1/12
पिछले कुछ वर्षों में #पाकिस्तान में एक नया ही दौर देखने को मिल रहा है🤔
वहां आजकल कुछ अज्ञात बंदूकधारी हमलावर आते हैं और भारत के लिए मोस्ट वांटेड आतंकियों की सूची में शामिल आतंकियों को मारकर फरार हो जाते हैं!
हालिया घटनाएं जो मुझे याद आ रही हैं. 1. 24जून 2019 को रावलपिंडी
👇
2/12
में पाक सेना हॉस्पिटल के पास 1999 के विमान अपहरण में छूटे आतंकी मौलाना मसूद अजहर के घर के ठीक पास एक गाड़ी में IED, रख विस्फोट हुआ और 10 लोग मारे गए 16 घायल हुए पाकिस्तान मिडिया रिपोर्ट के अनुसार मौलाना मसूद अजहर इसमें घायल भी हुआ!
विस्फोटक रखने वालों का आज तक कोई पता...
👇
3/12
नहीं है🤗 2. 22फरवरी 2023 आतंकवादी संगठन हिज्बुल मुजाहिदीन के स्वयंभू कमांडर बशीर अहमद पीर उर्फ इम्तियाज आलम की पाकिस्तान के रावलपिंडी में अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी।
खुफिया अधिकारियों ने श्रीनगर में बताया कि जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा जिले का रहने वाला पीर..
👇
4/15
15साल से ज्यादा समय से पाकिस्तान में रह रहा था। 3. 27फरवरी 2023 पाकिस्तान में अल बद्र के पूर्व कमांडर सैयद खालिद रजा की गोली मारकर हत्या कर दी गई.
अल बद्र एक कट्टर संगठन है, जो कश्मीर में आतंकियों को ट्रेंड कराता था.
सैयद खालिद रजा की कराची में उसके घर के बाहर ही अज्ञात.
👇
5/12
व्यक्ति ने गोली मारकर हत्या कर दी.
एक हफ्ते में यह दूसरा मामला है, जब पाकिस्तान में इस तरह से किसी खूंखार आतंकी की हत्या हुई है.
इससे पहले रावलपिंडी में हिजबुल मुजाहिद्दीन के इम्तियाज की हत्या कर दी गई थी।
और इस दौरान ना तो मौलाना मसूद अजहर ना ही आतंकी चाचा हाफ़िज़ सईद...
👇
6/12
पाकिस्तान में कहीं भी सार्वजनिक सभाओं को सम्बोधित करते हुए नज़र आ रहा है,
हो सकता है इस बदले हुए माहौल में, किसी अज्ञात हमलावर की अज्ञात गोली के कारण दोजख में 72 लोंडो के साथ मौज फरमा रहे हों,,
और पाक ओसामा बिन लादेन की तरह अंतरराष्ट्रीय थू थू से बचने के लिए खबर छुपा...
👇
7/12
रहा हो😜
खैर जो भी हो हमें क्या😏
हमें तो ये सोचना चाहिए कि आतंकियों की सबसे सुरक्षित जगह पाकिस्तान में ही ये अज्ञात हमलावर आखिर आ कहां से रहे हैं?
जो इन आतंकियों को शिकार बना रहे हैं?
क्या पाकिस्तान का आतंकियों को लेकर कोई हृदय परिवर्तन हो गया है?
क्या आतंकी ही आतंकियों.
👇
8/12
को मार रहे हैं?
ज़बाब है, बिल्कुल नहीं🤗
असल में ये जो बदलाव नज़र आ रहा उसके पीछे है #भारत का अपनी सुरक्षा के लिए #proactive मोड में आ जाना
अब भारत इंतजार नहीं करता कि कोई आतंकी भारत में आतंकी करतूत को अंजाम दे और फिर हम अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर डिप्लोमेसी डिप्लोमेसी खेले
👇
9/12
पहले #सर्जिकल_स्ट्राइक करना, फिर #एयर_स्ट्राइक करके पाकिस्तान ही नहीं पूरी दुनिया को ये बताना और दिखाना कि ये "नया भारत है"
अपनी सुरक्षा को लेकर भारत पूरी तरह से आत्मनिर्भर है,
ये यदि दुश्मन देश के सहयोगी #तुर्की की मुसीबत के समय मदद करके अपनी #संस्कृति का दयाभाव दुनिया.
👇
10/12
के लिए रखता है,
तो दुश्मनी का शौक रखने वालों को उनके घर में घुसकर मारने का हौसला भी रखता है!
भारत में किसी भी तरह की घटना को अंजाम देकर विदेश भागने वाले आतंकियों को समझ लेना होगा कि भारत में आतंकी घटनाओं को करके, चाहे वो दशकों पहले ही क्यों न की हो, वो अब दुनिया के किसी
👇
11/12
भी कोने में खुद को सुरक्षित महसूस नहीं कर सकते!
मौत कब कहां से उन तक पहुंच जाए कुछ नहीं कहा जा सकता।
और ये सशक्त उभरते हुए मजबूत भारत की तस्वीर दुनिया के सामने आ रही है,,
उसका पूरा श्रेय शत् प्रतिशत #मोदी सरकार की निर्णय क्षमताओं को जाता है,,
क्योंकि भारतीय सुरक्षा...
12/12
एजेंसियों और सेनाओं में तो #शौर्य की कभी कमी थी ही नहीं 😌
कमी थी "poltical decision making" की... जो आज हर स्तर पर नज़र आ रहा है।
भारतीय #संविधान अनुच्छेद 51A (Article 51A in Hindi)- मूल कर्तव्य
विवरण -भारत के प्रत्येक नागरिक का यह कर्तव्य होगा कि वह--
(क) संविधान का पालन करे और उसके आदर्शों, संस्थाओं, राष्ट्र ध्वज और राष्ट्रगान का आदर करे;
(ख) स्वतंत्रता के लिए हमारे राष्ट्रीय आंदोलन को प्रेरित करने वाले👇
उच्च आदर्शों को हृदय में संजोए रखे और उनका पालन करे;
(ग) भारत की प्रभुता, एकता और अखंडता की रक्षा करे और उसे अक्षुण्ण रखे;
(घ) देश की रक्षा करे और आह्वान किए जाने पर राष्ट्र की सेवा करे;
(ङ) भारत के सभी लोगों में समरसता और समान भ्रातृत्व की भावना का निर्माण करे जो धर्म, भाषा और👇
प्रदेश या वर्ग पर आधारित सभी भेदभाव से परे हो,
ऐसी प्रथाओं का त्याग करे जो स्त्रियों के सम्मान के विरुद्ध है;
(च) हमारी सामाजिक संस्कृति की गौरवशाली परंपरा का महत्व समझे और उसका परिरक्षण करे;
(छ)प्राकृतिक पर्यावरण की, जिसके अंतर्गत वन, झील, नदी और वन्यजीव हैं, रक्षा करे और उसका👇
"सम्राट अशोक" की जन्म-जयंती हमारे देश में क्यों नहीं मनाई जाती?
बहुत सोचने पर भी, "उत्तर" नहीं मिलता!
आप भी इन "प्रश्नों" पर विचार करें🙏
*सम्राट अशोक*
*पिताजी का नाम - बिन्दुसार गुप्त*
*माताजी का नाम - सुभद्राणी*
👉 जिस सम्राट के नाम के साथ संसारभर के इतिहासकार “महान” शब्द
👇👇
लगाते हैं
👉 जिस सम्राट का राज चिन्ह "अशोक चक्र" भारतीय अपने #ध्वज में लगाते है!
👉 जिस सम्राट का राज चिन्ह "चारमुखी शेर" को भारतीय "राष्ट्रीय प्रतीक" मानकर सरकार चलाते हैं!
और #सत्यमेव_जयते को अपनाया है l
👉 जिस देश में सेना का सबसे बड़ा युद्ध सम्मान सम्राट अशोक के नाम पर
👇👇
#अशोक_चक्र" दिया जाता है!
👉 जिस सम्राट से पहले या बाद में कभी कोई ऐसा राजा या सम्राट नहीं हुआ..
जिसने #अखंड_भारत (आज का नेपाल, बांग्लादेश, पूरा भारत, पाकिस्तान, और अफगानिस्तान) जितने बड़े भूभाग पर एक-छत्र राज किया हो!
सम्राट अशोक के ही, समय में २३ विश्वविद्यालयों की स्थापना
👇👇
1/18 #राष्ट्रपति होता है, देश का #प्रथम_नागरिक.
तो जानिए, आप कौन से नंबर पर आते हैं?
🔶 आपने सुना होगा कि राष्ट्रपति को देश का पहला नागरिक कहा जाता है.
बचपन से किताबों में हमें ये बात पढ़ाई जाती है. लेकिन कभी सोचा है कि अगर राष्ट्रपति देश का पहला नागरिक होता है, तो इस हिसाब..
👇2
2/18
से आपका कौन सा नंबर होता है?
आपको बता दें कि भारत में पद के हिसाब से नंबर दिया जाता है.
आइए आपको बताते हैं, कि भारत में...
👉पहला नागरिक- देश का राष्ट्रपति
👉 दूसरा नागरिक- देश का उप राष्ट्रपति
👉 तीसरा नागरिक- प्रधानमंत्री
👉 चौथा नागरिक- राज्यपाल (सभी राज्यों के)
👇3
3/18
👉 पांचवा नागरिक- देश के पूर्व राष्ट्रपति.
& 5 (A)- देश का उप प्रधानमंत्री.
👉 छठा नागरिक- भारत का मुख्य न्यायधीश, और लोकसभा का अध्यक्ष.
👉 सातवां नागरिक- केंद्रीय कैबिनेट मंत्री, सभी राज्यों के मुख्यमंत्री, नीति आयोग के उपाध्यक्ष, पूर्व प्रधानमंत्री, राज्यसभा और लोकसभा
👇4
1/18
👉जानिए #लोटा और #गिलास के पानी में अंतर 👇
🕉️ #भारत में हजारों साल की पानी पीने की जो सभ्यता है वो गिलास नही है, ये गिलास तो #विदेशी है.
▪️गिलास भारत का नही है. गिलास #यूरोप से आया.
और यूरोप में #पुर्तगाल से आया था.
ये पुर्तगाली जबसे भारत देश में घुसे थे तब से हम...
👇👇
2/18.
गिलास में फंस गये😟
🕉️ गिलास अपना नही है.
अपना लोटा है. और लोटा कभी भी #एकरेखीय नही होता!
▪️तो #वागभट्ट जी कहते हैं कि जो बर्तन एकरेखीय हैं उनका #त्याग कीजिये!
वो काम के नही हैं!
👉 इसलिए गिलास का पानी पीना अच्छा नही माना जाता!
लोटे का पानी पीना अच्छा माना जाता है...
👇👇
3/18.
🕉️ इस पोस्ट में हम गिलास और लोटे के पानी पर चर्चा करेंगे और दोनों में अंतर बताएँगे👍
▪️फर्क सीधा सा ये है, जैसेकि आप सबको पता ही है कि पानी को जहाँ धारण किया जाए, उसमे वैसे ही #गुण उसमें आते है.
पानी के अपने कोई गुण नहीं हैं.
👉जिसमें डाल दो उसी के गुण आ जाते हैं...
👇👇
1/4 #प्रेम का स्मारक ताजमहल नहीं यह है..
▪️चित्र में दिखाई गई महिला की फोटो को ज़ूम करके देखेंगे तो उनके गले में पहना हुआ एक बड़ा डायमंड दिखाई देगा!
यह 254 कैरेट का #जुबली डायमंड है जो आकार और वजन में विश्व विख्यात "कोह-ए-नूर" हीरे से दोगुना है!
▪️ये महिला मेहरबाई टाटा हैं..
👇👇
2/4 जो #जमशेदजी टाटा की बहू और उनके बड़े बेटे सर दोराबजी टाटा की पत्नी थीं!
▪️सन 1924 में प्रथम विश्वयुद्ध के कारण जब मंदी का माहौल था और #टाटा कंपनी के पास कर्मचारियों को वेतन देने के पैसे नहीं थे!
तब मेहरबाई ने अपना यह बेशकीमती जुबली डायमंड *इम्पीरियल बैंक में 1 करोड़ ₹..
👇👇
3/4 रुपयों में गिरवी* रख दिया था,
ताकि कर्मचारियों को लगातार वेतन मिलता रहे और कंपनी चलती रहे😊
▪️इनकी ब्लड #कैंसर से असमय मृत्यु होने के बाद सर दोराबजी टाटा ने भारत के कैंसर रोगियों के बेहतर इलाज के लिये यह हीरा बेचकर ही टाटा मेमोरियल कैंसर रिसर्च फाउंडेशन की स्थापना की थी
👇👇
1. ⚔️ यदि हमारे #पूर्वज युद्ध हारते ही रहे, तो हम 1200 साल से जिंदा कैसे हैं?
▪️हम 1200 सालों से हिन्दू कैसे बने हुए हैं?
▪️हमारे पूर्वजों की भूमि की चौहद्दी प्रायः वैसी ही क्यूँ है?
▪️और उसी चौहद्दी को पुनः हासिल करने को हम प्रतिबद्ध क्यूँ है?
आजकल लोगों की एक सोच बन गई है.
👇👇
2. कि
⚔️ #राजपूतों ने लड़ाई तो की, लेकिन वे एक हारे हुए योद्धा थे,
▪️जो कभी अलाउद्दीन से हारे,
▪️कभी बाबर से हारे,
▪️कभी अकबर से,
▪️कभी औरंगज़ेब से.!
⚔️ पर क्या वास्तव में ऐसा ही है?
▪️यहां तक कि समाज में भी ऐसे कईं राजपूत हैं, जो महाराणा प्रताप, पृथ्वीराज चौहान @vishalurll
👇👇
3. जैसे योद्धाओं को महान तो कहते हैं,
लेकिन उनके मन में ये हारे हुए योद्धा ही हैं?
⚔️ महाराणा प्रताप के बारे में ऐसी पंक्तियाँ गर्व के साथ सुनाई जाती हैं :-
"जीत हार की बात न करिए, संघर्षों पर ध्यान करो"
"कुछ लोग जीतकर भी हार जाते हैं, कुछ हारकर भी जीत जाते हैं" @geet779
👇👇