हो सकता है कि आप अलग नजरिए से सोचतें हो..!
पर
सरकार विभिन्न सर्विसेज को देकर ही तो लोगों का भला करती हैं?
तो फिर क्यों नए रेलवे स्टेशन, रेलवे लाइन, नया एयरपोर्ट आदि बनाती है और उसका उद्धघाटन भी करती हैं?
मतलब सर्विसेज देना भी लोगों के लिए कल्याणकारी होता है? Now Do you Agree?
"क्यों दिल्ली या कहीं भी सरकार सरकारी बस,ट्रैन चलवाती हैं?"
Means सरकार का काम सर्विसेज देना भी होता है!
100% Agree,
लेकिन निजीकरण, सरकार और सरकारी व्यवस्था जितना कल्याणकारी नहीं होता है।
निजीकरण एक हद से आगे जब बढ़ने लगता है तो सबसे पहले सरकार उसके हांथों की कठपुतली बन जाती हैं और देखते ही देखते जनता गुलाम....
हम निजीकरण का विरोध नहीं करते, अम्बानी अडाणी जैसे और भी व्यक्ति अपना उद्योग-धंधे खड़ा करें.... भगवान उनको दिन-दुगुना रात चौगुना तरक्की दे....
हम विरोध करतें हैं हद से ज़्यादा निजीकरण के____ हम विरोध करते हैं सरकारी कम्पनियों के निजीकरण से....
अडाणी को ट्रेन चलाने से नहीं रोकते...पर सरकार से खरीदकर नहीं... वो अपना इंजन डिब्बा बनाकर चलाए.....
तभी नए जॉब क्रिएट होगें....
वरना सरकारी ट्रैन को खरीदकर चलाने में कहाँ नए जॉब क्रिएट हो रहे हैं...?
हो रहा है तो सिर्फ़ सरकार के लाभ का बंटवारा...
• • •
Missing some Tweet in this thread? You can try to
force a refresh
"1 महीना में गवाएं लगभग 2 करोड़" #BiharPnachayatElection2021
Note:- मुझपर कोई आंच न आए इसलिए मैं इस तरह से शुरू कर रहा हूँ
'इस #HindiThread में दी गई सारी जानकारियां काल्पनिक, मनगढ़ंत और इस तरह से डिजाइन किया गया है कि आपको सच्ची लग सकता है, पर इसका किसी के साथ
कोई संबंध नहीं है।'
हमारी कहानी शुरू होती है अक्टूबर 2021 में जब बिहार पंचायत चुनाव शुरू होता है।
पंचायत समिति पद के दो उम्मीदवार सुनीता और मनोज (काल्पनिक नाम) के बीच टक्कर होने वाली थी,
दोनो ने चुनाव जीतने के लिए खूब पैसे खर्च किए,ओर सुनीता ने ज्यादा खर्च किया और परिणामतः
सुनीता चुनाव जीत जाती है,
मेरे हिसाब से सुनीता ने लगभग 6-7 लाख किये होंगे और मनोज 4-5.
मनोज के घर मातम छाया हुआ था क्योंकि वह चुनाव हार गया था।
और सुनीता के यहाँ मिठाईयां बट रही थी, जयकारा लग रहा था।
अब बिहार पंचायत चुनाव खत्म हो जाने के बाद प्रमुख,उप-मुखिया आदि के चुनाव
#HindiThreads
ख़बरदार यदि किसी ने फकेन्यूज़ फैलाया तो___
हमारे यहाँ फकेन्यूज़ फैलाने का copyright सिर्फ #GodiMedia और सरकार के पास ही है।
खुश मत होइए और गर्व भी मत कीजिए,
सरकार यह प्रयोग कर रही है बिल्कुल वैसा ही जैसा 21 दिन का Lockdown लगाने से पहले 1 दिन का lockdown लगाया था
और सरकार के मंत्री, कुछ बुद्धिजीवी समझदार और GodiMedia सबको ज्ञान दे रहे थे सिर्फ एक दिन के lockdown से कोरोना वायरस खत्म हो जाएगा!
अच्छी बात है कि यह किसी को फकेन्यूज़ नहीं लगा..
सरकार यूट्यूब और दूसरे सोशल मीडिया पर अपने खिलाफ उठ रहे आवाज को दबाने के लिए जल्द ही
एक कानून लागू कर रही है जिसमें सरकार बिना किसी एक्सक्यूज़ के किसी की भी यूट्यूब चैनल को बैन कर देगी,
अभी जो 20 चैनल बैन किए हैं सरकार ने, हमें उसके बारे में सही जानकारी प्राप्त कर ही विचार बनाना चाहिए,
कल को सरकार आपका चैनल भी बन्द कर देगी, सोशल मीडिया पर से आपका एकाउंट डिलीट
#HindiThread & #HindiThreads :-
बेचारा #बिपिन_रावत जी की मौत हो गई और News Channels वाला एकदम Background music, High level video editing, और Selective words का use कर उसे exciting अंदाज़ में लोगों को दिखा रहें हैं।
क्या कोई शोक संदेश ऐसे बताया जाता है लोगों को...!?
(1/2)
ऐसा लगता है #BipinRawat मरे नहीं बल्कि पैदा हुएं हैं
हमने किसी के मौत पर ऐसा न्यूज प्रोग्राम शो की कभी कल्पना नहीं किया था #SushantSinghRajput पर भी नहीं
आज अगर गांधी-नेहरू-अम्बेडकर जैसे पत्रकार होते तो बहुत दुःखी होते
(गाँधी सिर्फ वकील ही नहीं पत्रकार भी थे)
इसका जिम्मेदार वर्तमान सरकार भी है।
अगर सरकार चाहती तो इन News Channels को instructions दे सकती थी कि #GeneralBipinRawat की दुःखद मौत को मजाक नहीं बनाया जाए।
#HindiThreads
अंबानी के माथे पर लगभग 3.50 लाख करोड़ रुपये का कर्ज़ है!
और वह देश छोड़कर, लंदन निकल गए हैं इस दीवाली.....
अब आम जनता का दिवाला निलकेगा.....
पता नहीं कौन से बैंक डूबेंगे......
विजय माल्या भी लंदन में ही हैं जो कभी मोदीजी के दोस्त हुआ करते थे! और अब अम्बानी भी....
इतने दिनों से जो कम्पनियाँ भारत में काम कर रही थी वो बेवकूफ़ थी क्या...?
इतने दिनों तक लोगों ने फ्री और सस्ता data इस्तेमाल किया.... अब हिसाब बराबर करने का समय आ गया है....
3.50 लाख करोड़ कोई भी आम नागरिक यदि कर्ज ले लेता है तो वह अम्बानी जितना महान बिजनेसमैन दिखने लगेगा....
बस उसे मोदी जी जैसे बड़े नेताओं से दोस्ती होनी चाहिए..... वरना बैंक न उतना कर्ज देगा और न ही सरकार विदेश जाने के लिए वीजा....
अब बस उस एक महान शब्द का इंतजार है
"हम कर्ज़ नहीं चुका पाएगें"
तब देखना उतना ही बड़ा तूफान उठेगा....
2024 से यदि पहले हुआ तो मोदी सरकार खत्म....
#HindiThreads:- #AryanKhan Case मामले में कोर्ट में हर रोज सुनवाई चल रही है। #ArnabGoswami Case मामले में अदालत देर रात को भी बेल देकर सुनवाई करता है।
और एक आम भारतीय #नागरिक को कोर्ट से किसी प्रकार का न्याय या राहत पाने में महीनों, कभी कभार तो वर्षों लग जाता है।
कब तक हम एक देश एक समान कानून का झूठा ढ़िढोरा पीटते रहेंगें?
हाल ही में,
उत्तरप्रदेश के एक महिला मंत्री ने उत्तरप्रदेश के महिलाओं से अपील किया है कि वो "रात में पुलिस स्टेशन न जाए"!? वरना कुछ भी हो सकता है.
क्या पुलिस रात में महिलाओं की रक्षा वो भी police station में ही करने में
असमर्थ है?
यह कोई छोटी बात नहीं जिसको दाँत चियारकर इग्नोर कर दिया जाए.
ऐसे बातें सुनकर एक लोकतांत्रिक समाज और उसकी जनता को सरकार के खिलाफ क्रांति कर देनी चाहिए.
क्योंकि यह जनता की सुरक्षा का मामला है।
मैं हैरान हूँ कि आखिरकार लोगों ने यह सुनकर बर्दास्त कैसे कर लिया?