Gajendra Singh Shekhawat Profile picture
Union Minister of Culture and Tourism, Government of India. MP (Lok Sabha) Jodhpur.
Sep 22, 2020 5 tweets 4 min read
किसान भाई, विपक्ष द्वारा किए जा रहे दुष्प्रचार से रहें सावधान।

कृषि विधेयक ने किया है तरक्की का प्रावधान।

किसानों को MSP मूल्य मिलता रहा है, मिलता रहेगा, मंडी व्यवस्था पहले की तरह ही जारी रहेगी।

#JaiKisan
#MSPhaiAurRahega Image किसान भाई, विपक्ष द्वारा किए जा रहे दुष्प्रचार से रहें सावधान।

कृषि विधेयक ने किया है तरक्की का प्रावधान।

'वन नेशन-वन मार्केट' से अब किसान अपनी फसल कहीं भी, किसी को भी बेच सकते हैं।

#JaiKisan
#MSPhaiAurRahega Image
Sep 21, 2020 4 tweets 3 min read
वर्ष 2009-2014 में गेहूं की खरीद में MSP के हिसाब से लगभग 168201 करोड़ रुपये खर्च किए गए, वहीं 2014-2019 में लगभग 239183 करोड़ रुपये की खरीद हुई, यानि 42% की बढ़ोतरी।

#AatmaNirbharKrishi
#MSPhaiAurRahega वर्ष 2009-14 में धान की खरीद में MSP के हिसाब से लगभग 206058 करोड़ रुपये खर्च किए गए, वहीं 2014-19 में लगभग 414447 करोड़ रुपये की खरीद हुई, यानि 101% की बढ़ोतरी।

#AatmaNirbharKrishi
#MSPhaiAurRahega
Sep 21, 2020 9 tweets 3 min read
वर्ष 2013-14 में गेहूं की MSP 1400/- रुपये थी, जो 2020-21 में बढ़कर 1975/- रुपये हो गई। यानि एमएसपी में 41% की बढ़ोतरी हुई।

#MSPhaiAurRahega वर्ष 2013-14 में धान की MSP 1310/- रुपये थी, जो 2020-21 में बढ़कर 1868/- रुपये हो गई। यानि MSP में 43% की बढ़ोतरी हुई।

#MSPhaiAurRahega
Aug 31, 2020 5 tweets 4 min read
In keeping with the times and technology, the thirst of rural India and its quenching will now be monitored by the #JalJeevanMission through a smart rural water supply ecosystem that will reach every village of the country.

@jaljeevan_
@PMOIndia Putting our best initiatives like #DigitalIndia, #MakeInIndia and #AatmaNirbharBharat to optimum use, this digitally enabled water supply infrastructure will help in near real-time monitoring and evidence-based policymaking.

#JalJeevanMission
@jaljeevan_
@PMOIndia
Jul 27, 2020 4 tweets 1 min read
राजस्थान कांग्रेस के सत्ता संघर्ष में व्यस्त प्रदेश के मुख्यमंत्री जी ने राजस्थान से मुंह फेर लिया है।

गहलोत जी कृपया अपनी सरकार को पांच सितारा होटल से बाहर निकालें और जन सेवा के लिए सचिवालय में लाएं। पिछले 24 घंटे में राज्य में हुए अपराधों की सूची के अनुसार:

- अलवर में खनन माफिया द्वारा बॉर्डर होमगार्ड की ट्रैक्टर चढ़ा कर हत्या की गई।
- धौलपुर में पुलिस पर पथराव और एक विधवा के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना।
Jun 9, 2020 4 tweets 3 min read
आज लघु उद्योग भारती जोधपुर अंचल द्वारा औद्योगिक संगठनों और जोधपुर के प्रमुख बैंकों के प्रतिनिधियों संग सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योगों के लिए केंद्र सरकार द्वारा जारी किए गए राहत पैकेज पर विस्तृत चर्चा हुई।

#AatmaNirbharBharat ImageImageImage मेरे साथ लघु उद्योग भारती के प्रदेशाध्यक्ष श्री @GSOjhaBJP जी भी उपस्थित थे।

कोरोना महामारी के कारण हुई आर्थिक क्षति की भरपाई करने के उद्देश्य से केंद्र सरकार व केंद्रीय बैंक लगातार बाज़ार को मजबूत करने वाली घोषणाएं कर रहे हैं।

#AatmaNirbharBharat
Jun 2, 2020 6 tweets 4 min read
गत 23 मई को चुरू में थाना प्रभारी विष्णु दत्त विश्नोई, 29 मई को दौसा में हैड कांस्टेबल गिरिराज और अब जैसलमेर (पोकरण) में कांस्टेबल मायाराम मीणा ने आत्महत्या जैसा कष्टमय कदम उठाया है। ImageImageImage पिछले 9 दिनों में प्रदेश के 3 पुलिस कर्मियों द्वारा आत्मदाह का समाचार सीधा प्रदेश की कानून व्यवस्था के संचालन से जुड़ा है। यह गंभीर चिंता का विषय है।

पुलिस प्रशासन से जनता को सुरक्षा का संबल मिलता है।
May 4, 2020 4 tweets 4 min read
लॉकडाउन 3 में राजस्थान को रेड ऑरेंज और ग्रीन ज़ोन में बांटा गया है। यह ज़ोन वर्गीकरण 4 मई, 2020 से प्रभावी है।

ज़िले के ज़ोन में वर्गीकरण को स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा हर सप्ताह या आवश्यकता के अनुसार साझा किया जाएगा।

#lockdown
#COVIDー19 Image लॉकडाउन 3.0: रेड जोन

वह सेवाएं और उद्योग जो 4 मई से ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में कार्य कर सकते हैं।

#lockdown
#COVIDー19 ImageImageImage
May 1, 2020 4 tweets 2 min read
मोदी सरकार द्वारा कोरोनो लॉकडाउन के कारण देश के विभिन्न हिस्सों में फंसे प्रवासी श्रमिकों को उनके गंतव्य तक जाने के लिए "विशेष" ट्रेन चलाई गई है।

प्रत्येक कोच में 54 मजदूर और उन्हें सैनिटाइज़र, मास्क और दस्ताने दिए गए और उनके भोजन की व्यवस्था भी की गई।
@narendramodi

#LabourDay तेलंगाना से झारखंड के लिए प्रवासी श्रमिकों के लिए पहली 'विशेष' ट्रेन चलाई गई है। इसके बाद दूसरे राज्यों से भी प्रवासी श्रमिको को अपने गंतव्य पर पहुंचाने का काम शुरू होगा।

#LabourDay
Apr 17, 2020 4 tweets 3 min read
#Covid_19 के खिलाफ लड़ाई में भारत, प्रधानमंत्री @narendramodi जी के नेतृत्व में विश्व स्तर पर एक उदाहरण प्रस्तुत कर रहा है।

आज RBI ने भी अपनी घोषणा में भारतीय अर्थव्यवस्था के सुधार के लिए दिए गए उपायों द्वारा "जान भी जहान भी" के हमारे संकल्प को और मजबूत कर दिया है।
#RBIPolicy RBI द्वारा घोषित लॉन्ग टर्म रेपो ऑपरेशंस से NBFCs और MFIs को पर्याप्त सुविधा सुनिश्चित होगी।

NABARD, @sidbiofficial और National Housing Bank को 50,000 करोड़ रुपये की पुनर्वित्‍त (Refinance) से किसानों, MSMEs और आवास क्षेत्र की ऋण जरूरतों को पूरा करने में सहायता होगी।
#RBIPolicy
Apr 14, 2020 7 tweets 7 min read
"वयं राष्ट्रे जागृयाम”
हम सभी राष्ट्र को जीवंत और जागृत बनाए रखेंगे

अपने घर के बुजुर्गों का विशेष ध्यान रखें। विशेषकर ऐसे व्यक्ति जिन्हें पुरानी बीमारी हो, उनकी हमें Extra Care करनी है, उन्हें कोरोना से बहुत बचाकर रखना है: प्रधानमंत्री @narendramodi

#संभलकर
#IndiaFightsCorona Image "वयं राष्ट्रे जागृयाम”
हम सभी राष्ट्र को जीवंत और जागृत बनाए रखेंगे

लॉकडाउन और Social Distancing की लक्ष्मण रेखा का पूरी तरह पालन करें ,घर में बने फेस कवर या मास्क का अनिवार्य रूप से उपयोग करें: प्रधानमंत्री @narendramodi

#संभलकर
#IndiaFightsCorona Image
Apr 10, 2020 4 tweets 2 min read
पोकरण के मांडवा गांव के रेवत सिंह नामक युवक की 4अप्रैल को एक वर्ग विशेष के युवकों द्वारा प्रधानमंत्री के आव्हान पर दीपक जलाने से उपजी रंजिश को लेकर सर पर लाठी से वार के बाद मारपीट की गयी। 5 दिन कोमा में रहने के बाद घायल युवक जोधपुर में मृत्यु हो गई।
1/n Image प्रदेश की सरकार के अधिकारियों ने इस अति संवेदनशील मामले को गंभीरता से नहीं लिया और थानाधिकारी ने दबाव में आकर बदनियती से ग़लत FIR दर्ज की और पक्षपात का रवैया बनाए रखा।

इस विषय को संज्ञान में लेते हुए सभी द्वारा प्रशासन पर दबाव बनाया गया और सरकार से बात की गयी।
2/n
Mar 13, 2020 5 tweets 3 min read
कांग्रेस का नागरिकता संशोधन कानून को लेकर खेला गया खेल राष्ट्रीय चिंतन का विषय है।
कांग्रेस के कपिल सिब्बल ने तो राज्यसभा में स्वीकारा है कि CAA किसी की नागरिकता को नहीं छीनेगा! तो फिर रामलीला मैदान से उपद्रव को आमन्त्रित करता वक्तव्य क्यों दिया गया?
1/n
#CongressKiHatePolitics पहले अपने ही नेताओं को झूठ फैलाने की जिम्मेदारी दी, फिर खुद राष्ट्रीय नेतृत्व ने बिगुल बजा कर कहा "घर से बाहर निकलो, यह आर - पार की लड़ाई का वक्त है"

अब कांग्रेस के कपिल सिब्बल राज्यसभा में कहते हैं कि ये हम नहीं कह रहे..

इस सब का तात्पर्य क्या है?
2/n
#CongCAAConfession
Feb 20, 2020 7 tweets 9 min read
हालांकि @ashokgehlot51 जी प्रदेश को 10,000 करोड़ रुपये कम प्राप्त होने में केंद्र सरकार की नीतियों में कमियाँ खोजने में व्यस्त हैं, फिर भी, मैं उन्हें कुछ याद करवाना चाहता हूं।
1/3
@BJP4Rajasthan @VasundharaBJP
@BJP4India

#RajasthanBudget
#राजस्थान_बजट_संकल्प राजस्थान प्रदेश को वर्ष 2015-2019 (160,169.31 करोड़) में 2010-2014 (72,841.99) से दोगुनी से भी अधिक राशि, केंद्र द्वारा मिली थी।
2/3
@BJP4Rajasthan @VasundharaBJP
@BJP4India

#RajasthanBudget
#राजस्थान_बजट_संकल्प
Feb 1, 2020 7 tweets 5 min read
#Budget2020 में किसानों की आय को 2022 तक दोगुना करने के लिए 16 सूत्रीय फार्मूला अपनाते हुए PM कुसुम योजना में 20 लाख किसानों को लाभान्वित कर सोलर पंप, कृषि उड़ान योजना, खाद्य उत्पादों के लिए किसान रेल तथा किसान बहनों के लिए धन्य लक्ष्मी योजना इत्यादि के लाभ मुहैया करवाए जाएंगे। ImageImageImageImage #Budget2020 में छोटे बैंक जमाकर्ताओं को राहत एवं सुरक्षित बैंकिंग की सुविधा में इजाफा करते हुए बीमा कवर को मौजूदा 1 लाख रुपये से बढ़ाकर 5 लाख करना, एक सराहनीय कदम है। आज का बजट निश्चित तौर पर ही जन जन का बजट है। Image
Jan 4, 2020 7 tweets 4 min read
क्या आपको CAA का अर्थ पता है?

CAA या नागरिकता संशोधन कानून पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफ़ग़ानिस्तान में प्रताड़ित गैर मुस्लिम अल्पसंख्यकों को भारत की नागरिकता देने का कानून है।

CAA का समर्थन करने के लिए इस नंबर पर मिस कॉल दें।
88662-88662
#IndiaSupportsCAA Image क्या आपको पता है कि CAA का उद्देश्य पाकिस्तान, बांग्लादेश व अफ़ग़ानिस्तान में उत्पीड़न झेल रहे धार्मिक अल्पसंख्यकों को भारत में शरण दे उन्हें उनके अधिकार उपलब्ध करवाना है?

CAA / नागरिकता संशोधन कानून का समर्थन करने के लिए इस नंबर पर मिस कॉल दें।
88662-88662

#IndiaSupportsCAA Image
Jan 3, 2020 4 tweets 4 min read
भाजपा ने देशभर में नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में जनजागरण अभियान का आयोजन किया है।

क्यों ये आयोजन करना पड़ा?

क्योंकि जिस कांग्रेस को वोटबैंक की राजनीति की आदत पड़ गई है, उसने इस कानून पर दुष्प्रचार किया है: श्री अमित शाह
#IndiaSupportsCAA
#RajasthanSupportsCAA Image CAA पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश से अल्पसंख्यक लोग, जो धर्म के आधार पर प्रताड़ित होकर आए हैं, उन्हें नागरिकता देने का कानून है।

विपक्षी इसके खिलाफ एकजुट हो जाएं, लेकिन भाजपा इस फैसले पर एक इंच भी पीछे नहीं हटेगी: श्री @AmitShah
#IndiaSupportsCAA
#RajasthanSupportsCAA
Jan 1, 2020 5 tweets 5 min read
#वर्ष_2019 में जल शक्ति मंत्रालय के जन कल्याण कार्यक्रम।
जल शक्ति अभियान
भारत के सबसे अधिक जल-तनावग्रस्त जिलों में जल संरक्षण और जल संसाधन प्रबंधन के लिए राज्य और जिला अधिकारियों के साथ मिलकर चलाया गया अभियान।
#JalShaktiAbhiyan
#Welcome2020 Image #वर्ष_2019 में जल शक्ति मंत्रालय के जन कल्याण कार्यक्रम।
जल जीवन मिशन
(हर घर नल से जल योजना)
2024 तक प्रत्येक ग्रामीण परिवार को कार्यात्मक घरेलू नल कनेक्शन (FHTC) प्रदान करना।
#JalJeevanMission
#Welcome2020 Image