#HindiThread:-ये इवेंट भी बीत गया और किसी को पता भी नहीं चला!
बात 1-2या-10 की नहीं 1 करोड़ की हो रही है,इतनी बड़ी संख्या को भी ढंग से सेलेब्रेट भी नहीं किया गया तो कितना रोपण हुआ उसकी बात करना ही बेकार का,

जब से कागज का आविष्कार हुआ तब से एक ट्रेंड बनना भी शुरू हो गया
आप कुछ भी कागज पर कर सकते हो, कितना भी मुश्किल काम क्यों न हो!
चाहें आप सरकार हों या कवि, कहावत सुनी है न
"जहां न जाए रवि, वहां भी जाए कवि"
मतलब कविता रचयिता अपने कल्पना से सूर्य से से आगे निकल जाते हैं!
खैर अब हम वापस मुद्दे पर आ जातें हैं
सरकार एक बार फिर से चालाकी कर गईं, पर क्यों? और
किससे?
इसका क्या प्रभाव पड़ेगा पर्यावरण पर?
हर साल हजारों-करोड़ रुपए का बिल पास करा लिया जाता है सांसद से, और लोग देखतें ही रह जातें हैं।

पर्यावरण के साथ धोखा करना और फिर भी देशवासियों का चुप रह जाना बहुत भारी पड़ेगा एक दिन
लोग चुप है, डरे हुए हैं
पर पर्यावरण को किसी का भी डर नहीं और वह सब देख भी रही है।
जब प्रकृति का डंडा चलेगा तब बहुत ज्यादा तकलीफ होगी, विनाश होगा
जिसका जिम्मेदार इंसान भी होगा और ये चालक नेताजी भी!

वैसे भी ग्लोबल वार्मिंग से मौसम का बहुत ज्यादा बदलाव दिखना शुरू हो गया है
बारिश होगी तो शहर के शहर डूब जाएगें, नहीं होगी तो इंसान तक सूख जाएगा।
जारा-गर्मी-बरसात जैसे कोई महीना नहीं होगी, फसलों का भारी नुकसान होगा या यों कहें तो फसलें उपजेगी ही नही....
धोखा करना है तो इंसानों से कीजिए मंत्री साहेब, प्रकृति से नहीं!
मुझे सबूत चाहिए, मैं पूरा 1 करोड़ पौधा दिखना चाहता हूँ जो आपके नेतृत्व में 17 सितम्बर को लगाया गया।
मुझे बुलाइए, मैं आ जाऊँगा!
और कुछ नहीं कहना चाहता हूँ।

• • •

Missing some Tweet in this thread? You can try to force a refresh
 

Keep Current with 𝗥𝗔𝗝𝗡𝗜𝗦𝗛【●】

𝗥𝗔𝗝𝗡𝗜𝗦𝗛【●】 Profile picture

Stay in touch and get notified when new unrolls are available from this author!

Read all threads

This Thread may be Removed Anytime!

PDF

Twitter may remove this content at anytime! Save it as PDF for later use!

Try unrolling a thread yourself!

how to unroll video
  1. Follow @ThreadReaderApp to mention us!

  2. From a Twitter thread mention us with a keyword "unroll"
@threadreaderapp unroll

Practice here first or read more on our help page!

More from @onlyrajnish

17 Sep
#PrimeTimeWithRavishKumar
Ravish Kumar Exposed the reality of farmers double income in 2022.
......Must watch......

#HindiThread:-
मान लीजिए आपके गांव में 100 किसान हैं और सभी सब्जी को मार्केट में बेचने जाते हैं
अब यदि 50 किसान किसानी छोड़कर शहर चले जाते हैं काम करने के लिए Image
और गांव में अब खेती करने के लिए सिर्फ 50 किसान ही बचे हैं तो इसका मतलब है कि
"अब बाजार में सामान कम पहुंचेगा और किसी भी चीज का भाव बढ़ जाएगा"
क्या आप इससे सहमत हैं?
आपको यह जानकर हैरानी होगी कि मोदी सरकार यही रणनीति बनाकर कह रहे थी कि 2022 तक किसानों की आमदनी दोगुनी होगी!
लेकिन सच्चाई कुछ और है
" दरअसल सरकार की योजना है किसानों की संख्या को आधा कर दिया जाए ना कि किसानों की आमदनी को दोगुना किया जाए"
तो जाहिर सी बात है जब शहरों में काम करने वालों की संख्या ज्यादा होगी तो कंपनियां वेतन भी कम देगी और सस्ते वेतन में काम करवाएंगे।
Read 10 tweets
4 Sep
Twitter पर Unfollow किए जाने के बाद अमेरिका की पहली यात्रा

पिछले ही साल #Hydroxychloroquine देने पर हमारे वास्कोडिगामा (@narendramodi) और मूक मानुष(@rashtrapatibhvn) को #WhiteHouse द्वारा Follow किया गया था

मोदीजी को एशिया का पहला आदि-मानव बताए जाने की होड़ लग गई थी #GodiMedia
के द्वारा;
फिर अचानक आसमान से मुसीबत का पहाड़ टूटा या फिर न जाने क्या हुआ;
White house ने भारत के प्रधानमंत्री; राष्ट्रपति और जिसको भी follow किया था एक ही हफ्ते बाद सबको unfollow कर दिया।

मैं आज तक अपमानित महसूस कर रहा हूँ कि हमारे देश के राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के साथ
कोई भी ऐसा व्यवहार कैसे कर सकता है!?
#HindiThread :- (उपर से पढ़ें)
Read 4 tweets
1 Sep
.#HindiThread:-
"सिकुड़ता मानसिकता": सोशल मीडिया के संदर्भ में
;
आज भारत की ज्यादातर आबादी सोशल मीडिया जैसे फेसबुक यूट्यूब और दूसरे कई प्लेटफार्म यूज़ करते हैं जिस पर #Reel's या फिर #ShortVideos वाला फीचर उपलब्ध है जहां लोग अपनी जिंदगी का कई घंटे बिताते हैं रोजाना
बच्चे जवान पूरे पुरुष स्त्री कोई भी हर तबका एक ही तरह का कांटेक्ट दिख रहा है सारे प्लेटफार्म पर चाहे वह फेसबुक हो यूट्यूब हो इंस्टाग्राम हो या फिर कोई और
जगह ऐसे में डर है कि कहीं लोगों के विचार आए और मानसिकता एक जैसे ना हो जाए एक समान ना हो जाए और भविष्य में समाज के लिए खतरा
ना बन जाए
"लोगों के विचारों को इन सोशल मीडिया एप्स के द्वारा कंट्रोल किया जा रहा है"
अभी शुरुआत है
इसलिए लोगों को मजा आ रहा है
लेकिन इसका खामियाजा आज नहीं तो कल कभी ना कभी हर किसी को भुगतना ही पड़ेगा

चाहे वह बच्चे हो या फिर उनके मां-बाप आज हर किसी को.....
Read 9 tweets
1 Sep
#HindiThread:- जब किसी की एक्सीडेंट हो जाता है तब:-
◆हमारा नैतिकता क्या कहता है?
••हमें बिना समय गवाए मदद करना चाहिए; पैसे की परवाह नहीं करना चाहिए; इंसान की जान के आगे पैसे का कोई महत्व नहीं!

#StopPrivatization
◆क्या कहता है निजीकरण?
••लोग मारतें हैं तो मरे; हमें प्रॉफिट चाहिए; भाड़ में गई नैतिकता; हमने लाखों रुपए खर्च किया है, फ्री/सस्ते में इलाज चाहिए तो सरकारी अस्पताल चले जाओ....

"इस दुनिया में नैतिकता और अच्छाई की कोई जगह नहीं"
पैसा सबसे ऊपर है
अब तय आपको करना है दोस्तों;
आपको नैतिकता के साथ जाना है या फिर पैसों के साथ?
मैं निजीकरण का विरोध करता हूँ। और भविष्य में कभी ऐसी पार्टी को वोट नहीं दूगाँ जो निजीकरण को support करेगा।
@PMOIndia @narendramodi @FinMinIndia #StopPrivatization
Read 4 tweets
24 Aug
#HindiThread:-
अफ़गानिस्तान के मुद्दे पर सरकार ने 26 अगस्त को सर्वदलीय बैठक बुलाई है।

हर चीज़ में मनमानी करने वाले ताना और शाह की जहां गर्दन फंसती है, वहां सर्व दल याद आ जाते हैं।

देश का मामला है। विपक्ष को भी अपनी ज़िम्मेदारी लेनी होगी।
लेकिन बैठक से पहले विपक्ष को पूछना चाहिए, कि पहले सरकार और भाजपा यह साफ़ करे, कि अफ़गानिस्तान के मुद्दे पर उनका क्या स्टैंड है।

ये नहीं चलेगा कि यहां आप टीवी पर अफ़गानिस्तान के घटनाक्रम के बहाने नफ़रत फैलाते रहें, और वहां जै जै शिवशंकर तालिबान के साथ दोहा गाते रहें।
दम है, तो एक बात करो। तुम तो कड़े फैसलों से डरने वाले लोग नहीं हो न।

क्यों छप्पन इंची??
Read 4 tweets
21 Aug
#HindiThreads: क्या सरकार का विरोध करना मतलब कांग्रेस पार्टी का समर्थन करना बन गया है!
पहले तो ऐसा कभी नहीं होता था
पहले होता था
सरकार का विरोध करना मतलब सरकार का ही विरोध करना और
•आज जब हम सरकार का विरोध करते हैं तो कुछ लोग कहते हैं कि यार तुम कांग्रेस का समर्थन कर रहे हो?
हां हम सरकार का विरोध करते हैं
क्योंकि हम विपक्ष हैं क्योंकि आज मतलब 17th लोकसभा चुनाव में भारत में विपक्ष पूरी तरह से खत्म हो गया है और
संवैधानिक विपक्ष का खत्म हो जाना मतलब सीधा सीधी यह होता है कि अब विपक्ष कोई पार्टी नहीं बल्कि विपक्ष जनता खुद है और यह बात आप को समझना पड़ेगा
राजनीतिक पार्टियां तो आती जाती रहती हैं सत्ता में पर जनता जनता हमेशा विपक्ष होता है और विपक्ष ही रहता है और विपक्ष के रूप में जनता का यह कर्तव्य बनता है कि वह हमेशा सत्ता पर नजर रखें सरकार पर नजर रखें
Read 5 tweets

Did Thread Reader help you today?

Support us! We are indie developers!


This site is made by just two indie developers on a laptop doing marketing, support and development! Read more about the story.

Become a Premium Member ($3/month or $30/year) and get exclusive features!

Become Premium

Too expensive? Make a small donation by buying us coffee ($5) or help with server cost ($10)

Donate via Paypal Become our Patreon

Thank you for your support!

Follow Us on Twitter!

:(