इनका विनाश एक-एक दोष के कारण हो जाता है। जैसे- हिरण कर्ण-सुख, मछली जिह्वा-सुख, भँवरा नासिका-सुख, पतंगा दृष्टि-सुख और हाथी स्पर्श-सुख की लालसा में अपने प्राण गँवाता है। हम में यदि पाँचो जानलेवा दोष एक साथ उपस्थित हों तो हमारी विनाश से बचने की कितनी संभावना होगी ?
मतलब यह है कि मनुष्य में कितना भी ज्ञान हो, कितनी भी बड़ा वह विद्वान हो ; यदि पँच इन्द्रियों का संयम नहीं है, विषय-भोग की लालसा प्रबल है तो उसका विनाश निश्चित है। सांसारिक शिक्षा और सांसारिक विद्वता से इन्द्रिय-संयम नहीं होता है।
एक रोचक प्रसंग है--
वेदव्यासजी महाराज के प्रमुख शिष्य थे, जैमिनी। वेदव्यासजी महाभारत ग्रंथ की रचना कर रहे थे। वे लिखकर जैमिनी को देखने के लिए देते थे ताकि यदि कोई अशुद्धि रह जाए तो पुनः उसका शुद्धीकरण हो सके। एक बार वेदव्यासजी ने लिखा- बलवान इंद्रियग्रामो विद्वान्समपि कर्षति।
अर्थात् इंद्रियाँ इतनी बलवान होती हैं कि वह विद्वानों को भी आकर्षित कर लेती हैं। उन्होंने लिखकर जैमिनी को देखने के लिए दिया। जैमिनी को ये बातें अच्छी नहीं लगी। उनके मन में हुआ कि जो विद्वान होते हैं इंद्रियाँ उनका कुछ भी नहीं बिगाड़ सकती है।
वे अपने गुरुदेव से बोले कि गुरुदेव! यहाँ कुछ अशुद्धि रह गई है। उन्होंने पढ़कर सुनाया। वेदव्यासजी ने पूछा-- 'तेरे विचार से यहाँ क्या होना चाहिए?' उन्होंने उत्तर दिया--' यहाँ होना चाहिए-- बलवान इंद्रियग्रामो विद्वान्स नापि कर्षति।'
अर्थात् यद्यपि इंद्रियाँ बलवान हैं तथापि वे विद्वानों को आकर्षित नहीं कर सकती हैं। वेदव्यासजी ने सोचा कि अभी इसे समझाने से भी ये नहीं समझेगा। उन्होंने कहा—'अच्छा, इस विषय को अभी रहने दो, बाद में मैं देख लूँगा। अभी कुछ समय के लिए मैं जंगल भ्रमण करने जा रहा हूँ।'
वेदव्यासजी की ऐसी लीला हुई कि वे भ्रमण को निकले और आँधी, तूफान के साथ जोरों की बारिश होने लग गई। इसी बीच एक सुंदर युवती बारिश से बचने की असफल कोशिश करती हुई झोपड़ी के बाहर दीवार से सटकर खड़ी हो गई।
जैमिनी ने उसे देखा तो बोल पड़े—'बारिश बहुत तेज है।बाहर क्यों खड़ी हो, झोपड़ी के अंदर आ जाओ।'
युवती--'मैं यहीं ठीक हूँ।'
जैमिनी--'भींगकर बीमार हो जाओगी, आ जाओ।'
युवती--'मुझे पराए मर्दों पर विश्वास नहीं है।'
जैमिनी--'मुझ पर शंका करती हो? शायद तुम्हें पता नहीं कि मैं कितना बड़ा विद्वान हूँ। वेदव्यासजी महाराज जब कुछ लिखते हैं तो मैं उसे शुद्ध करता हूँ। भय छोड़कर अंदर आ जाओ।'
युवती सकुचाती हुई उस छोटी-सी कुटिया के भीतर आ गई। वह बहुत सुन्दर थी।
भींगे कपड़े उसके शरीर से चिपके हुए थे। जैमिनी ने जब उसे करीब से देखा तो उसके मन में कुभाव जागृत हो गया। वे युवती के रूप- लावण्य पर मोहित हो गए। संत कबीर साहब ने बड़ा अच्छा कहा है--
काम क्रोध मद लोभ की, जब लगि घट में खान। क्या मूरख क्या पंडिता, दोऊ एक समान।।
जैमिनी अपने को रोक नहीं सके और युवती से बोले— 'मैं तुमसे विवाह करना चाहता हूँ।'
युवती—'विवाह की बात सोचना मेरे अभिभावक का काम है।'
जैमिनी-- 'लेकिन तेरी स्वीकृति भी जरूरी है। देखो, मेरे जैसा विद्वान पति तुमको अन्यत्र नहीं मिलेगा।'
युवती—'मेरे कुल-खानदान में एक रिवाज है। आप यदि उसको पूरा करें तो मैं आप से विवाह कर सकती हूँ।'
जैमिनी--' मुझे सब शर्त मंजूर है। बोलो क्या करना होगा?
युवती--'रिवाज के अनुसार जो कोई युवक घोड़ा बनकर मुझे अपनी पीठ पर बैठाएगा और उसी तरह चलकर पास के देवी माता मंदिर में दर्शन करवाएगा
उसी से मेरा विवाह हो सकता है। क्या आपको यह मंजूर है?'
जैमिनी ने सोचा कि संध्या का समय है, गुरुदेव भ्रमण में गए हैं, यहाँ तो कोई देखनेवाला है नहीं। थोड़े समय के लिए यदि घोड़ा ही बन जाता हूँ तो कौन जानेगा। मेरा विवाह तो इससे हो जाएगा। उन्होंने अपनी स्वीकृति दे दी।
वे घोड़ा बन गए और लड़की दुपट्टे का लगाम बनाकर उनके पीठ पर बैठ गई।
जैमिनी हसीन सपने में खोए मंदिर की ओर बढ़े चले जा रहे थे। जब वे मंदिर के करीब पहुँच रहे थे तो उन्हें लगा कि वहाँ बरामदे पर कोई व्यक्ति बैठा हुआ है।
उन्होंने सोचा कि अब कोई भी हो मैं अपनी मुरादें अवश्य पूरी कर लूँगा। जैसे ही वे नजदीक पहुँचे यह देखकर घबड़ा गए कि मंदिर के बरामदे पर गुरुदेव वेदव्यासजी महाराज इस प्रकार बैठे हुए थे जैसे उन्हीं का इंतजार हो रहा हो। जैमिनी लज्जित होकर गुरुदेव के चरणों में गिर गए और माफी मांगने लगे।
वेदव्यासजी ने पूछा--'बेटा! कहो 'बलवान इंद्रियग्रामो विद्वान्समपि कर्षति'-- यह ठीक है या 'बलवान इंद्रियग्रामो विद्वान्स नापि कर्षति'—ठीक है? जैमिनी ने कहा-- 'क्षमा करें गुरुदेव! आपकी वाणी सदैव सत्य है।'
इसी तरह की हालत रावण की भी थी। विद्वता और पाण्डित्य में तो वह बढ़ा हुआ था पर चरित्र से गिरा हुआ था। इसलिए कुछ समय के उत्कर्ष के बाद उसका पतन हो गया। जब विद्वता के साथ उत्तम चरित्र का समागम होता है तब सच्ची महानता प्रकट होती है।
धनबल परिजन ज्ञान अपार। सदाचार बिन सब बेकार।।
• • •
Missing some Tweet in this thread? You can try to
force a refresh
माता सबरी बोली- यदि रावण का अंत नहीं करना होता तो राम तुम यहाँ कहाँ से आते ? " भगवान राम गंभीर हुए । कहा , " भ्रम में न पड़ो अम्मा ! राम क्या रावण का वध करने आया है ? छी ... अरे रावण का वध तो लक्ष्मण अपने पैर से वाण चला कर भी कर सकता है ।
राम हजारों कोस चल कर इस गहन वन में आया है तो केवल तुमसे मिलने आया है अम्मा , ताकि हजारों वर्षों बाद जब कोई पाखण्डी भारत के अस्तित्व पर प्रश्न खड़ा करे तो इतिहास चिल्ला कर उत्तर दे कि इस राष्ट्र को राम और उसकी भीलनी माँ ने मिल कर गढ़ा था !
( उद्धवजी कह रहे हैं ) चराचर जगत् और प्रकृति के स्वामी भगवान् ने जब अपने शान्त - रूप महात्माओं को अपने ही घोररूप असुरों से सताये जाते देखा ,
तब वे करुणाभाव से द्रवित हो गये और अजन्मा होने पर भी अपने अंश बलरामजी के साथ काष्ठ में अग्नि के समान प्रकट हुए ॥ अजन्मा होकर भी वसुदेवजी के यहाँ जन्म लेने की लीला करना , सबको अभय देने वाले होने पर भी मानो कंस के भय से व्रजमें जाकर छिप रहना और अनन्तपराक्रमी होने पर भी
कालयवन के सामने मथुरापुरी को छोड़कर भाग जाना- भगवान् की ये लीलाएँ याद आ आकर मुझे बेचैन कर डालती हैं ॥ उन्होंने जो देवकी - वसुदेवकी चरण - वन्दना करके कहा था- पिताजी माताजी ! कंसका बड़ा भय रहनेके कारण मुझसे आपकी कोई सेवा न बन सकी आप मेरे इस अपराधपर ध्यान न देकर मुझपर प्रसन्न हों ।
हमारे विभिन्न ग्रंथो में भगवान शिव का अवलोकन करने के बाद जो रिजल्ट आता उसके अनुसार शिव अजन्मा,अनन्त,अविनाशी, निराकारी ,साकार,अखण्ड ऊर्जा ,आदि योगी,जन्म म्रत्यु से परे,जिसका कोई नियम नही,ब्रमांड नियंता,त्रिकालदर्शी,
पूरा ब्रमांड शिव से ही उत्तपन्न है ओर सब जड़,चेतन स्वर्ग ,नरक ,सब शिव से ही उत्तपन्न होते हुए है ओर अपनी यात्रा पूरी करके वापस शिव में ही विलीन होजाते है ! सत्य ही शिव ! शिव ही एक मात्र ऐसे भगवान है जो आधुनिक विज्ञान के सबसे नजदीक है
बिग बैंग थ्योरी,क्वांटम थ्योरी,का अध्ययन करने एवम पुराणों के अनुसार भगवान शिव के बारे में जैसे बताया गया है यदि उस पर गहराई से विचार करे तो समझ मे आएगा अरे इनमे तो बहुत समानताएं है यानी ये बिग बैंग ओर क्वांटम थ्योरी तो शास्त्रो में पहले से ही मौजूद है
प्रश्न = रामायण काल में लोग बिन साबुन के कपड़े कैसे धो लेते थे? क्या कपड़े साफ भी हो पाते थे?
इस कहते हैं अज्ञान या फिर अज्ञानता कहिये. हम आज के भारतीयों की सबसे बड़ी समस्या यही है.
आपने यह चित्र तो बार बार देखा होगा लेकिन यह कभी नहीं सोचा कि इस चित्र के पीछे की सच्चाई क्या है.
जी हाँ, आप कहेंगे कि इसमें सोचना क्या है. हनुमान जी पहाड़ उठा कर ले जा रहे हैं.
मित्रो, इस चित्र की सच्चाई यह है कि उस समय भी वैद्य (चिकित्सक) महाशय यह बात जानते थे कि सुदूर उत्तर में उत्तराखंड में एक पर्वत पर एक ऎसी जड़ी बूटी पायी जाती है जो प्रभु राम के मूर्छित पड़े अनुज लक्षमण की प्राण रक्षा करने में उपयोगी है
प्रश्न = पुराणों में जब विष्णु भगवान ने वराह का रूप लिया था। तब उन्होंने पृथ्वी को समुद्र की गहराई से बचाकर बाहर निकाला था तो आप हमें यह बताएं कि पृथ्वी आखिर समुद्र में कैसे डूबी क्योंकि समुद्र तो पृथ्वी में ही है तो पृथ्वी कौन से समुद्र में डूबी थी ??????
पहली बात ये है कि किसी भी पुराण में ये नहीं लिखा है कि हिरण्याक्ष ने पृथ्वी को समुद्र में छिपाया था। दशावतार की कथा सबसे विस्तार में विष्णु पुराण में मिलती है। इसके अतिरिक्त 24000 श्लोकों वाले वाराह पुराण में भी इसका विस्तार से वर्णन किया गया है।
दोनों ग्रंथों में साफ़-साफ लिखा है कि हिरण्याक्ष ने पृथ्वी को "रसातल" में छिपा दिया।
पुराणों में 14 लोकों का वर्णन है। इसमें से जो सात लोक पृथ्वी से ऊपर की ओर हैं वे हैं - भूर्लोक, भुवर्लोक, स्वर्लोक, महर्लोक, जनलोक, तपोलोक और ब्रह्मलोक।q
प्रश्न = मादा ऑक्टोपस को दुनिया की सबसे महानतम मां क्यों कहते हैं ?
बेहतरीन सवाल !
क्योकि मादा ऑक्टोपस जितनी कोई माँ अपने बच्चो के लिए नहीं कर सकती।
मादा ऑक्टोपस जब अंडे पोषित करने की शुरुआत करती है तब उसकी मृत्यु की घडी की भी शुरआत हो जाती है।
ऑक्टोपस माँ अपने जीवन में सिर्फ एकबार प्रेगनेंट हो सकती है।
मादा ऑक्टोपस 4-5 महीने तक गर्भवती रहती है फिर पानी का तापमान इत्यदि सही रहने पर अंडे देना शुरू करती है। एक एक करके अंडे अपने शरीर से बाहर निकालती है। यह क्रिया महीने तक चलता है और हजारों की संख्या में अंडे निकलते है।
माँ इन अंडो को एक साथ बटोरकर कई अंगूर के गुच्छे जैसी लड़ी जैसी तैयार करती है।
अब ऑक्टोपस मॉम के सामने अंडो को बचाने की चुनौती है।
वो समुद के अंदर, चट्टानों के निचे गुफा में, इन अंगूरी रुपी गुच्छों को सहेज कर रख देती है। ये गुच्छे चट्टानों से चिपके रहते है।