क्या आप अशोक स्तंभ के मूल स्वरूप से हो रही छेड़छाड़ से नाराज है ? क्या आप महान अशोक की याद में खड़े हुए एक बरसो पुराने स्मारक के सम्मान के ध्वस्त होने पर दुखी है अगर हाँ तो इस #thread को सेव कर लीजिए.. थोड़ा लंबा है पर भविष्य में काम आएगा #AshokStambh #डाटावाणी #घोरकलजुग 1/n
अपराध शास्त्र शोध में किसी घटना के घटित होने के पहले यह जान लेना चाहिए आखिर वो क्यो हो रही है इससे सबसे ज्यादा लाभ या नुकसान किसे हो रहा है मतलब इस घटना का मोटिव या मकसद क्या है जब आप अशोक स्तंभ को बदलने के फैसले को इस एंगल से सोचेंगे तो आपको सारी तस्वीर समझ आ जाएगी !!! 2/n
आप पहले की घटनाओं की #क्रोनोलॉजी को समझिए 2013 में यूनिटी रन होती है घर-घर से लोहा इकट्ठा किया जाता है सलीके से सरदार पटेल जैसे संघ विरोधी को संघ का समर्थक बताया जाता है स्टेच्यू आफ लिबर्टी की तर्ज पर उनकी सबसे बड़ी मूर्ति बनाई जाती है #statueofunity 3/n
उन्हें संघ के राष्ट्रवाद का नया चेहरा बनाने की कोशीश की जाती है और नेहरू,गाँधी से उनके मतभेदों की कहानियां रचकर उन्हें अपना नायक बनाने की कोशिश की जाती है औऱ हर उस तथ्य को तोड़ मोड़ने की कोशीश की जाती है जो सरदार को संघ से अलग करता है #sardarpatel #घोरकलजुग 4/n
2014 के बाद महात्मा #गाँधी के नाम से स्वच्छ भारत आंदोलन चलाया जाता है एक एक करके गाँधी के सारे प्रतीकों और तथ्यों को अपने हिसाब से बदलकर उन्हें कांग्रेस का खात्मा चाहने वाला संघ का नया विचारक बनाने का प्रयास किया जाता है #डाटावाणी 5/n
गाँधी को संघ के करीब लाने का प्रयास साहब को अंतरराष्ट्रीय रूप से मान्यता प्रदान करने का बस छलावा है इसी कड़ी में नए नोट चलाना,नई संसद बनाना, नए वॉर मेमोरियल बनाना औऱ जोड़ ले तो आपको पैटर्न समझ आ जायेगा कि यह केवल अशोक स्तंभ के शेर बदलने प्रयास नही है #AshokaPillar 6/n
यह हर उस विरासत को बदलने का प्रयास है जो इस देश के शहीदों और गौरवमय इतिहास को याद करने पर हर देशवासी के गोरवान्वित करती है यह एक प्रयास है कि हमारी आने वाली पीढियां उन सब प्रतीकों औ नायकों को भूल जाए जिन्होंने इस देश के लिए अपना सब कुछ त्याग दिया !! #AshokStambh
#डाटावाणी
7/n
जो लोग अशोक स्तंभ के स्वरूप को बदलने को सही ठहरा रहे है उन्हें यही समझाना है कि अक्सर इतिहास को खत्म और बदलने वाले खुद इतिहास बन जाते है मैं दिल से लिखा हूँ आप दिमाग से समझना #डाटावाणी #घोरकलजुग
Share this Scrolly Tale with your friends.
A Scrolly Tale is a new way to read Twitter threads with a more visually immersive experience.
Discover more beautiful Scrolly Tales like this.