सिर्फ डर ही नहीं, दहशत का माहौल है साहब..

👉 भारत से 13.26 हजार किलोमीटर दूर डोमिनिका पुलिस की हिरासत में सूजी हुई आंख और लगभग अधमरी हालत में लंगड़ाते लड़खड़ाते हुए चल रहे मेहुल चौकसी का वीडियो लगभग पूरा हिन्दूस्तान देख चुका है।
मेहुल चौकसी की वह हालत यह बता रही है कि डोमिनिका पुलिस की हिरासत में पहुंचाने से पहले उसे एंटीगुआ से उठा लेने वाली टीम ने रुई की तरह धुना है। उसकी भरपूर कुटाई बहुत जमकर की है। चौकसी की बीबी और वकील लगातार यह कह रहे हैं कि चौकसी को उठाने वाले लोगों में
भारतीय एजेंसियों के कुछ अफसर थे।

👉 ढाई वर्ष पहले की एक और घटना है। मां बेटा बेटी दामाद की दो नंबरी कमाई को खपाने, सेट करने का काम करने वाले कुख्यात अंतरराष्ट्रीय दलाल राजीव सक्सेना को उसके घर के बाथरूम से घसीट कर दुबई के एक निजी हवाई अड्डे पर खड़े
भारतीय हवाई जहाज में बिना किसी औपचारिकता के आननफानन में जब लाद दिया गया था तो उसके शरीर पर केवल जांघिया मात्र था। उसी हालत में उसको लेकर भारतीय हवाई जहाज भारत रवाना हो गया था। सक्सेना के वकीलों को खबर लगने और उनके हुड़दंग शुरू करने से पहले ही वह भारतीय हवाई जहाज
आसमान की ऊंचाईयों को छू चुका था। सक्सेना को हवाई जहाज में ही कपड़े पहनाए गए थे। दुबई में फाइव स्टार ऐशोआराम की जिंदगी जीने वाला सक्सेना तब ही से तिहाड़ में सीमेंट के चबूतरे पर दो कंबल और एक तसला गिलास के सहारे जिंदगी गुजार रहा है। मां बेटा बेटी दामाद
की दो नंबरी कमाई के कई राज उगल चुका है। विदेशों में उनकी बेनामी सोने की लंका का बड़ा हिस्सा राख करवा चुका है।

👉 इनके अलावा भारतीय एजेंसियों की प्रचंड पैरवी के कारण नीरव मोदी लंबे समय से लंदन की जेल में बंद है। देश विदेश स्थित उसकी सारी सम्पत्ति जब्त हो चुकी है।
किसी भी समय उसको भी लंदन से भारत आ रहे हवाई जहाज पर लाद देने की खबर मिल सकती है।

👉 विजय माल्या की भी यही स्थिति है। भारतीय बैंकों का लगभग साढ़े सात हजार करोड़ रुपया हड़प कर भागे विजय माल्या की लगभग 15 हजार करोड़ की सम्पत्ति जब्त की जा चुकी है।
लंदन में अदालतों और जेलों के चक्कर लगाते लगाते लगभग कंगाल हो चुका माल्या भी इंतिजार कर रहा है कि किसी भारतीय जहाज पर उसे कब लादा जाएगा।

👉 क्रिश्चियन मिशेल, संजय तलवार सरीखे मां बेटा बेटी दामाद के दलाल गुर्गे भी खाड़ी देशों से इसी तरह भारत लाए गए हैं।
ऐसा पहले कब होता था ? 13 हजार किलोमीटर दूर जाकर देश से फरार अपराधी को मार मारकर अधमरा पहले कब किया गया था ?

पिछले कुछ वर्षों के दौरान घटे ऐसे घटनाक्रमों की गूंज पूरी दुनिया में सुनी गयी हैं। भारतीय एजेंसियों के अधिकारियों के साहस और सक्रियता से दुश्मनों के खेमें में दहशत का
माहौल है। ऐसे दुस्साहसी ऑपरेशन अबतक केवल इज़राइल करता था।

भारतीय एजेंसियों के अधिकारी हमेशा से ही इतने साहसी और सक्रिय रहे हैं लेकिन पहले हमने ऐसे घटनाक्रम इसलिए नहीं देखे सुने क्योंकि तब हामिद अंसारी सरीखे आस्तीन के सांप ही भारतीय एजेंसियों के अधिकारियों को डंस लिया करते थे।
विदेशों में उन की मुखबिरी कर के उनके हाथ पांव मुस्लिम देशों की एजेंसियों से तुड़वा दिया करते थे। ईरान में उसके द्वारा की गई ऐसी करतूतों का जिक्र कई गुप्तचर अधिकारियों ने खुलकर किया है।
लेकिन मौसम और माहौल अब इसलिए पूरी तरह बदल चुका है क्योंकि दिल्ली में एक चाय वाला 7 सालों से केवल एक ही पाठ पढ़ रहा है और पूरी दुनिया को पढ़ा रहा है - INDIA FIRST, भारत प्रथम..

इसीलिए कहा कि "देश-द्रोहियों" मे सिर्फ डर ही नहीं, दहशत का माहौल है साहब..

नमो नमो.. 🙏

• • •

Missing some Tweet in this thread? You can try to force a refresh
 

Keep Current with शाम 🚩

शाम 🚩 Profile picture

Stay in touch and get notified when new unrolls are available from this author!

Read all threads

This Thread may be Removed Anytime!

PDF

Twitter may remove this content at anytime! Save it as PDF for later use!

Try unrolling a thread yourself!

how to unroll video
  1. Follow @ThreadReaderApp to mention us!

  2. From a Twitter thread mention us with a keyword "unroll"
@threadreaderapp unroll

Practice here first or read more on our help page!

More from @Sam_Mahakaal

12 Jun
★सरसों का तेल मंहगा क्यूँ हुआ ?...जानिये सच्चाई ★ 👇
हम भारत के लोग... पिछले 30 सालों से सरकार द्वार मान्यता प्राप्त मशीन ऑयल... सरसों के तेल के नाम पर खा रहे थे...

मोदी सरकार ने 30 साल पुराना फैसला पलट दिया है इसलिए अब शुद्ध सरसों का तेल महंगा हो गया है...
- हमारे देश में जिन पार्टियों ने राज किया है उन्होंने देश के साथ क्या क्या धोखेबाजी की है... ये जानकर आपको आश्चर्य होगा कि साल 1990 में वी पी सिंह की सरकार ने एक नोटिफिकेशन जारी किया था और इस नोटिफिकेशन के माध्यम से सरसों के तेल में ब्लेंडिंग को मान्यता दे दी गई थी
- ब्लेंडिंग का मतलब होता है मिलावट करना... दरअसल मिलावट शब्द का यूज जब पॉजिटिव तरीके से किया जाता है तो उसे ब्लेंडिंग कहा जाता है... लेकिन इस ब्लेंडिंग के नाम पर भारत के लोगों के साथ बहुत बड़ा धोखा किया गया
Read 12 tweets
12 Jun
हवा/पवन/वायु के प्रकार :

कल सुंदरकांड पढ़ते हुए 25 वें दोहे पर थोड़ा रुक गया । तुलसीदास ने सुन्दर कांड में, जब हनुमान जी ने लंका मे आग लगाई थी, उस प्रसंग पर लिखा है -

हरि प्रेरित तेहि अवसर चले मरुत उनचास।
अट्टहास करि गर्जा कपि बढ़ि लाग अकास।।25।।
अर्थात : जब हनुमान जी ने लंका को अग्नि के हवाले कर दिया तो --
भगवान की प्रेरणा से उनपचासों पवन चलने लगे।
हनुमान जी अट्टहास करके गर्जे और आकार बढ़ाकर आकाश से जा लगे।
मैंने सोचा कि इन उनचास मरुत का क्या अर्थ है ? यह तुलसी दास जी ने भी नहीं लिखा। फिर मैंने सुंदरकांड पूरा करने के बाद समय निकालकर 49 प्रकार की वायु के बारे में जानकारी खोजी और अध्ययन करने पर सनातन धर्म पर अत्यंत गर्व हुआ। तुलसीदासजी के वायु ज्ञान पर सुखद आश्चर्य हुआ,
Read 13 tweets
11 Jun
આપણા આદરણીય વડાપ્રધાન નરેન્દ્રભાઇ મોદી જી કેવી રીતે કામ કરે છે તેનો અદ્ભુત અનુભવ થયો તારીખ 6.6.21 માં રોજ મે એક tweet કરી અને લખ્યું કે પ્રભાસ ક્ષેત્ર માં 11 સૂર્ય મંદિરો છે અને તેને ફરીથી પુનઃ જીવિત કરવા જોઈએ.
આજે સવારે 7 વાગ્યે ગુજરાત ટુરિઝમ ની ટીમ નો ફોન આવ્યો કે ImageImageImageImage
પ્રધાનમંત્રી શ્રી ની કચેરી માંથી કહેવામાં આવ્યું છે કે સોમનાથ જઈ બધા સૂર્ય મંદિરો ની તપાસ કરી PMO માં 3 દિવસ માં રીપોર્ટ કરવાનો છે.
આજે એ પણ જાણવા મળ્યું કે આર્કીઓલોજી સર્વે ઓફ ઈન્ડીયા ની ટીમ પણ સોમનાથ માં સૂર્ય મંદિરો ની તપાસ કરે છે.
એક જ Tweet થી આર્કીઓલોજી સર્વે ઓફ ઈન્ડીયા અને ગુજરાત ટુરિઝમ ટીમ પ્રધાનમંત્રી શ્રી ની કચેરી ના આદેશ થી કામ પર લાગી ગયા છે.
સાંજે નગરપાલિકા માં ગુજરાત ટુરિઝમ ની ટીમ મળવા આવી હતી અને સૂર્ય મંદિરો વિશે વિસ્તૃત ચર્ચા કરી હતી.
Read 4 tweets
11 Jun
राम प्रसाद बिस्मिल जी भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन के क्रान्तिकारी धारा के एक प्रमुख सेनानी थे,इन्हें ३० वर्ष की आयु में ब्रिटिश सरकार ने फाँसी दे दी। मैनपुरी षड्यन्त्र व काकोरी-काण्ड जैसी कई घटनाओं में शामिल थे तथा हिन्दुस्तान रिपब्लिकन ऐसोसिएशन के सदस्य भी थे। ImageImage
राम प्रसाद बिस्मिल जी एक कवि, शायर, अनुवादक, बहुभाषाभाषी, इतिहासकार व साहित्यकार भी थे। बिस्मिल उनका उर्दू तखल्लुस (उपनाम) था जिसका हिन्दी में अर्थ होता है आत्मिक रूप से आहत। बिस्मिल के अतिरिक्त वे राम और अज्ञात के नाम से भी लेख व कवितायें लिखते थे,राम प्रसाद बिस्मिल द्वारा
रचित रचनाए:-
मन की लहर
प्रतिनिधि रचनाएँ
कुछ अश‍आर
ऐ मातृभूमि! तेरी जय हो
तराना-ए-बिस्मिल
न चाहूं मान
मातृ-वन्दना
मुखम्मस
बिस्मिल की उर्दू गजल
बिस्मिल की अन्तिम रचना
विद्यार्थी बिस्मिल की भावना
सर फ़रोशी की तमन्ना
हे मातृभूमि
गुलामी मिटा दो
आज़ादी
Read 4 tweets
10 Jun
देश के लुटेरे और लूट में कॉंग्रेस का योगदान
यह उन लोगों की सूची है जिन्होंने भारतीय बैंकों को लूटा और देश छोड़कर भाग गये।

1. विजय माल्या
2. माहुल चौकसी
3. नीरव मोदी
4. निशांत मोदी
5. पुष्पेश पाद्य
6. आशीष जोबनपुत्र
7. सनी कालरा
8. आरती हैजा
9. संजय कालरा
10. वर्षा कालरा
11. सुधीर कालरा
12. जादिन मेहता
13. उमेश बारीकी
14. कमलेश बारीकी
15. नीलेश पारिखो
16. विनय मित्तल
17. एकवचन गढ़ी
18. चेतन जयंतीलाल द्वारा
19. नितिन जयंतीलाल द्वारा
20. दीप्तिबन चेतन
21. साविया सेठा
22. राजीव गोयल
23. अलका गोयल
24. ललित मोदी
25. रितेश जैनी
26. हितेश नागेंद्रबाई पटेल
27. मयूरीबेहन पटेल
28. आशीष सुरेशबाई।

कुल डकैती: 10,000,000,000,000/- (दस ट्रिलियन रुपये)

विशेष तथ्य:

इन 28 में से

★"कोई RSS से नहीं है "

★"इनमें से कोई भी BJP से नहीं है"
Read 4 tweets
10 Jun
Defenders of the India

#HistoryFacts : The devastation caused by Indian naval raids of Srivijaya in 1025, marked the end of Shailendra Empire as the ruling dynasty in Sumatra.
In 1025, Rajendra Chola I, the Chola king from #TamilNadu in South India, launched naval raids on the Image
city-state of Srivijaya in maritime Southeast Asia, Rajendra's overseas expedition against #Srivijaya was a unique event in India's history and its otherwise peaceful relations with the states of Southeast Asia.
To sail from #India to the Indonesian Archipelago,
vessels from India sailed eastward across the Bay of Bengal and called at the ports of Lamuri in Aceh or Kedah in Malay peninsula before entering Strait of Malacca. But the Chola armada sailed directly to the Sumatran west coast. The port of Barus in the west coast of North
Read 8 tweets

Did Thread Reader help you today?

Support us! We are indie developers!


This site is made by just two indie developers on a laptop doing marketing, support and development! Read more about the story.

Become a Premium Member ($3/month or $30/year) and get exclusive features!

Become Premium

Too expensive? Make a small donation by buying us coffee ($5) or help with server cost ($10)

Donate via Paypal Become our Patreon

Thank you for your support!

Follow Us on Twitter!

:(