वैश्विक महामारी कोरोना के खिलाफ़ ज़ंग में PM श्री @narendramodi जी का एक अलग रूप देखने को मिल रहा है। संकट की इस घड़ी में वो लगातार बैठकों की अगुवाई कर जनहित में फ़ैसले ले रहे हैं। इस कड़ी में दस राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ चर्चा कर स्थिति की समीक्षा की।
मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक में PM श्री @narendramodi जी ने सामूहिक शक्ति के साथ कोरोना महामारी से लड़ने के लिए मिलकर काम करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि पहली लहर के दौरान भारत की सफ़लता का सबसे बड़ा आधार हमारा एकजुट प्रयास और एकजुट रणनीति थी।
PM श्री @narendramodi जी द्वारा कोरोना के खिलाफ़ लड़ाई में सभी राज्यों को केंद्र की तरफ़ से हर संभव मदद का भरोसा दिलाना, इस बात को साबित करता है कि वे इस लड़ाई को मिलकर लड़ने के पक्ष में हैं। उनके मन में किसी राज्य के प्रति भेदभाव नहीं है।
PM श्री @narendramodi जी ने ऑक्सीजन की आपूर्ति पर, राज्यों द्वारा उठाए गए बिंदुओं पर गंभीरतापूर्वक विचार किया। उन्होंने कहा कि ऑक्सीजन की आपूर्ति बढ़ाने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं और सरकार के सभी संबंधित विभाग इस दिशा में मिलकर काम कर रहे हैं।
PM श्री @narendramodi जी ने राज्यों से साफ़ कहा कि अस्पतालों की सुरक्षा को नजरअंदाज़ नहीं किया जाना चाहिए।
उन्होंने राज्यों से सख्ती का आग्रह करते हुए कहा कि आवश्यक दवाइयों की ब्लैक मार्केटिंग को लेकर कड़ाई होनी चाहिए। @PMOIndia
बैठक में PM श्री @narendramodi जी ने राज्यों को भरोसा दिलाया कि अस्पतालों में ऑक्सीजन की आपूर्ति को लेकर केंद्र सरकार बेहद गंभीर है।
सरकार ने ऑक्सीजन टैंकरों की आवाजाही के लिए रेलवे और एयरफोर्स को तैनात किया है।
देश में कोरोना से उत्पन्न स्थिति पर PM श्री @narendramodi जी लगातार नज़र बनाए हुए हैं। इस कड़ी में आज उन्होंने एक उच्च स्तरीय बैठक कर अस्पतालों में मेडिकल ऑक्सीजन की आपूर्ति और उसकी उपलब्धता को बढ़ाने के तरीकों और साधनों पर चर्चा करी।
बैठक के दौरान PM श्री @narendramodi जी ने ऑक्सीजन का उत्पादन बढ़ाने, वितरण में तेज़ी लाने और स्वास्थ्य सेवा में ऑक्सीजन की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए अभिनव तरीकों के उपयोग पर बल दिया।
बैठक में PM श्री @narendramodi जी ने ऑक्सीजन की आपूर्ति को लेकर अब तक उठाए गए क़दमों के बारे में भी विस्तार से जानकारी ली। बैठक में उच्चाधिकारियों ने बताया कि ऑक्सीजन की मांग और पर्याप्त आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए राज्यों के साथ व्यापक समन्वय किया गया है।
#COVID19 के खिलाफ़ लड़ाई में PM श्री @narendramodi जी एक योद्धा की तरह जी जान से जुटे हुए हैं। इस कड़ी में आज उन्होंने जनपद वाराणसी में COVID19 की स्थिति पर वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा की।
बैठक के दौरान PM श्री @narendramodi जी द्वारा कोरोना से बचाव तथा कोरोना संक्रमित मरीज़ों के समुचित उपचार हेतु टेस्टिंग, बेड, दवाइयाँ, वैक्सिीन, तथा मानव संसाधन आदि की जानकारी ली गई। उन्होंने जनता को हर संभव सहायता त्वरित रूप से उपलब्ध कराने हेतु अधिकारियों को निर्देशित किया।
बैठक के दौरान PM श्री @narendramodi जी ने कहा कि ‘‘दो गज़ की दूरी, मास्क है ज़रूरी‘‘ का पालन सभी लोगों द्वारा किया जाए। उन्होंने वैक्सीनेशन अभियान के महत्त्व पर बल देते हुए कहा की प्रशासन 45 साल से अधिक की उम्र के सभी लोगों को इस हेतु जागरूक करें।
▫️Production being doubled to 74.1L/month by May
▫️Express permission given to 20 manufacturing plants to increase production
▫️Exports prohibited
▫️Prices capped
▫️Strict monitoring to curb any malpractice, hoarding & black Marketing
▫️Projected demand of high-burden States mapped with supplies
▫️Oxygen production being maximised & diverted from industrial use to medical use.
▫️Expediting installation of 162 PSA plants across the country
▫️24*7 coordination cell assisting the States
Quizzes have been a quintessential method of knowledge generation among the youth.
Today, at the finale of Red Ribbon Quiz Competition, appreciated @NACOINDIA for its initiative to spread awareness among young college students about AIDS & other diseases. @PMOIndia@MoHFW_INDIA
At the finale of Red Ribbons Quiz Competition, applauded @NACOINDIA for establishing thousands of Red Ribbon Clubs across India to reach out to our college-going youth to bring HIV prevention, care to the mainstream & reduce stigma around AIDS & HIV.
India's population is among the youngest in an ageing world.
The Govt led by Hon'ble PM Sh @narendramodi Ji has taken multiple initiatives to create an enabling environment for our youth to fulfil all their aspirations & propel India's rise as a global leader.
Addressing the inauguration ceremony of the academic program of 1st batch of MBBS of AIIMS, Guwahati, I exhorted the students starting their journey to strive to achieve excellence & enhance the prestige of AIIMS.
They only live, who live for others, the rest are more dead than alive.
Quoting #SwamiVivekananda Ji, I asked the students to respect & embrace the power of compassion, karma & God in order to become great doctors & serve society.