Broadcast from Delhi, 15 Aug 1948. All India Radio
Ref~ Selected Works of Pt. Nehru, Second Series, Volume 7, page number 178.
"देश के युवाओं से, मैं एक विशेष अपील करता हूं, क्योंकि वे कल के नेता हैं और उन पर भारत के सम्मान और स्वतंत्रता को बनाए रखने का भार डाला जाएगा। 1/5
मेरी पीढ़ी गुजर रही है, जल्द हम भारत की उज्जवल मशाल, जो भारत की महान और शाश्वत आत्मा को प्रस्तुत करती है, छोटे हाथों और मजबूत हाथो में सौंप देंगे। आशा है वे इसे ऊंचा, प्रकाशित और बेदाग रखेंगे, ताकि इसकी रोशनी हर घर तक पहुंचे, लोगों में विश्वास, साहस और भलाई लाए।" पंडित नेहरू 2/5
" To the Youth of the country, I would make a special appeal, for they are the leaders of tomorrow and on them will be cast the burden of upholding India's honor and freedom. 3/5
My generation is a passing one, and soon we shall hand over the bright torch of India, which embodies her great and eternal spirit to younger hands and stronger arms. 4/5
May they have it aloft, undimmed and untarnished, so that its light reaches every home and brings faith and courage and well-being to our masses. "~ Jawaharlal Nehru. 5/5
• • •
Missing some Tweet in this thread? You can try to
force a refresh
#KashmirDiary 1/n
राजा नही फकीर है, देश की तकदीर है के नारे के साथ वीपी के जनता दल ने 140 सीटें जीत ली। कांग्रेस अब भी 195 सीट के साथ पहले नम्बर पर रही। लेकिन कहाँ 415 और कहाँ 195.. देश ने कांग्रेस को बैकसीट लेने का आदेश दिया था।
85 सीटो वाली भारतीय जनता पार्टी ने वीपी को समर्थन दिया। वामपन्थी दल भी उसके साथ आये। वीपी पीएम बन गए, और भाजपा ने सरकार की चाभी घुमानी शुरू की।
पंजाब इस वक्त जल रहा था। कश्मीर में छिटपुट आतंकवादी घटनायें शुरू हो गयी थी। #KashmirDiary 2/n
कुछ पुलिस अफसर, कुछ आईबी अफसर, एक जज मारे जा चुके थे। ये ज्यादातर मक़बूल भट मामले से जुड़े लोग थे। इस वक्त कश्मीर में असंतोष था, पर आतंकवाद शुरू न हुआ था। #KashmirDiary 3/n
एयर इंडिया के बिकते ही भक्तों ने नेहरूजी पर झूठ फैलाना शुरू कर दिया है..पर झूठ का सर्वनाश ही हमारा मिशन है..
1. झूठ : नेहरूजी ने टाटा से एयर इंडिया छीन लिया था
● सच : 1950-1990 तक प्राइवेट कंपनियों के पास पैसा नही होता था.. 1/7
राष्ट्रीयकरण एक सरकारी नीति थी..विश्व मे अलग अलग देश ट्रांसपोर्ट का राष्ट्रीयकरण कर रहे थे..इसी नीति के तहत एयर इंडिया का राष्ट्रीयकरण हुआ..LIC भी सरकारी बनाई गई.. 2/7
2. झूठ : एयर इंडिया का सरकारीकरण गलत था
● सच : एयर इंडिया अनोखा प्रयोग था..इसीसे प्रेरित हो कर Cathay Pacific, Thai Airways जैसी विदेशी सरकारी एयरलाइन बनी थी..एयर इंडिया एशिया की पहली सरकारी एयरलाइन थी जिसने 1960 में बोइंग-707 खरीदा था..नेहरूजी ने इसका नाम "गौरीशंकर" रखा था 3/7
चलिए आज बात करते है भाजपा के एक संस्थापक सदस्य की, सिकंदर बख्त साहेब की, क्योंकि उनकी इस कहानी में शामिल है आरएसएस का दोमुंहापन और भाजपा की असलियत. 1/11
1952 में सिकंदर बख्त कांग्रेस से एमसीडी चुनाव जीते सिकंदर बख्त 1969 में कांग्रेस के टूटने तक कांग्रेस में रहे और फिर कांग्रेस ओ में चले गये. आपातकाल के समय एक साल जेल में रहे फिर जनता पार्टी में चले गये. 2/11
1980 में जब भाजपा बनी तब अटल बिहारी वाजपयी ने उन्हें राष्ट्रिय महासचिव बनाया और इस तरह वो भाजपा के संस्थापक सदस्य बन गए, अब बात करते है भाजपा ने इस संस्थापक के साथ क्या किया इसकी. भाजपा ने जीवन के अंत तक रहे बख्त को भाजपा ने एक चुनाव तक लड़ने का मौक़ा नहीं दिया. 3/11
आज जब देश हिन्दू मुस्लिम के वैमनस्य से भरा पड़ा है तब याद आता है भारत का इतिहास. मथुरा स्येि तथ समाधि है 15वि शताब्दी के कृष्ण भक्त रसखान की वे विट्ठलनाथ के शिष्य थे एवं वल्लभ संप्रदाय के सदस्य थे। #UnityInDiversity 1/n
ग्यारवी शताब्दी के मशहूर कवि अमीर खुसरो ने निजामुद्दीन औलिया कहने पर ‘छाप तिलक सब छीनी रे से मोसे नैना मिलायके’ कृष्ण को समर्पित किया था. #UnityInDiversity 2/n
नवाब वजिद अली शाह कृष्ण भगवान् के भक्त थे, उनके अनेक नामों से से एक कन्हैया भी था. उन्होंने राधा कृष्ण नाटक का मंचन भी कराया था. #UnityInDiversity 3/n
गृहमंत्री राजनाथ सिंह कहते है मोदी मोदी सरकार में भारत में कोई बड़ा आतंकी हमला नहीं हुआ. चलिए इसी पर थोड़ी चर्चा करते है. ग्लोबल टेररिज्म डेटाबेस के अनुसार भारत में 2014-19 के बीच 4517 आतंकी हमलो में 2164 मौते हुई और 3455 लोग घायल हुए, #झूठी_सरकार 1/n
एक अल्पविराम के अलावा मप्र में भाजपा 2003 से सत्ता पर काबिज है, चाहे चुनाव जीत कर या विधायक खरीद कर सरकार तो भाजपा की ही रही है. और अब शिवराज के नेत्रित्व वाली भाजपा सरकार प्रदेश में लाटरी और जुआ वैध कर रही है. #कंगाल_मप्र_सरकार_के_संस्कार 1/n
पहले समझ ले प्रदेश के हालात, भाजपा शासन में प्रदेश के आर्थिक हालात बद से बदतर हो गए, मार्च 2020 में प्रदेश पर Rs2,26,194.3 करोड़ का कर्ज था और ये कर्ज लगातार बढ़ रहा था. #कंगाल_मप्र_सरकार_के_संस्कार 2/n
यहाँ तक की शासकीय कर्मचारियों की तनखा देने के लिए भी सरकार को कर्ज लेना पड़ रहा है जबकि प्रदेश में GST कलेक्शन लगातार बढ़ रहा है #कंगाल_मप्र_सरकार_के_संस्कार 3/n