30 साल बाद बंद उर्वरक कारखाना
शुरू कर दिया गोरखपुर में,
AIIMS दिया और ICMR
की लैब खोल दी मोदी ने --
अखिलेश, मायावती, कांग्रेस और
केजरीवाल क्या देंगे ?
ये सत्य है गोरखपुर का उर्वरक
कारखाना मुलायम सिंह के राज
में 1990 में बंद हुआ था जिसका
शिलान्यास मोदी ने 2016 में
किया
और आज लोकार्पण कर उत्पादन
शुरू हो गया --
गोरखपुर को ही आज AIIMS दिया
और ICMR लैब की नई बिल्डिंग भी
मिली --AIIMS का शिलान्यास भी
2016 में किया था मोदी ने --
याद कीजिये 2017 में योगी के सत्ता
में आते ही जब बाबा राघव दास
मेडिकल कॉलेज में जापानी बुखार
से बड़ी
संख्या में बच्चो की मौत हुई
तब मीडिया ने अलग तांडव किया था
जैसे योगी ने ही बच्चों की हत्या की
हो -
हर साल होने वाली बच्चों की मौत पर
रोक लगाने में योगी सरकार सफल हुई
मगर किसी चैनल ने कवर नहीं किया
कि ये कैसे हुआ --
मोदी, योगी ने उत्तर प्रदेश में कोई ऐसा
क्षेत्र
नहीं छोड़ा जिसमे विकास की गंगा
ना बह रही हो फिर चाहे वो हाइवेज
हो, एयरपोर्ट हों, डिफेन्स कॉरिडोर हों
या कुछ और --
मायावती आज भी विकास युग में एक
बार फिर आरक्षण का खेल खेलने में
लगी है और कांग्रेस तो मुसलमानों को
रिझाने को हिन्दुओं को आतंकी बता
रही है, राम भक्तों
और जय श्री राम
कहने वालों को "राक्षस" कह रही है -
केजरीवाल अपना बेसुरा राग अलाप
रहा है --फ्री बिजली पानी दे देंगे जी,
हमारी सरकार बना दो एक बार -
जैसे बिजली पानी से ही जीवन चल
जायेगा --अब पंजाब और गोवा की
महिलाओं को 1000 रुपये की भीख
भी देने की बात कर रहा है -
अखिलेश के क्या कहने, वो तो एक
कदम आगे बढ़ गया और जिन्ना की
पूजा करने लगा मुस्लिम वोट के लिए -
जब देखा बैकफायर हो रहा है तो फिर
अब्दुल कलाम याद आ गए जबकि
मुस्लिम तो कलाम को मुसलमान ही
नहीं मानते --
कल उसका एक सांसद और जोर
से रो पड़ा कि भाजपा को हरा दो
वरना मुसलमान
दूसरी शादी भी
नहीं कर सकेंगे - क्या दर्द है कि
4 शादियां छोड़ो, दो लुगाई भीं
नसीब नहीं होंगी क्यूंकि मोदी तो
कॉमन सिविल कोड ले आएगा -
अखिलेश योगी के हर काम को
अपना बता रहा है --कल को ऐसा
न हो, अपने बाप को ही कह दे कि
मैं तो किसी और की पैदावार हूँ,
आप पिता बनने का
क्रेडिट कैसे
ले रहे हों -- क्या जिन्ना वारिस है
भाई --
अखिलेश का काम बोला था -क्या -
कांवड़ यात्रा रोक दी;
84 कोसी परिक्रमा रोक दी;
अयोध्या में रामलीला रोक दी;
मंदिरों में लाउडस्पीकर बंद;
मुस्लिम लड़कियों को अपनी बेटी कहा;
केवल यादव मुस्लिमों को नौकरी दी;
अपराधी खुले, दंगे
मुफ्त में और
आतंकी जेल से बाहर किये --और
कब्रिस्तान बढ़ाये, हज हाउस बनाये
सवाल भी बड़े अजीब हो गए हैं ?
मतलब टीवी चैनल जन्य संस्कृति द्वारा उठाए जा रहे सवाल !
कुछ बानगी देखिये -
कानून वापसी से बीजेपी को चुनावी फायदा होगा कि नहीं ?
क्या राहुल को दरकिनार कर ममता अपने लिए जोड़ पाएंगी अखाड़ा ?
यूपी में प्रियंका को हासिल होंगे कितने प्रतिशत वोट ?
पंजाब में कैप्टन - ढींढसा - भाजपा गठबन्धन का फायदा - नुकसान कांग्रेस को या केजरीवाल को ?
उत्तराखण्ड में क्या धामी और हरीश रावत के चेहरों पर लड़े जाएँगे चुनाव ?
क्या राकेश टिकैत चुनाव तक वापस नहीं लौटेंगे ?
आप रोज ही सुनते होंगे ये सवाल । प्रायः हर टीवी चैनल पर यही
चकल्लसबाजी होती है । शाम 5 बजे से लेकर रात 9 बजे तक के कार्यक्रम जैसे भी हों , उनके शीर्षक बड़े तीखे होंगे । सांध्यकालीन बहसों के टाइटल बनाने वाले कुछ खास लोग सभी चैनलों के पास हैं । किसी भी चैनल पर चले जाइये , बहस में बैठे नेता वही होंगे । पार्टियों और चैनल्स की ओर से
यह फोटो जयपुर के एक आलीशान हॉटल की लॉबी में लगी हुई है...
हाल ही जब मैं वहाँ गया तो इसे आपके लिए ले आया..
गौर से देखिए इसे.. इसमें कुछ शिकारी लोग हैं जो इतने जांबाज थे कि चीते पालते थे..
चीता भारत के जंगलों में अंतिम बार 1969 में देखा गया था,
उसके बाद यह जीव भारत में कभी नहीं देखा गया..
यह अब अफ्रीका और लैटिन अमेरिका के जंगलों में पाया जाता है..चीता दुनिया का सबसे फुर्तीला और तेज दौड़ने व लपक वाला जीव होता है..
अभी कुछ 80-100 साल पहले तक जयपुर में कुछ शिकारी लोग इन्हें अपने घर पर पालते थे और खाट से बाँधकर रखते थे..
उनका एक मोहल्ला (चीतावतान) भी था पुराने जयपुर में.. जो आज भी मौजूद है..
वे स्थानीय राजाओं और अंग्रेज अफसरों के लिए जंगली जीवों का शिकार इनसे करवाते थे..शिकार मुख्यतः आधुनिक साँगानेर और विद्याधर नगर के बीच में होता था...या फ़िर नाहरगढ़-झालाना में...चीते उनके आदेश पर हिरण मारकर
ऐसे नोबेल प्राइज पाने वाले
भारत के लिए किस काम के -
अभिजीत बनर्जी जैसे लोग,
अपना ज्ञान हमें न दें -
अमर्त्य सेन के बाद एक और
महान अर्थशात्री कहे जाने वाले
अभिजीत बनर्जी को भी भारत
में कमियां ही दिखाई देती रही
हैं --
अमृत्य सेन और बनर्जी जैसे लोगों
को लगता है भारत की निंदा करने
के लिए ही नोबल प्राइज दिए गए
थे --अमृत्य सेन मनमोहन सिंह
सरकार में मोटा पैसा भी बनाता
रहा और भारत को पिछड़ा देश
भी कहता रहा --
शनिवार 4 दिसंबर की रात को
अहमदाबाद विशवविद्यालय के
दीक्षांत समारोह में अमेरिका से
वर्चुअल तरीके से बोलते हुए
बनर्जी ने कहा - अब भी भारत
की अर्थव्यवस्था 2019 के स्तर
से नीचे है --
बंगाल में कुछ दिन रह कर लोगों
के स्तर को देख कर कह रहे थे
बनर्जी पूरे
अपनी दलाली वाली दुकान का शटर गिर जाने से कलपते Paid news के दल्ले....भांड मीडिया से लेकर सोशल मीडिया पर हमेशा की तरह एक बार फिर जुट गये है अपने साजिश वाले एजेंडा के नैरेटिव सेट करने वाले मिशन मे....भले ही पिछले सात साल मे उनकी लॉबी कई बार मुंह की खाई है...
लेकिन बेहया कुनबा मे एक फिर हर कोई जुट गया है कुछ सौ चुने लोगों के आधार पर किये गये सर्वे को दिखा कर जनता को बहकाने मे....तो कुछ दल्ले माइक लेकर अपने एजेंटों का सड़को पर लिये गये इंटरव्यू को दिखा कर जनता को फुसलाने मे...तो कुछ ऐसे पीड़ित पेड चम्मचचोर पत्तलकार हैं
जो बेसिरपैर के तर्क देकर बता रहे हैं कि बीजेपी तो पांचो राज्य हारने जा रही है.कुछ ऐसे भी हैं जो अपने कथित निष्पक्ष प्रोग्राम मे बैठाये गये चिलगोजों के पास ही माइक और कैमरा ले जाकर उनका सरकार विरोधी बयान दिखा कर बीजेपी सरकार विशेष कर योगी के विरूद्ध एक माहौल बनाने मे लग चुके हैं.
क्या आप जानते है? हमारे जज साहिबान कितने त्याग करते है? नहीं जानते? कोई बात नहीं ये लेख पढ़ें, सब जानकारी है।
हाईकोर्ट के जजों को लगभग 8 घरेलू नौकर मिलते हैं। घर के सभी काम करने के लिए, वो घर जो कम से कम चार बड़े कमरों वाला मकान होता है और जो साहब को देश की जनता के दिये
टैक्स से फ्री में रहने को दिया जाता है। जिसके हर कमरे में, और जज साहब चाहें तो टॉयलेट में भी AC लगे हुये होते हैं, जिनका बिल कभी साहब को नहीं चुकाना होता। हां, ये AC हर साल बदले जाते हैं, फ्री में, उसी तरह जैसे साहब का मोबाइल (जो हमेशा मार्केट में उपलब्ध सबसे मंहगा फोन होता है)
और लैपटॉप भी हर साल बदला जाता है। और ये पुराने AC, लैपटॉप या मोबाइल साहब को जमा नहीं करना पड़ता। वो उनके बच्चों या रिश्तेदारों के काम आते हैं।
साहब को सुरक्षा के नाम पर (तीन शिफ्टों के मिलाकर) 12 पुलिसवाले मिले होते हैं जिनमें एक समय में तीन हर समय घर की सुरक्षा करते हैं और
दोस्तो आजकल पूरी दुनिया में सिर्फ एक ही धंधा चल रहा हैं कि -जो जिसका जितना बड़ा बैवकूफ बनायेगा उतने बड़े प्रोफिट में रहेगा या कहो कि झटके का धंधा मने एक झटके में करोड़पति बनने का चस्का।इस धंधे में कामयाब एक आदमी होता हैं और बर्बाद करोड़ो लोग होते हैं।
और दुनिया में लोगो को बैवकूफ बनाने के लिए सबसे इजी टारगेट इस देश के लोग है जो शार्ट कट ढू़ढ़ते हैं और सबसे जल्दी शिकार हे जाते हैं।।
-अब आप देखिए आज मैं पीएनबी की खबर पढ रहा था जिसके माध्यम से कहा गया हैं कि पीएनबी अब बचत खाते धारको को केवल 2.80 का ब्याज देगा।
अब लोग क्या करेगें..अपना पैसा बेंको से निकालेगे और लालच में फंसकर वन टू का फोर करने के चक्कर में इन क्रिप्टो -लिर्पटो में पैसा लगायेगें। और फिर रोयेगें, सुसाईड करते फिरेगें। मैने पहले भी कई बार लिखा हैं कि गरीबो और मध्यम परिवारो तक पंहुचने वाली सारी नीतियों और योजनाओ में