भारत के टेस्ट क्रिकेट इतिहास का सबसे अच्छा एवरेज आज भी विनोद कांबली के नाम है। लेकिन एक ख़राब फ़ॉर्म के बाद उसे मौक़ा नहीं मिला। 17 मैच खेले और ज़िंदगी भर के लिए आउट। सचिन की ज़िंदगी में नौ ऐसे मौक़े आए जब वह बुरी तरह आउट ऑफ़ फ़ॉर्म हुआ और हर बार उसे मौक़ा मिला। मेरिट का मिथ
मनुस्मृति के मुताबिक मेरिट क्या है?
एक के बाद 21 फिल्मों में पापा ली़ड रोल दिलाएँ और सभी फिल्म फ्लॉप होने के बाद भी 22वीं फिल्म मिले, तब जाकर पहली और आखिरी सफलता मिले और फिर कई असफल फिल्मों के बाद धूम सिरीज का मनरेगा मिले, तो इसे ही शास्त्रों में मेरिट कहा गया है.
अर्जुन तेंदुलकर को भी उसके पापा क्रिकेट का मनरेगा दिला रहे हैं। कई बार फेल होगा, लेकिन मौक़ा मिलता रहेगा। कितना भी गधा हो, कभी तो कुछ कर ही लेगा।
कांबली ने 17 मैच में दो डबल सेंचुरी और दो सेंचुरी लगाई। तीन मैचों में तीन देशों के ख़िलाफ़ तीन सेंचुरी लगाने वाला अकेला बैट्समैन है। लेकिन पहला ख़राब फ़ॉर्म और ज़िंदगी भर के लिए टेस्ट क्रिकेट से विदाई। जबकि घरेलू क्रिकेट में वह लगातार अच्छा करता रहा। उसकी वापसी नहीं हुई।
कांबली का सिर्फ़ फ़र्स्ट इनिंग का एवरेज देखें तो वह 69 से ऊपर है। कपिलदेव की नज़र में वह भारत का सबसे प्रतिभाशाली बल्लेबाज़ था। लेकिन पहले ख़राब फ़ॉर्म के बाद वह हमेशा के लिए आउट कर दिया गया। ये कोई आरोप नहीं है कि वह विदेशी लड़कियों के साथ रहता था और दारू पीता थी।
कांबली की विदेशी गर्लफ़्रेंड थी। दारू पीता था। इसमें समस्या क्या है? ये कोई अपराध है? 17 मैच में दो डबल सेंचुरी, दो सेंचुरी और तीन फिफ्टी लगाई या नहीं?
सचिन ने 15वीं पारी में जाकर पहली सेंचुरी बनाई। इससे पहले 14 पारियों में उनके रन थे- 15, 59, 8, 41, 35, 57, 0, 24, 88, 5, 10, 27, 68. कांबली की शुरुआती पारियां इस तरह हैं- 16, 18 (नॉट आउट), 59, 224, 227, 125, 4, 120, 5, 82, 57...इसके बात 7 टेस्ट मैच का खराब फॉर्म और आउट
• • •
Missing some Tweet in this thread? You can try to
force a refresh
Dear @meenaharris , Your claim of being Hindu is false and irreligious. According to Agama, Smritis and Shastras you have to have a caste to be a Hindu. Your grand father, father and husband all are black. Like MLK, you are “untouchable.” Don’t interfere in our internal matters.
Caste is endogenous & hereditary transmitted. You just can’t acquire a caste. You born in it. It’s based on patriarchal linage. We are not interested in your grand mother’s caste. That’s inconsequential. As we can’t place you in any caste groups, hence you are not Hindu. Period.
केंद्र सरकार को एक प्रस्ताव है। स्थगित हो चुके कृषि क़ानूनों को दो साल तक सिर्फ़ बिहार में सख़्ती से लागू किया जाए। विरोध करने वालों की हड्डियाँ चटका दी जाएँ। दो साल बाद जब बाक़ी किसान देखेंगे कि बिहार के किसान मालामाल हो गए हैं तो वे क़ानून को खुद ही लागू कर लेंगे!
ठीक है?
बिहार की खेती को दो साल के लिए अडाणी भाई और अंबानी भाई को सौंप दिया जाए। सरकार उनके लिए लठैत की भूमिका निभाए। नए क़ानून के तहत कॉरपोरेट घराने दो साल में बिहार के किसानों को मालामाल करके दिखाएं। बाक़ी देश का किसान तो अपने आप राज़ी हो जाएगा।
बिहार का किसान देश में सबसे गरीब है। उसे ठोक-पीटकर अमीर बनाने का इससे अच्छा मौक़ा नहीं मिलेगा। किसान क़ानून के माध्यम से उन्हें ज़बर्दस्ती अमीर बनाया जाए। अडानी और अंबानी ये कर सकते हैं। सरकार डंडे की ताक़त से बिहारियों को अमीर बनाए।