प्रश्न है ; पापा, आपने क्यों नहीं बताया हिन्दू कल्चर के बारे में
उत्तर ; क्या नहीं बताया रे !!!
तेरी आंख फूटी हुई थी जब तू देखती थी जप , तप, व्रत के त्यौहार बड़े ही हर्षोउल्लास से मनाए जाते थे?
तेरी आंख को चश्मे की जरूरत थी क्या जो तुझे नवरात्र में दुर्गा पूजा के समय दुर्गा जी समस्त अस्त्रों शस्त्रों से सुसज्जित होकर एक राक्षस का वध कर रहीं हैं। नहीं दिखी…...
तेरे आंख में भूसा भरा हुआ था क्या जो तूने रामलीला से यह नहीं देखा कि अपनी पत्नी के लिए एक व्यक्ति समुद्र पार कर उस अपहरणकर्ता का सर्वनाश कर आया
IT raids in 50 locations at G-Square Residencies & Offices across TN, Andhra, Telangana, Bengaluru for tax evasion and financial irregularities.
G-Square is directly owned by Stalin's Son-in-Law Sabareesan who Annamalai IPS accused of Corruption and Money Laundering in his DMK Files expose a few days back.
The IT Dept had previously searched the company in Dec 2020 & detected tax evasion worth over ₹700 Cr.
Central Board of Direct Taxes (CBDT), which is the admin authority for the IT department, had claimed to have seized "unaccounted" cash of Rs 23 crore during these searches.
Alpna Kulshreshtha, [25-Apr-2023 at 9:30:22 PM]:
संजय सिंह ने ED के संजय मिश्रा को धमकी दे दी। मानहानि का केस कर दूंगा यदि माफ़ी नहीं मांगी। ऐसी बात केजरीवाल ने भी कही थी। मीडिया भी लपेटे में आ गया लगता है शराब घोटाले में।
केजरीवाल को 16 अप्रैल को CBI के सामने पेश होना था और उसने दो दिन पहले केजरीवाल ने कहा था।
“CBI / ED एक वर्ष से आबकारी घोटाले की जांच कर रही है। अब तक तो पैसे और साक्ष्य मिल जाने चाहिए, लेकिन कुछ नहीं मिला। हम झूठे साक्ष्य बनाने
और कोर्ट में झूठा साक्ष्य पेश करने के लिए CBI और ED के अधिकारियों के खिलाफ कोर्ट में केस दर्ज कराएंगे।”
लेकिन केजरीवाल की धमकी फुस हो गई क्योंकि CBI के 56 सवालों ने उसकी सारी गर्मी निकाल दी और जो बची थी वो केवल विधानसभा में भौंकने के काम आ सकती थी।
अब भी यदि हिंदुओं की आंख नहीं खुली और उन्होंने अपने मताधिकार का उचित प्रयोग नहीं किया तो हिंदू तो पछताएंगे ही साथ साथ मुस्लिम, सिख, ईसाई, जैन, बौद्ध, पारसी, यहूदी आदि सबको बड़ा नुकसान होगा।
पूरे संसार पर दृष्टिपात कर देख लीजिए जहां भी इस्लामिक कट्टरपंथ सत्ता में आया है वहां उन्होंने अन्य समुदायों के साथ मुसलमानों पर भी भीषण अत्याचार किए हैं।
पहचानिए कौन, कौन उनके साथ हैं।
बटाला एनकाउंटर होता है तो राजमाता फूट फूट कर रोती हैं।
मुंबई पर आक्रमण होता है तो उसे भगवा आतंकवाद से जोड़ने का प्रयास किया जाता है। पीएफएआई पर प्रतिबंध लगता है, कुछ मुस्लिम संगठन बंद का आव्हान लगाते हैं, राहुल जी अपनी भारत जोड़ो यात्रा को उस दिन मुल्तवी कर देते हैं।
मुख्तार अंसारी, अतीक अहमद को वीवीआईपी ट्रीटमेंट मिलता है।