साथियों! हमारा देश सचमुच बदल रहा है अब आप चश्मे वाले के अलावा अपनी संस्कृति और धार्मिक धरोहरों के प्रतीक भी करेंसी पर देखिए। 🙏🚩🇮🇳
वाह मोदीजी 🙏🙏🚩🚩🇮🇳🇮🇳
आप सब भी ध्यान दिजिये इस बदलाव पर 🙏🙏🚩🚩🇮🇳🇮🇳
गर्वित महसूस किजिये अपने गौरवशाली अतीत पर 🙏🚩🇮🇳
क्या आज के आधुनिक युग में आधुनिक तकनीक द्वारा भी इतनी सुंदर रचना को दोबारा बनाया जा सकता है? मैं तो टीवी और चित्र देखकर ही अभिभूत हूँ। 🙏🙏🚩🚩🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳
साथियों! ये परिवर्तन की बयार हिंदुत्ववादी सरकार बनाने से चली है। हमें एकजुट होकर यही सरकार दोबारा बनानी है अन्यथा हम देश की हर चीज पर एक परिवार का कब्जा ही देखेंगे और हमेशा ग्लानि व हीन भावना से ग्रस्त रहेंगे। #मेरा_पीएम_मेरा_अभिमान #मोदीजी_हैं_तो_मुमकिन_है
🙏🙏🚩🚩🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳
साथियों! वंदेमातरम 🙏🚩🇮🇳अभी-अभी ये लंबी पोस्ट What's app पर मिली, जिसने भी लिखी खूब लिखी। आपके पढ़ने और समझने के लिए प्रस्तुत है। 🇮🇳🇮🇳
दृश्य #1
वर्ष 2007 ।उत्तर प्रदेश विधान सभा का आम चुनाव । शराब व्यापारी पौंटी चड्ढा ने ₹200 करोड़ रुपये की 🇮🇳👇1
कैश फंडिंग बहन मायावती की बहुजन समाज पार्टी को प्रदान की इसका उपयोग कर ₹100/-प्रति प्रतिभागी की दर से करते हुए बहन मायावती ने ताबड़ तोड़ रैलियां की हर रैली में लाखों की भीड़ जुटी। भीड़ के बीच जो कैश बटा उसे मीडिया ने लोकतंत्र का उत्सव नाम दिया।
बहन मायावती जीत गयीं 🇮🇳👇2
मुख्यमंत्री बन गयी।उन्होंने उत्तर प्रदेश के आबकारी विभाग से प्रदेश की मदिरा की बिक्री और सप्लाई चेन का पूरा काम छीनकर मोंटी चड्ढा के ग्रुप को दे दिया।मोंटी चड्ढा रातो रात ₹15000 करोड़ का टर्नओवर करनेवाले बड़े शराब व्यापारी और रियल एस्टेट टाइकून बन गए। इससे मात्र 6-7 साल 🇮🇳👇3
साथियों! जय माता की 🙏🚩🚩यह मैसेज what's app से मिला आप भी सच्चाई जानिये। लंबी थ्रैड है लेकिन आखिर तक पढ़िये 🙏🇮🇳
*लखीमपुर काण्ड का मुख्य उद्देश्य - केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री मनोज मिश्रा को उनके पद से हटाना, क्योंकि मनोज मिश्रा ने ऐसा बयान दिया था 🙏🇮🇳👇1
कि तराई में अवैध कब्जेधारी खालिस्तानियों और अफजल गुरु के समर्थक भयग्रस्त हो गये थे, ऐसे में हाइकमान राकेश टिकैत से विचार विमर्श के बाद लखीमपुर काण्ड कि पटकथा लिखी गई मेरा निवेदन है कि इस लेख को अवश्य पढ़ें यदि आपको इस षड्यंत्र और षड्यंत्रकारियों के 🙏🇮🇳🚩👇2
बारे में जानना है* लखीमपुर कांड: ये किसान नहीं, दुधवा नेशनल पार्क की सैकड़ों-हजारों एकड़ जमीन कब्जा कर बैठे भिंडरावाला तथा अफजल गुरु के समर्थक भूमाफिया तथा पाकिस्तान के HB एजेंट थे!
**********************************
लखीमपुर की हकीकत🙏🚩🇮🇳👇3
साथियों! ये कहानी उन लोगों की सोच पर एक करारा तमाचा है जो कभी किसी चीज या परिस्थिति में संतुष्ट होते ही नहीं, उन्हें और बस और और चाहिए वो भी तब जब कुछ साथ नहीं जायेगा ।😡😡
*आत्मा से तृप्त लोग..*
बस स्टैंड पर बैठा मैं अपने शहर जाने वाली बस का इंतजार कर रहा था। अभी... 1👇😊
बस स्टैण्ड पर बस लगी नहीं थी।
मैं बैठा हुआ एक किताब पढ़ रहा था।
मुझे देखकर लगभग 10 साल की एक बच्ची मेरे पास आकर बोली, "बाबू पैन ले लो,10 के चार दे दूंगी। बहुत भूख लगी है, कुछ खा लूंगी।"
उसके साथ एक छोटा-सा लड़का भी था, शायद भाई हो उसका।
मैंने कहा: मुझे पैन तो नहीं चाहिए।
2
आगे उसका सवाल बहुत प्यारा सा था,
*फिर हम कुछ खाएंगे कैसे ?*
मैंने कहा: मुझे पैन तो नहीं चाहिए पर तुम कुछ खाओगे जरूर..।
मेरे बैग में बिस्कुट के दो पैकेट थे, मैने बैग से निकाल एक-एक पैकेट दोनों को पकड़ा दिए, पर मेरी हैरानी की कोई हद ना रही जब उसने एक पैकेट वापिस करके कहा,*"
हमारा धर्म पहले संपूर्ण धरती पर व्याप्त था।
पहले धरती के सात द्वीप थे- जम्बू, प्लक्ष, शाल्मली, कुश, क्रौंच, शाक एवं पुष्कर। इसमें से जम्बूद्वीप सभी के बीचोबीच स्थित है। राजा प्रियव्रत संपूर्ण धरती के और राजा अग्नीन्ध्र सिर्फ जम्बूद्वीप के राजा थे।
जम्बूद्वीप में
नौ खंड हैं- इलावृत,भद्राश्व, किंपुरुष,भारत, हरि,केतुमाल, रम्यक, कुरु और हिरण्यमय। इसमें से भारतखंड को भारत वर्ष कहा जाता था।भारतवर्ष के 9 खंड हैं- इसमें इन्द्रद्वीप, कसेरु, ताम्रपर्ण, गभस्तिमान, नागद्वीप, सौम्य, गन्धर्व और वारुण तथा यह समुद्र से घिरा हुआ द्वीप उनमें भारत नौवां है