बीजेपी का चुनाव घोषणा पत्र अब तो पढ़ लो... आने वाले समय में आपको कोई झटका तो नहीं लगेगा कम से कम?? पहले से ही पता होगा कि क्या क्या होने वाला है ।
😊💐😊
1- 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने का लक्ष्य 2- 10,000 नए किसान उत्पादक संगठनों का गठन में सहायता 3- ई-नाम, ग्राम और प्रधानमंत्री आशा योजना के जरिए न्यूनतम समर्थन मूल्य प्रप्च करने के लिए पर्याप्त बाजार अवसर
4- प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत सारे किसानों को वित्तीय सहायता सुनिष्चित करने की दिशा में कार्य 5- 60 वर्ष की आयु के उपरांत सामाजिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए छोटे और सीमांत किसानों हेतु पेंशन योजना
6- प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के अंतर्गत सभी सिंचाई परियोजनाएं पूरी करने की दिशा में काम 7- मूलधन के सामान्य पर भुगतान की शर्त पर शून्य प्रतिशत ब्याज दर वपर 1 से 5 वर्ष के लिए 1 लाख रुपये तक का अल्पावधि कृषि कर्ज 8- फसल का सिंचित रकबा बढ़ाएंगे
9- भूमि रिकॉर्ड के डिजीटलीकरण की दिशा में कार्य 10- यह सुनिश्चित करने का प्रयास करेंगे कि हर एक गांव हर मौसम में सड़क से जुड़ा रहे 11- नई मत्स्य संपदा योजना के अंतर्गत भंडारण क्षमता और अन्य बुनियादी ढांचे की उपलब्धता सुनिश्चित कर अधिक से अधिक मछुआरों की सहायता
12- अपशिष्ट जल का पुन उपयोग और तरल कचरे का 100 प्रतिशत व्यवस्थापन। 13- सभी माध्यमिक स्कूलों को ऑपरेशन डिजीटल बोर्ड के तहत लाने की दिशा में कार्य 14- रिवाइटलाइजिंग ऑफ इंफ्रास्ट्रक्चर एंड सिस्टम इन एजूकेशन के जरिए उच्च शिक्षा में 1 लाख करोड़ रुपये का निवेश
15- उत्कृष्ट प्रबंधन संस्थानों में सीटों की संख्या बढ़ाने की दिशा में काम 16- उत्कृष्ट इंजीनियरिंग संस्थानों में सीटों की संख्या बढ़ाने की दिशा में कार्य 17- उत्कृष्ट विधि संस्थानों में सीटों की संख्या बढ़ाने की दिशा में काम
18- प्रत्येक ब्लॉक मे कम से कम एक अटल टिकटिंग लैब की स्थापना 19- नई उद्यमशील उत्तरपूर्व योजना के तहत पूर्वोत्तर के तहत एमएसएमई क्षेत्र को वित्तिय सहायता और रोजगार सृजन को बढ़ावा।
20- प्रत्येक परिवार के लिए पक्का मकान।
21-अधिक से अधिक गरीब ग्रामीण परिवारों के लिए एलपीजी गैस कनेक्शन 22- सभी घरों का 100 फीसदी विद्युतीकरण
23-प्रत्येक नागरिक के लिए बैंक खाता 24- प्रत्येक घर में शौचालय 25- सभी घरों के लिए स्वच्छ पेयजल की उपलब्धता ।
26- भारतमाला परियोजना के प्रथम चरण को तेजी से पूर्ण करना 27- राष्ट्रीय राजमार्गों की लंबाई को दोगुना करना 28- शहरों और गांवों में ओडीएफ+ और ओडीएफ++ दर्जा प्राप्त करने के लिए स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत 100 प्रतिशत कचरा संग्रह सुनिश्चित करना ।
29 - सभी गांवों में और शहरों को ओडीएफ बनाना 30- 175 गीगावाट नवीकरर्णीय ऊर्जा क्षमता का लक्ष्य 31- पेट्रोल में 10% एथोनॉल के मिश्रण के लक्ष्य के प्राप्त करने के लिए सभी प्रयास 32- प्रत्येक ग्राम पंचायत को हाई स्पीड ऑप्टिकल फाइबर नेटवर्क से जोड़ना।
33- प्रमुख नगरों और छोटे नगरों में पाइप से रसोई गैस की आपूर्ति 34- जल प्रबंधन के कार्यों को एक साथ ला, एक नए जल मंत्रालय का निर्माण। जिससे जल प्रबंधन की समस्थ्या से सर्वांगीण रूप से निपटने तथा प्रयासों का बेहतर समन्वय सुनिश्चित करने में सहायता होगी।
35- बेहतर हवाई संपर्क के लिए परिचालन हवाई अड्डों की संख्या को बढ़ाकर 150 करने का लक्ष्य 36- बंदरगाहों की क्षमता को बढ़ाकर 2500 करोड़ टन वार्षिक।
37- 2022 तक सभी व्यवहार्य रेल पटरियों का ब्रॉड गेज में परिवर्तन सुनिश्चत करना
38-2022 तक सभी रेल पटिरियों का विद्युतीकरण के हर संभव प्रयास 39- देशभर में स्मार्ट रेलवे स्टेशनों का निर्माण 40- सभी प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर वाई फाई सुविधा 41- डायरेक्ट फ्रेट कॉरिडोर परियोजना को पूर्ण
42- आयुष्मान भारत के अंतर्गत डेढ़ लाख स्वास्थ्य एवं वेलनेस केंद्र 43- 75 नए मेडिकल कॉलेज/स्नातकोत्तर मेडिकल कॉलेजों की स्थापना का आरंभ।
44- गरीबों के लिए उनके दरवाजो पर ही गुणवत्तापूर्ण प्राथमिक चिकित्सा सेवा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से सभी स्वास्थ्य एवं वेलनेस केंद्रों पर टैलीमेडिसिन एवं डायग्नोस्टिक लैबोरेटरी उपलब्ध कराने का लक्ष्य 45- बाल परिचर्चा केंद्रों की संख्या को तीन गुना बढ़ाने की दिशा में काम
46- क्षय रोग के मामलों में कमी करना 47- प्रशिक्षित डॉक्टर और जनसंख्या का अनुपात 1:1400 करने की दिशा में काम 48- पोषण अभियान के अंतर्गत कुपोषण का स्तर घटाने और कुपोषण में कमी की दर तेज करने का लक्ष्य।
49- ईज ऑफ डू्ईंग बिजनेस रैंकिंग में भारत की रैंक और भी बेहतर बनाने का लक्ष्य 50- विनिर्माण से जीडीपी की हिस्सेदारी बढ़ाने की दिशा में काम 50. विनिर्माण क्षेत्र से जीडीपी की हिस्सेदारी बढ़ाने की दिशा में काम 51. कुल निर्यात दोगुना करने की दिशा में काम ।
52. राष्ट्रीय व्यापारी कल्याण बोर्ड गठित करेंगे और खुदरा व्यापार नीति तैयार करेंगे 53. सूक्ष्म, माध्यम और लघु उद्योग के लिए एकल खिड़की अनुपालना और विवाद समाधान प्रणाली तैयार करने की दियाा में कार्य 54. कर की कम दरें, उच्च कर संग्रह और अधिक अनुपालन सुनिश्चित करने का प्रयास ।
55. स्थिर कर प्रणाली सुनिश्चित करने की दिशा में कार्य 56. कानून के पालन हेतु प्रोत्साहित करने और कारोगार करने में सुगमता हेतु कंपनी अधिनियम मे संशोधन करेंगे। इसके तहत मामूली तकनीकी और प्रक्रियागत चूक की सूरत में दीवानी जुर्माने का प्रावधान ताकि अदालतों में मुकदमें लंबित न रहे
57. प्रत्येक व्यक्ति को पांच किलोमीटर के भीतर बैंकिंग सेवाएं उपलब्ध हों 58. अदालतों का संपूर्ण डिजिटलीकरण और आधुलककीकरण 59. डिज्कटल लेनदेन को बढ़ावा 60. सरकारी प्रक्रियाओं को पूरी तरह डिजिटल बनाएंगे 61. सरकारी सेवाओं को डिजिटल आपूर्ति
62. वायु प्रदूषण के वर्तमान स्तर को कम करने की दिशा में काम 63. वायु प्रदूषण कम करने के लिए फसल अपशिष्ट का जलाना पूरी तरह बंद करने की दिशा में काम 64. गगनयान अभियान के अंग के रूप में भारतीय को अंतरिक्ष में भेजेंगे।
65. सभी बच्चों का संपूर्ण टीकाकरण 66. सभी सरकारी इमारतों को सुगम बनाने का प्रयास 67. छह आदिवासी स्वतंत्रता सेनानी संग्रहालयों के निर्माण का कार्य पूर्ण करेंगे 68. पंचतीर्थ सर्किट का विकास पूरा करने की दिशा में काम
69. छोटे दुकानदारों को प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना में सम्मिलित करना 70. सभी असंगठित मजदूरों के लिए व्यापक सामाजिक सुरक्षा कवरेज के साथ बीमा, पेंशन आदि सुनिश्चित करना। 71. महिला कार्यबल भागीदारी दर बढ़ाने की दिशा में काम
72. तीन तलाक के विरूद्ध कानून बनाकर मुस्लिम महिलाओं के लिए न्याय सुनिश्चित करना 73. 2022 तक स्वच्छ गंगा का लक्ष्य 74. स्वदेश दर्शन, प्रसाद और ह्दय योजना के लिए अंतर्गत सभी परियोजनाओं के कार्य को शीघ्रता से पूर्ण करेंगे 75. सभी राष्ट्रीय संग्रहालयों के संग्रहों का डिजिटलीकरण।
भारतीय जनता पार्टी ने कुल 75 बिंदु अपने संकल्प पत्र में रखा था मैं देख रहा हूं कि वह एक एक बिंदु पर आगे बढ़ रहे हैं।
• • •
Missing some Tweet in this thread? You can try to
force a refresh
"डाब-र" और "पतंज-लि" अपने शहद पर इस बात का उल्लेख क्यों नहीं करते कि उनका शहद किन फूलों के रस से बना है...?? यदि वे मधुमक्खी पालन के द्वारा शहद एकत्र करते हैं तो उन्हें पता होना चाहिए कि उनका शहद किन फूलों के रस से बना है। उनका शहद हमेशा एक जैसे स्वाद का कैसे होता है?
सिरप का स्वाद एक जैसा होता है। एक मधुमक्खी पालक किसान आपको आसानी से बता सकता है कि उसका कौन सा शहद किन फूलों के रस से बना है और किसी #beekeeper से जब आप #Honey लेंगे तो आपको अलग-अलग स्वाद के शहद मिलेंगे अर्थात वे अलग-अलग फूलों से प्राप्त रसों से मधुमक्खियों द्वारा बनाए गए हैं।
बड़ी कंपनियों का जितना शहद बिकता है उस हिसाब से मधुमक्खी पालन के लिए उनके पास जो एपियरी होगी वह हजारों एकड़ में होगी। यदि शहद में मिलावट नहीं किया जाता है तो इन कंपनियों द्वारा उतनी मात्रा में शहद कैसे बेच दिया जाता है जितना पूरे भारत में उत्पादन होता है।
डिअर मुसलमान मित्रों,
आपने अनुभव किया कि चाहे वह राहुल गांधी हों, चाहे अरविंद केजरीवाल हों, चाहे ममता बनर्जी हों या अखिलेश यादव, सभी लोग अपने आपको हिंदू दिखाने के लिए अचानक से मंदिरों का चक्कर लगाने लग गए, जनेऊ दिखाने लग गए आदि इत्यादि...
आपने अब तो समझ लिया होगा कि यह लोग जहां से वोट की आशा है वही का रुख करते हैं अर्थात जब तक आप लोगों के वोटों से इनको जीत नजर आ रही थी तब तक इन्होंने जालीदार टोपी पहनी लेकिन भारतीय जनता पार्टी ने जिस तरह से सफलता अर्जित की उसी राह पर चलते हुए अब यह लोग जनेऊ धारण कर रहे हैं।
आप लोगों ने भारतीय जनता पार्टी से एक दूरी बनाए रखी जिसका उपयोग अन्य लोगों ने सत्ता प्राप्ति के लिए किया और वे इसमें वर्षों तक सफल भी रहे। अब जब आपके सामने प्रत्यक्ष उदाहरण है कि कोई भी दल आपका सगा नहीं है बल्कि वह सिर्फ सत्ता चाहता है आप के बल पर,
मैंने करीब करीब 50 नए वोटर बनवाए हैं जो 2022 के उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनावों में पहली बार मतदान करेंगे। उसमें से 2 वोट तो मेरे पुत्र और पुत्री के बने हैं।
आप भी अपने आसपास नजर दौड़ाएं और पात्र लोगों के वोट बनवाने में मदद करें।
एक बूथ पर 700 से 1000 तक मतदाता होते हैं। यदि आपने 10 लोगों के वोट भी बनवा दिए 1% अथवा उससे ज्यादा का योगदान तो सिर्फ आपका ही हो जाएगा।
यदि आप समय नहीं निकाल पा रहे हैं और नए वोट नहीं बनवा पा रहे हैं तो कम से कम अपना वोट अवश्य चेक कर लें।
मेरा अनुभव है कि मतदान वाले दिन बहुत से लोग इस बात की शिकायत करते हैं कि इस बार उनका वोट कट गया। ऐसा विभिन्न कारणों से हो जाता है। अतः एक बार भारत निर्वाचन आयोग के एप पर जाकर अपना तथा अपने परिजनों का वोट चेक कर लें।
एक स्थिति की कल्पना कीजिये।
मान लीजिये कि चीन ने हम पर आक्रमण कर दिया है।
तो हमें क्या करना चाहिये?
नेचुरली, हमें प्रत्युत्तर में चीन पर काउन्टर अटैक करना होगा और पूरे रणकौशल और सभी उपलब्ध आयुध(arsenals) के साथ चीन के आक्रमण का जवाब देना होगा।
लेकिन अगर कुछ वामी-कांगी देशद्रोही सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल कर दें कि भारतीय सेना को काऊंटर अटैक करने रोका जाय,.....और "सुपरीम मीलाट" वो याचिका एडमिट भी कर लें और फैसला देने तक काऊंटर अटैक रुकवा दें,...तो क्या होगा? फैसला आने तक तो चीन हमारा भुर्ता बना देगा।
अब आप मुझे पागल समझेंगे और पूछेंगे कि आपका दिमाग चल गया है क्या?? भला ऐसा भी है सकता है? कोर्ट को क्या मतलब?
तो मित्रों,.. न मेरा दिमाग चला है, न मैं पागल हूँ लेकिन अब जो बताने जा रहा हूँ उस पर गौर करना जरा और फिर बताना कि क्या मेरी शंका निर्मूल है!