हम वोह है जिन्हें पैदा होते ही उम्मीदों से लांघ दिया जाता है फिर थोड़ा बड़ा होते ही किताबों का बोझ डाल दिया जाता है बड़े लाध से रखा जाता है बाद प्यार किया जाता है कभी कभी ग़लतियो पर दांत भी दिया जाता है तोह कभी कभी शरारतों पर मार भी दिया जाता है।
और फिर हमारे रोने पर हमें चुप कर दिया जाता है और बड़े प्यार से समझा दिया जाता है की तुम लड़के हो ऐसे रोया थोड़ी जाता है।
तुम्हारे आँसू को तुम्हारी आंखों मे क़ैद कर दिया जाता है तुम्हारी भावनाओं को तुम्हारे दिमाग़ में बाँध दिया जाता हैं ।
तुम्हारि काबिलियत तुम्हारे मार्कस पे जज की जाती हैं तो तुम्हारी औक़ात तुम्हारे कपड़ों से ही बता दी जाती है तुम्हारी ताकत तुम्हारी बाजुओं से ही नाप ली जाती है तोह तुम्हारी खूबसूरती तुम्हारी शकल देख कर ही समझ ली जाती है।
तुम्हारी नाकाईयाबी पे तुमपर हँसा जाता है तोह तुम्हारी सफलता पर किस्मत का टैग लगा दिया जाता है तुम्हारे दिल टूटने पर तुम्हें मदीरा थमा दिया जाता है तोह तुम्हारे अधूरे प्यार को कटवा लिया का टैग लगा दिया जाता हैं ।
तुम्हारी फीलिंग्स का गला घोंट दिया जाता हैं तो तुम्हारे एमोशन्स को फांसी पर चढ़ा दिया जाता हैं।
और बड़ी सरलता से कह दीया जाता हैं कि तुम लड़के हो ऐसे टूटा थोड़ी जाता है।
Kudos to the writer.
Source : Unknown
• • •
Missing some Tweet in this thread? You can try to
force a refresh
On January 1st SEBI ordered billionaire Mukesh Ambani and his conglomerate Reliance Industries Ltd. to pay a combined penalty of Rs 40 crores for alleged manipulative and fraudulent trading in the month of November 2007.
During the first week of November 2007, 12 entities — all connected to Reliance Industries Limited decided to bet against Reliance Petroleum limited.
The12 agents decided to bet against RPL using what is called a futures contract.