(1/10) जैसे-जैसे हम बड़े होते है, हममें से अधिकांश लोगों को माध्यमिक बोर्ड परीक्षाओं के महत्व के बारे में बताया जाता है। क्या आप जानते हैं, हमारे एजुकेशनल जर्नी का सबसे निर्णायक समय तब होता है, जब हमें यह डिसाइड करना होता है कि हमें अपने जीवन में क्या बनना है... @manav_rachna
(2/10) या फिर करियर के रूप में कौनसा पेशा चुनना है। भले ही यह कदम कितना ही महत्वपूर्ण क्यों न हो, फिर भी हमारे देश में बच्चे अपनी रुचि को ध्यान में रखकर करियर नहीं चुनते, बल्कि वे वही करते हैं, जो उनके परिवारवाले या दोस्त उनसे करने को कहते हैं।
(3/10) हर इंसान के अंदर एक अलग रचनात्मकता, प्रतिभा या जूनूनहोता है, जिसे वह समाज की अपेक्षाओं के सामने अंदर ही दबा देने को मजबूर हो जाता है। यह ना सिर्फ उनके अंदर छिपी प्रतिभा को दबा देता है, बल्कि उनके पूरे करियर ग्रोथ को भी सीमित कर देता है।
(4/10) हालाँकि, कुछ संस्थान हैं,जो युवाओं के लिए काम कर रहे हैं, ताकि वे अपने अंदर छिपी प्रतिभा को पहचान सकें और उसे एक मौका दे सकें।
(5/10) मानव रचना एजुकेशनल इंस्टीट्यूशंस, इन्हों संगठनों में से एक है, जो छात्रों को उनकी प्रतिभा और क्षमता का एहसास कराने और उनके लिए उसी हिसाब से करियर बनाने में मदद करने के लिए एक अलग तरह का करियर पाथ नैविगेटर उपलब्ध कराता है।
(6/10) वैज्ञानिकों द्वारा सिद्ध करियर पाथ नैविगेटर एक तरह का साइकोमेट्रिक टेस्ट है, जो 2017 से काम कर रहा है और छात्रों के कौशल को पहचानकर मानव रचना संस्थानों और अन्य जगहों के लिए आवेदन करने में मदद करता है।
(7/10) "आज के समय में ऐसे बहुत से ऑनलाइन या ऑफलाइन टेस्ट हैं, जो छात्रों को उनका करियर चुनने में मदद करते हैं, लेकिन हमारा टेस्ट वैज्ञानिक और विश्लेषणात्मक, दोनों रूप से सबसे बढ़िया है। हम पांच पहलुओं के आधार पर छात्रों का आकलन करते हैं :
(8/10) ओरिएंटेशन, आईक्यू और एप्टीट्यूड , रूचि, पर्सनालिटी ट्रेट्स और इमोशनल कोशंट। इन सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर हम उन्हें करियर विकल्पों के बारे में बताते हैं," मानव रचना की डिप्टी डायरेक्टर एडमिशंस, कनुप्रिया शेखर ने कहा।
(9/10) उन्होंने आगे कहा कि छात्रों के कौशल तथा प्रतिभा का पता करने के लिए जो टेस्ट-बेस्ड असेसमेंट होते हैं, उसके बाद हम इंडस्ट्री एक्सपर्ट्स की मदद से करियर काउंसलिंग सेशन भी उपलब्ध करवाते हैं।
(10/10) युवा पीढ़ी अनुसरण करने के लिए नहीं, बल्कि नेतृत्व करने के लिए बनी है। और नेतृत्व करने वालों की एक आर्मी तैयार करने का पहला कदम यह है कि उन्हें खुले मन से सोचने और अपनी राह खुद बनाने का मौका दिया जाए। मानव रचना की पहल करियर पाथ नेविगेटर इसी सोच पर काम करती है। #Education
• • •
Missing some Tweet in this thread? You can try to
force a refresh
(1/17)30 दिसंबर, 1930 को डॉ. भीमराव आंबेडकर ने लंदन से रमाबाई को एक पत्र लिखा था, उसी पत्र का सम्पादित संपादित अंश।
रमा! कैसी हो रमा तुम?
तुम्हारी और यशवंत की आज मुझे बहुत याद आई। तुम्हारी यादों से मन बहुत ही उदास हो गया है। मेरी बौद्धिक ताकत बहुत ही प्रबल बन गई है।
(2/17)शायद मन में बहुत सारी बातें उमड़ रही हैं। हृदय बहुत ही भाव प्रवण हो गया है। मन बहुत ही विचलित हो गया है और घर की, तुम सबकी बहुत यादआ रही है। तुम्हारी यादआ रही है। यशवंत की याद आ रही है। मुझे तुम जहाज पर छोड़ने आयी थी। मैं मना कर रहा था। फिर भी तुम्हारा मन नही माना।
(3/17)तुम मुझे पहुंचाने आई थी। मैं राउंड टेबल कांफ्रेंस के लिए जा रहा था। हर तरफ मेरी जय-जयकार गूंज रही थी और ये सब तुम देख रही थी। तुम्हारा मन भर आया था, कृतार्थता से तुम उमड़ गयी थी।तुम्हारे मुंह से शब्द नही निकल रहे थे।परंतु, तुम्हारी आंखें,जो शब्दों से बयां नहीं हो पा रहा था,
(1/6)गुरबक्श सिंह ढिल्लों का जन्म 18 मार्च 1914 को पंजाब के एक गाँव में हुआ। ढिल्लों बचपन से ही दिमाग से तेज थे, पढ़ने-लिखने में उन्हें काफी रूचि थी। शुरुआत में वह स्पष्ट नहीं थे कि उन्हें आगे क्या करना है। उनका पूरा ध्यान बस ज्यादा से ज्यादा पढ़ने पर था।
(2/6)इसी बीच, एक दिन किसी ने उन्हें सेना में भर्ती होने की सलाह दी! फिर क्या था, उनके दिल में यह बात घर कर गयी और उनके जीवन का लक्ष्य सेना में भर्ती होना बन गया।
साल 1936 के आसपास भारतीय सेना से उन्हें बुलावा आया। वह 14वीं पंजाब रेजिमेंट की प्रथम बटालियन का हिस्सा बनाए गए।
(3/6)उन्होंने अपनी कार्यशैली से सीनियर्स को काफी प्रभावित किया। आगे चलकर उन्हें द्वितीय विश्वयुद्ध में हिस्सा लेने का मौका मिला, इस जंग में उन्होंने विरोधियों को मुंहतोड़ जवाब दिया था।
हालांकि, अंत में वह जापान द्वारा युद्धबन्दी बना लिये गये थे।
(1/5)80 के दशक में रामायण धारावाहिक को घर-घर तक पहुंचाने वाले रामानंद सागर का जन्म 29 दिसंबर 1917 को ब्रिटिश इंडिया के पंजाब में हुआ था। अब यह जगह पाकिस्तान के लाहौर में है। रामानंद सागर के बचपन का नाम चंद्रमौली चोपड़ा था। रामानंद को उनकी नानी ने पाला और
(2/5)उन्होंने उनका नया नाम रामानंद सागर रखा। परिवार की आर्थिक हालत ठीक नहीं थी, इसलिए रामानंद को कम उम्र से ही काम करना शुरू करना पड़ा। उन्होंने उन दिनों ट्रक क्लीनर और चपरासी की नौकरी भी की है।
1940 में रामानंद सागर पृथ्वीराज कपूर के पृथ्वी थियेटर में असिस्टेंट स्टेज
(3/5)मैनेजर के तौर पर काम करने लगे। यहीं से उन्हें राज कपूर के साथ काम करने का मौका भी मिला। साल 1950 में उन्होंने प्रोडक्शन कंपनी सागर आर्ट कॉरपोरेशन बनाई। रामानंद सागर के कई सीरियल और फिल्में पॉपुलर हुईं लेकिन 'रामायण' की सबसे ज्यादा चर्चा रही।
(1/17)पति पत्नी के बीच का प्रेम क्या होता है,कोई विजेंद्र सिंह राठौड़ से सीखे!
यह तस्वीर अजमेर के रहनेवाले विजेंद्र सिंह राठौड़ और उनकी धर्मपत्नी लीला की है।साल 2013 मे लीला ने विजेंद्र से आग्रह किया कि वह चार धाम की यात्रा करना चाहती हैं।विजेंद्र एक ट्रैवल एजेंसी में कार्यरत थे
(2/17)और उसी दौरान ट्रैवेल एजेंसी का एक टूर केदारनाथ यात्रा पर जाने के लिए निश्चित हुआ। बस फिर क्या था, इन दोनों पति-पत्नी ने भी अपना बोरिया-बिस्तर बांधा और केदारनाथ जा पहुंचे।
वहां, विजेंद्र और लीला एक लॉज में रुके थे। लीला को लॉज में छोड़, विजेंद्र कुछ दूर ही गए थे
(3/17)कि चारों ओर हाहाकार मच गया। उत्तराखंड में आई भीषण बाढ़ का उफनता पानी केदारनाथ आ पहुंचा था। विजेंद्र ने बमुश्किल अपनी जान बचाई।
मौत का तांडव और उफनते हुए पानी का वेग शांत हुआ, तो विजेंद्र बदहवास होकर उस लॉज की ओर दौड़े जहाँ वह लीला को छोड़कर आए थे।
(1/6)28 दिसंबर 1937 में जन्में रतन टाटा आज बिज़नेस क्षेत्र में एक बड़ा नाम है, लेकिन वो कहते है न, बुलंदियों पर पहुँचने वाला हर इंसान कभी न कभी असफलता से गुजरता है।
यह बात है साल 1998 की, जब टाटा मोटर ने अपनी पहली पैसेंजर कार, Tata Indica बाजार में उतारी थी।
(2/6)दरअसल, यह रतन टाटा का ड्रीम प्रोजेक्ट था और इसके लिए उन्होंने जी-तोड़ मेहनत भी की। लेकिन इस कार को बाजार से उतना अच्छा रेस्पोंस नहीं मिल पाया, जितना उन्होंने सोचा था। इस वजह से टाटा मोटर्स घाटे में जाने लगी। कंपनी से जुड़े लोगों ने घाटे को देखते हुए,
(3/6)रतन टाटा को इसे बेचने का सुझाव दिया और न चाहते हुए भी, रतन टाटा को इस फैसले को स्वीकार करना पड़ा। इसके बाद, वह अपनी कंपनी बेचने के लिए अमेरिका की कंपनी Ford के पास गए।
रतन टाटा और फोर्ड कंपनी के मालिक बिल फोर्ड की बैठक कई घंटों तक चली।
(1/4)कहते हैं माँ के हाथों में जादू होता है! कभी सोचा है, कौन सा जादू, किस चीज़ का जादू...माँ कभी आँख बंद करते ही सामानों को गायब तो नहीं करती और ना ही रुमाल में से कबूतर निकालती हैं, फिर कैसा जादू! @chefritudalmia@ChefKunalKapur @manishmehrotra
(2/4)वह जादू होता है परम्पराओं को संजोकर रखने का, वह जादू होता है एक ही निवाले में पेट भर खिलाने का। नानी घर की ढेरों कहानियां हमें याद होती हैं और साथ ही, याद होती है उनके लज़ीज़ खाने का स्वाद। आजकल के नए-नए व्यंजन हमें कितना भी आकर्षित कर लें, लेकिन जब घर से दूर हों,
(3/4)तो याद सबसे पहले घर के खाने की ही आती है।
ओडिशा, समुन्द्र के किनारे बसा एक राज्य। यहाँ के लोकप्रिय पेय पदार्थों में से एक है घोला दही। यह बिलकुल छाछ जैसा ही होता है, पर स्वाद और ताजगी के लिए पुदीना, मिर्च और अन्य स्थानीय मसालों को इसमें डाला जाता है,