आप ने जो घोषणापत्र जारी किया है, उसको 2 खंडो में विभाजित किया है-
1) जो काम उसने "मोदी सरकार" के तमाम रुकावटों के बावजूद किया है
2) जो पार्टी दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा मिलने के बाद करेगी
आईये समझते है #AAP के घोषणापत्र को. बात केवल शिक्षा की
लेकिन आप द्वारा 7 Oct 2017 को जारी की गयी आधिकारिक जारी प्रेस रिलीज बताती है कि केवल 5695 ही कमरे बने. (पढ़े- aamaadmiparty.org/aap-govt-inaug…)
झूठ कौन बोल रहा?
भला हो #EconomicSurvey का, जिसने ये बताया कि बने तो 8000 लेकिन लगे पुरे 4.5 साल. 24-25% बजट के बावजूद 4.5 सालों में 8000 कमरा बनवाये, वह केवल 6 महीने में 12000 बनवाने का दावा करे तो हँसी आती है
दोनों झूठ के सिवा कुछ नही है. सरकार के पास ज़मीन भी है,बहाली का अधिकार भी
indianexpress.com/article/cities…
hindustantimes.com/delhi-news/del…
navbharattimes.indiatimes.com/metro/delhi/ot…
दिल्ली के केवल 291 स्कूलों में विज्ञान पढ़ाई होती है. जहाँ होती भी है, वहां पर्याप्त शिक्षक नही है. गणित के 5758 में से 2408 & विज्ञान के 5570 पदों में से 2165 पदों पर आज भी कोई स्थाई शिक्षक नियुक्त नही है
timesofindia.indiatimes.com/city/delhi/les…
असलियत -95% गलत! हकीक़त कुछ और है
पढ़े-indianexpress.com/article/educat…
13.02.2019 को एक बड़े समारोह में जो Entrepreneurship Mindset Curriculum दिल्ली सरकार द्वारा जारी किया गया, उसमें काम की बातें बेहद कम है.
mhrd.gov.in/sites/upload_f…
असलियत-12वीं का परिणाम इसलिए बेहतर नही आ रहे कि स्कूलों में बेहतर पढ़ाई हो रही है, बल्कि इसलिए आ रहे है क्योंकि बड़ी संख्या में बच्चों को 9वीं में फेल किया जा रहा
theprint.in/india/governan…
असलियत- दिल्ली जैसे अमीर राज्य के लिए गारंटी फ्री लोन दिलाना मामूली काम है. मध्य प्रदेश जैसा राज्य तो अपने बच्चों को पूरी फीस माफ़ कर देता है. scholarshipportal.mp.nic.in/MedhaviChhatra…