मैं खुद NCERT और इस देश के नामी स्कूल से पढ़ कर निकला हूँ और ये दुख है हमे हमारा असली इतिहास कभी पढ़ाया ही नही गया ।
कुछ इतिहास के उन पन्नो की बात करते हैं
#Thread
वाटर लेस ईंट के प्रमाण भी यहां मिले हैं ।
ये बात वाकई ...
आगे चले तो फिर ऋग्वैदिक काल,उत्तरवैदिक काल इन काल खंड के बारे में कितने लोगों को पता होगा?
इतना गर्वीला कालखंड हमारी इतिहास की किताबो में नही है।
ये बात वाकई चिंता जनक है ।
इस काल के बारे में किताबों में एक मानचित्र और 2 पन्ने होंगे बस ,
सीमट गया इतिहास ?
किस तरह उन्होंने नंदा वंश को अपनी नीतियों से खत्म किया वो नीतियां कहाँ है किताबो ?
"सातवाहन वंश" के बारे में भी मेरे ख्याल से किताबों में कहाँ है?
प्रथम आंध्र सम्राट का क्या नाम था कितने लोगों को पता है ?
राजा "सिमुक" की नीतियों के बारे में कहाँ है किताबो में ?
नाम सुना है इतनी खूबसूरत शिल्पकलाओ के बारे में ?
राजा हर्षवर्धन (606-47 ई ) जाइये रिकॉर्ड उठा कर देखिए इस काल खंड का सबसे महान राजा हर्षवर्धन थे ।।
हर्ष के बनाए मंदिरों को जाकर देखो समझ आएगा इतिहास ।
"कादम्बरी" संस्कृत का प्रथम उपन्यास इन्होंने ही रचा था ।
आगे बढ़े
"गुप्तकाल"
समुद्र गुप्त (335-375 ई०)
सबसे महान योद्धा ,आपको पता है इन्होंने 100 युद्ध जीते थे इनका दूसरा नाम 100 युधो का विजेता था ।
गुप्त काल का साहित्य उठा कर देखिए ।
हम लोग कितने विकसित हैं ।
हम लोग कितने सम्रद्ध थे ।
आर्यभट्ट का नाम सुना है ,वराह मिहिर,नागार्जुन,लाट एक से एक बढ़कर बुद्धिजीवी ।
ये है इतिहास हमारा ।
अजंता की गुफाएं जाकर देखो उस काल के सबसे बेहतरीन चित्रकाल ।
"सारनाथ की मूर्तियां"क्या अद्भुत ।
भीतरी का शिव मंदिर ,मुगलों की औकात नहीं है ऐसे मंदिर बना दे ।
ये पहला भाग है हमारे इतिहास का ।
हमारे इतिहास को प्रमाण देने की जरूरत नही है,लेकिन हमारे बच्चे सही पढ़ रहे हैं या नही ये हमे देखना होगा ।
जवाब करो सरकार से,
अगला भाग कल ।
🙏