1. #जन्मकुंडली में #पितृदोष निवारण का उत्तम समय है 👉 #श्राद्ध_पक्ष #वैदिक_परंपरा और हिन्दू मान्यताओं के अनुसार एक पुत्र का जीवन तभी सार्थक माना जाता है जब वह अपने जीवन काल में जीवित माता-पिता की सेवा करें और उनके मरने के बाद उनका विधिवत श्राद्ध करें🙏 #ज्योतिष और ...
Cont...2👇
2. #धर्मशास्त्र कहते हैं कि #श्राद्ध पक्ष वर्ष के सोलह ऐसे दिन हैं, जब पितरों के लिए तर्पण, श्राद्ध, दान करके पितृ दोष को शांत किया जा सकता है।
"श्राद्ध महिमा में कहा गया है"
🔶आयुः पूजां धनं विद्यां स्वर्ग मोक्ष सुखानि च। प्रयच्छति तथा राज्यं पितरः श्राद्ध तर्पिता...
Cont.3👇
3. #श्राद्ध_पक्ष वास्तव में पितरों को याद करके उनके प्रति श्रद्धा भाव प्रदर्शित करने और नयी पीढी को समृद्ध भारत देश की प्राचीन वैदिक और पौराणिक संस्कृति से अवगत करवाने का पर्व है!
श्राद्ध करने से कर्ता #पितृ_ऋण से मुक्त हो जाता है तथा पितर संतुष्ट रहते हैं जिससे...
Cont...4👇
4. #श्राद्धकर्ता व उसके परिवार का कल्याण होता है। पितर संतुष्ट होकर उन्हें आयु, संतान, धन, स्वर्ग, राज्य मोक्ष व अन्य सौभाग्य प्रदान करते हैं।
👉 #जन्म_कुंडली_में_पितृदोष
जैसा कि नाम से ही ज्ञात है किसी जातक की जन्म कुंडली में पितृदोष तब बनता है उनके मृत परिजनों का....
Cont...5👇
5. #विधि_विधान से श्राद्धकर्म नहीं किया जाता है या जीवित अवस्था में संतानें अपने माता-पिता का अनादर करती है।
🔶 पितृ दोष को बहुत अशुभ प्रभाव देने वाला माना गया है. ये व्यक्ति की #कुंडली में एक ऐसा दोष माना गया है जो सभी दुखों को एक साथ देने की क्षमता रखता है...
Cont.....6👇
6. जिसकी कुंडली में #पितृदोष लगा होता है, उसके कोई काम आसानी से नहीं बनते.
🔶#जन्मकुण्डली में, यदि चंद्र पर राहु केतु या शनि का प्रभाव होता है तो जातक #मातृ_ऋण से पीड़ित होता है!
👉 #पितृदोष_के_लक्षण
🔶संतान होने में विलम्ब होना . संतान का बिगड़ना ,संतान का बुरी...
Cont...7👇
7. #संगत में पड़ना, पढ़ाई में विघ्न, अच्छी नौकरी नहीं मिल पाती है, नौकरी या व्यापार स्थल पर झगड़े, नौकरी-व्यापार नहीं चलना, घर में क्लेश झगड़े, बच्चो का माता पिता से ख़राब सम्बन्ध, बड़ों का सम्मान नहीं होना, माता पिता का सन्मान नहीं होना, धन बर्बाद... @RiteshK13402216
Cont...8👇
8. व्यापार में नुकसान, दिमाग में टेंशन, वंश का नहीं बढ़ना, धन की कमी, गरीबी, बीमारी, #अशुभ घटनाये होना आदि..
👉 कुंडली में पितृ दोष के लिए श्राद्ध पक्ष में करने योग्य सरल उपाय...
🔶जिन व्यक्तियों के माता-पिता जीवित हैं उनका आदर-सत्कार करना चाहिए ... @Sabhapa30724463
Cont...9👇
9. भाई बहनों का सत्कार आपको करते रहना चाहिए. धन, वस्त्र, भोजनादि से सेवा करते हुए समय-समय पर उनका #आशीर्वाद ग्रहण करना चाहिए
🔶 ब्राह्मण को भोजन कराए या भोजन सामग्री जिसमें आटा, फल, गुड़, शक्कर, सब्जी और दक्षिणा दान करें। इससे पितृ दोष का प्रभाव कम होता है @Atul_Misra_
Cont..10👇
10. 🔶धन की कमी से पितरों का श्राद्ध करने में समर्थ न हो, तो वह किसी पवित्र नदी के जल में काले तिल डालकर तर्पण करे, इससे भी पितृ दोष में कमी आती है।
🔶विद्वान ब्राह्मण को काले तिल दान करने से भी पितृ प्रसन्न हो जाते हैं।सूर्यदेव को हाथ जोड़कर प्रार्थना करे🙏 @BablieV
Cont...11👇
11. 🔶कुंडली में पितृ दोष बन रहा हो तब जातक को घर की दक्षिण दिशा की दीवार पर अपने स्व० परिजनों का फोटो लगाकर उस पर हार चढ़ाकर रोजाना उनकी पूजा स्तुति करना चाहिए।
उनसे आशीर्वाद प्राप्त करने से पितृदोष से मुक्ति मिलती है। @gargee99887 @official_anujku @PradeepSpeak1
Cont...12👇
12. 🔶प्रत्येक अमावस्या के दिन पीपल के वृक्ष पर दोपहर में जल, पुष्प, अक्षत, दूध, गंगाजल, काले तिल चढ़ाएं और स्वर्गीय परिजनों का स्मरण कर उनसे आशीर्वाद मांगें।
🔶प्रतिदिन इष्ट देवता व कुल देवता की पूजा करने से भी पितृ दोष का शमन होता है @Sam_Mahakaal @ManjuSh37235221
Cont...13👇
13. 🔶प्रत्येक संक्रांति, अमावस्या और रविवार के दिन सूर्यदेव को ताम्र बर्तन में लाल चंदन, गंगाजल और शुद्ध जल मिलाकर बीज मंत्र पढ़ते हुए तीन बार अर्ध्य दें.
🔶पवित्र पीपल, बरगद के पेड़ लगाएं विष्णु भगवान के मंत्र जाप, श्रीमद्भागवत गीता का पाठ करने से शांति मिलती है..
Cont....14👇
14. 🔶प्रत्येक #अमावस्या के दिन दक्षिणाभिमुख होकर दिवंगत पितरों के लिए पितृ तर्पण करना चाहिए. पितृ स्तोत्र या पितृ सूक्त का पाठ करना चाहिए. ब्राह्मणों को अपनी सामर्थ्य के अनुसार मिठाई तथा दक्षिणा सहित भोजन कराना चाहिए. इससे भी पितृ दोष में कमी आती है... @Amogh_Trishul
Cont...15👇
15. और शुभ फलों की प्राप्ति होती है🙏
🔶 पितरों की शांति के लिए जो नियमित श्राद्ध किया जाता है उसके अतिरिक्त श्राद्ध के दिनों में गाय को चारा खिलाना. कौओं, कुत्तों तथा भूखों को खाना खिलाना चाहिए
इससे शुभ फल मिलते हैं.
🔶श्राद्ध के दिनों में मांसाहारी भोजन तथा शराब...
Cont...16👇
16. आदि का त्याग करना चाहिए. सभी तामसिक वस्तुओं को सेवन छोड़ देना चाहिए और पराये अन्न से परहेज करना चाहिए.
🔶सोमवार के दिन 21 पुष्प आक के लें, कच्ची लस्सी, बिल्व पत्र के साथ शिवजी की पूजा करें. ऎसा करने से पितृ दोष का प्रभाव कम होता है. @Anuj_Singh34 @sunilku58202338
Cont...17👇
17. 🔶प्रतिदिन इष्ट देवता व कुल देवता की पूजा करने से भी पितृ दोष का शमन होता है.
👉 कुंडली में पितृदोष होने पर वृद्धों की सेवा, गरीब कन्या का विवाह या उसकी बीमारी में सहायता करने पर भी लाभ मिलता है
🔶श्राद्ध करते समय किसी तरह का दिखावा नहीं करना चाहिए तथा अपनी...
Cont...18👇
18. #आर्थिक स्थिति के अनुसार ही श्राद्ध में दान आदि करना उचित रहता है.
धन के अभाव में घर में निर्मित खाद्य पदार्थ को अग्नि को समर्पित करके जल से तर्पण करते हुए गौ माता को खिला कर भी श्राद्ध कर्म पूर्ण किया जा सकता है🙏 @RamRam97655607 @VivekKrOjha1 @official_anujku
Cont...19👇
1. #कड़वा_है_मगर_सच_है 🙏
सहमत या असहमत होने से पहले कृपया पूरा थ्रेड पढें😌
🔶यह कोई नई घटना नहीं है ! #महंत_नरेंद्र_गिरी बड़े पद पर थे तो पूरे देश में शोक की लहर दौड़ गई!
संतों की अकूत #संपदा ही उनकी बर्बादी का सबब बन गई!
👉 इस संत जगत को जो करीब से जानते हैं...
Cont....👇🏻
2. उन्हें पता है कि #ज्ञानमार्ग के ये पथिक कितने अकेले हैं!
क्यों हैं, इसका कारण वे भी जानते हैं और समाज भी!
🔶लेकिन समाज पर #भक्ति का ऐसा आवरण चढ़ा है कि लोग विराट #आश्रमों और #मठों के भीतर बसे अंधेरे को देखना ही नहीं चाहते !
महंत गिरी सुसाइड नोट छोड़ गए हैं और काफी ...
Cont..👇🏻
3. कुछ साफ कर गए हैं!
🔶पर सवाल हैं कि उठेंगे और उठते रहेंगे!
सच कहें तो सवालों का उठना #60के दशक में शुरू हो गया था।
यह वह #दौर था जब #ओशो जैसे अनेक संतों ने #भारत की गरीब और पीड़ित जनता को #ज्ञान बांटने के बजाय, पश्चिम की समृद्धि को ज्ञान देने के लिए चुना था...😌
Cont...👇🏻
1. #जीवन .... #महात्माबुद्ध का जब #दुखः से पहली बार परिचय हुआ तो वो बेहद दुखी हुए,
लेकिन बाद में जब उन्होंने जाना कि जीवन दुखः का ही दूसरा नाम है, तो वो फिर ऐसे शांत हो गए कि उनकी प्रतिमा को देखकर आज भी लोग एक अनन्त शांति का अनुभव करते हैं😌
👉 हाल ही में अभी तीन...
Cont..👇
2. #आत्महत्याएँ नजर में आई,
🔶एक बेटे ने अपनी कनपटी पर गोली मार ली क्योंकि उसके पिता को चार दिन से #पुलिस ने एक हत्या के शक में अवैध कस्टडी में लिया हुआ था,
वो अपने पिता को पुलिस द्वारा मिल रही थर्ड डिग्री की #कल्पना करके इतना टूट गया था कि उस दुखः को झेल पाना उसके लिए...
Cont.👇
3. #असंभव हो गया....
🔶 दूसरी आत्महत्या एक पति ने की,
उसने अपने #सुसाइड नोट में लिखा कि साबिया तुम मेरे प्यार को समझ नहीं पाई, मैंने तुम्हारे लिए क्या नहीं किया फिर भी तुम मुझे छोडकर अपने घर चली गई😓
🔶 तीसरी आत्महत्या कल #महंत_नरेन्द्र_गिरि जी की बताई जा रही है....🤔
Cont...👇
1. एक बार अवश्य पढ़ें🙏
जब #टाईटेनिक जहाज समुद्र में डूब रहा था,
उस समय उसके आस पास तीन ऐसे जहाज़ मौजूद थे जो टाईटेनिक के मुसाफिरों को आसानी से बचा सकते थे😴
सबसे करीब जो जहाज़ मौजूद था उसका नाम #SAMSON था और वो हादसे के वक्त टाईटेनिक से सिर्फ सात मील की दूरी पर था...
Cont...2👇
2. SAMSON के #कैप्टन ने, न सिर्फ टाईटेनिक की ओर से #फायर किए गए सफेद शोले (जो बेहद खतरे में फायर किये जाते हैं ) देखे थे, बल्कि टाईटेनिक के मुसाफिरों के चिल्लाने के #आवाज़ को भी सुना था!
लेकिन उस वक़्त सैमसन के लोग गैर कानूनी तौर पर बेशकीमती समुद्री जीव का शिकार....
Cont....3👇
3. कर रहे थे और नहीं चाहते थे कि पकड़े जाएं,
लिहाज़ा वे अपने #जहाज़ को दूसरी तरफ़ मोड़ कर चले गए।
🔶 यह जहाज़ हम में से, उन लोगों की तरह है जो अपनी #गुनाहों भरी #जिंदगी में इतने मग़न हो जाते हैं कि उनके अंदर से #इंसानियत खत्म हो जाती है😊
दूसरा जहाज़ जो करीब मौजूद था...
Cont..4👇
2. को छोड़कर सब कुछ खाने की आजादी होनी चाहिए,
तब वो #स्वार्थी इन मासूम प्राणियों के अधिकार की बात #क्यूँ_नहीं_सोच_पाते ?
🔶दरअसल जो लोग जानवरों को सब्जी की तरह कटते, देखते हुए ही बड़े हुए हैं!
स्वाभाविक ही है कि उन्हें जानवर, फल, फूल, सब्जी जैसे ही नजर आएंगे!
🔶गाय भैंस का..
👇
3. अपने बच्चों को चाटना,
🔶अपने बछड़ों को देखे बगैर दूध न देना,
बछड़ों का अपनी माँ की ओर दौड़ लगाना और बेतहाशा एक-दूसरे को चाटना-दुलारना तो कभी महसूस ही नहीं कर पाते वो😓
🔶कोई उनसे पूछे कि फल फूल सब्जी को भी काटने से पहले बांधना पडता है क्या?
क्या वो भी छुट छुट कर भागते हैं?
👇