अभी 2 दिन पहले पूर्वा एक्सप्रेस 125 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से पटरी से उतरी लेकिन फिर भी कोई व्यक्ति का निधन नहीं हुआ और डिब्बे एक दूसरे के ऊपर नहीं चढ़े।
#Thread
अब ट्रेन के दो डिब्बों को जोड़ने में पुराने स्क्रू कपलिंग की जगह सीबीसी कपलर का इस्तेमाल हो रहा है इस खास डिजाइन को जर्मनी ने पेटेंट करवाया हुआ है
CBC का अर्थ हुआ Center सेंटर Buffer बफर Coupler कपलर
भारतीय रेल से कन्वेंशनल रेक हटा कर LHB रेक (लिंक हॉफमैन बुश रेक) दिए जा रहे हैं, जो तमाम बेहतरीन सुविधाओं से लैस है
भारतीय रेल से कन्वेंशनल रेक हटा कर LHB रेक (लिंक हॉफमैन बुश रेक) दिए जा रहे हैं ।।
LHB कोच का प्रयोग तेज गति वाली ट्रेनों में किया जाता हैं देश की सबसे तेज ट्रेन गतिमान एक्सप्रेस, शताब्दी एक्सप्रेस और राजधानी एक्सप्रेस में इन्हीं कोच का प्रयोग किया जाता है
ICF कोच के मुकाबले LHB कोच काफी बेहतरीन होते है
LHB कोच माइक्रोप्रोसेसर से कंट्रोल होता है. इसमें एयर कंडीश्निंग सिस्टम होता है जो कोच के तापमान को नियंत्रित करता है ।।
वोट देने से पहले इस बात को भी जरूर ध्यान दे ।
ब्लॉग वाया -लश्कर मीडिया ।