू धर्म की तरह ही एक प्रकृति पूजक धर्म का अनुयायी था जिसे #तेंगरिज्म कहा जाता है
तेंगरिज्म में आकाश के देवता तेंगरी को ही पूजनीय माना जाता है Image
इस्लाम मूर्तिपूजा का विरोध करता है जबकि तेंगरिज्म में मूर्तिपूजा होती है इसलिए इस्लाम और तेंगरिज्म के बीच एक ऐतिहासिक दुश्मनी और घृणा रही है
फिर लोगों के मन में ये सवाल भी उठेगा कि आज सारे खान मुसलमान क्यों होते हैं ये इतिहास में सामूहिक धर्मपरिवर्तन की एक अलग कहानी है Image
Read 25 tweets
25 Aug
असम के बहादुर राजा पृथु: जिन्होंने बख्तियार खिलजी को युद्ध में धूल चटाई थी

क्या आप जानते हैं कि विश्वप्रसिद्ध नालन्दा विश्वविद्यालय को जलाने वाले आतंकी बख्तियार खिलजी की मौत कैसे हुई थी??

असल में ये कहानी है सन 1206 ईसवी की.!
1206 ईसवी में कामरूप में एक जोशीली आवाज गूंजती है
"बख्तियार खिलज़ी तू ज्ञान के मंदिर नालंदा को जलाकर कामरूप (असम) की धरती पर आया है... अगर तू और तेरा एक भी सिपाही ब्रह्मपुत्र को पार कर सका तो मां चंडी (कामातेश्वरी) की सौगंध मैं जीते-जी अग्नि समाधि ले लूंगा"... राजा पृथु

और , उसके बाद
27 मार्च 1206 को असम की धरती पर एक ऐसी लड़ाई लड़ी गई जो मानव अस्मिता के इतिहास में स्वर्णाक्षरों में अंकित है.

एक ऐसी लड़ाई जिसमें किसी फौज़ के फौज़ी लड़ने आए तो 12 हज़ार हों और जिन्दा बचे सिर्फ 100....
Read 15 tweets
23 Aug
भारतीय इतिहास का इकलौता युद्ध जो लड़ा है #नागा_साधुओं ने!🙏🚩
जब #अब्दाली #दिल्ली और #मथुरा में मारकाट करता गोकुल तक आ गया और लोगों को बर्बरतापूर्वक काटता जा रहा था। महिलाओं के साथ बलात्कार हो रहे थे और बच्चे देश के बाहर बेचे जा रहे थे,
तब गोकुल में अहमदशाह अब्दाली का सामना #नागासाधुओं से हो गया।
कुछ 4 हजार चिमटाधारी साधु तत्काल सेना में तब्दील होकर लाखों की हबसी, जाहिल जेHदी सेना से भिड गए।
पहले तो अब्दाली साधुओं को मजाक में ले रहा था किन्तु
कुछ देर में ही अपने सैनिकों के चिथड़े उड़ते देख अब्दाली को एहसास हो गया कि ये साधू तो अपनी धरती की अस्मिता के लिए साक्षात महाकाल बन रण में उतर गए
तोप तलवारों के सम्मुख चिमटा त्रिशूल लेकर पहाड़ बनकर खड़े 2000 नागा साधू इस भीषण संग्राम में वीरगति को प्राप्त हो गए
Read 5 tweets
23 Aug
#भारत की वो #एकलौती ऐसी घटना जब , अंग्रेज़ों ने एक साथ 52 क्रांतिकारियों को इमली के पेड़ पर लटका दिया था, पर वामपंथियों ने इतिहास की इतनी बड़ी घटना को आज तक गुमनामी के अंधेरों में ढकेल रखा।😡
#उत्तरप्रदेश के फतेहपुर जिले में स्थित बावनी इमली एक प्रसिद्ध इमली का पेड़ है, जो भारत में एक शहीद स्मारक भी है। इसी इमली के पेड़ पर 28 अप्रैल 1858 को गौतम क्षत्रिय, जोधा सिंह अटैया और उनके इक्यावन साथी फांसी पर झूले थे।
यह स्मारक उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले के बिन्दकी उपखण्ड में खजुआ कस्बे के निकट बिन्दकी तहसील मुख्यालय से तीन किलोमीटर पश्चिम में मुगल रोड पर स्थित है।

यह स्मारक स्वतंत्रता सेनानियों द्वारा किये गये बलिदानों का प्रतीक है।
Read 14 tweets

Did Thread Reader help you today?

Support us! We are indie developers!


This site is made by just two indie developers on a laptop doing marketing, support and development! Read more about the story.

Become a Premium Member ($3/month or $30/year) and get exclusive features!

Become Premium

Too expensive? Make a small donation by buying us coffee ($5) or help with server cost ($10)

Donate via Paypal Become our Patreon

Thank you for your support!

Follow Us on Twitter!

:(