सरकारें जब कोई पालिसी बनाती है तब उसके होने वाले प्रभाव और दुष्प्रभाव का व्यापक अध्ययन करती है उस पालिसी के सारे स्टेक होल्डर से बात करती है संसद में संवाद करती है उसे जरा भी संशय होता है तो केवल पायलट प्रोजेक्ट लांच करती है #AgnipathScheme 1/n
पर इस सरकार की सबसे बड़ी समस्या ही संवाद हीनता है यह वन वे कम्युनिकेशन पर चलने वाली सरकार है जिसका मुखिया खुद सीधे सवालों से बचता रहता है #नोटबन्दी,#GST, #CAA या किसान कानून ऐसे निर्णय थे जिसकी किसी ने भी मांग नही की थी यह भारत की जनता पर थोपे गए कानून थे #Agniveer 2/n
इसलिए इनका इतना विरोध हुआ था सरकार ने सनक में यह सब पालिसी डिसीजन लिए थे सरकार को हर घटना को सनसनीखेज औऱ सम्भावना से भरा बताने की इतनी सनक है कि वो पूरे देश को अपने राजनीतिक प्रयोगों की प्रयोगशाला बना देती है नोटबन्दी असफल रही, GST में आज भी संशोधन हो रहे है #घोरकलजुग 3/n
CAA अभी तक नोटिफाइड नही हुआ है किसान कानून वापिस हो गए है 370 हटने के बाद आज कश्मीर में सबसे ज्यादा पंडित मारे जा रहे है मंदी ,महँगाई और बेरोजगारी अपने रिकॉर्ड स्तर पर है सरकार ने विरोध के अलावा लोगो के पास कोई विकल्प नही छोड़ा है सरकार ने पूरे देश को अग्निपथ बना दिया है 4/n
साहब यह देश 2014 से आपके बनाए अग्निपथ पर ही चल रहा है आप हर 6 महीने में किसी न किसी वर्ग,धर्म,जाती या समुदाय की अग्निपरीक्षा ले ही लेते है आपने तो महामारी में भी लोगो की देशभक्ति की परीक्षा ले ली थी जो भी कोई आपकी अग्निपरीक्षा मे फेल हो जाता है वो बागी बन जाता है #Agnipath 5/n
अग्निपथ में गरीब मास्टर का लड़का विजय चौहान बागी बनता है तो इसका जिम्मेदार वो कांचाचीना होता है जो मांडवा को व्यापारीयो को बेचकर उस गाँव के हर युवा को अपराधी बनाना चाहता है आज यह कहानी पूरे देश मे दोहराई जा रही है बस आप पहचानिए कि विजय चौहान और कांचा कौन है #घोरकलजुग#डाटावाणी
• • •
Missing some Tweet in this thread? You can try to
force a refresh
बहुत साल पहले अक्षय कुमार की एक फ़िल्म आई थी जिसमें उनका तकिया कलाम था "एवेर्थिंग वास प्लांड" मतलब सबकुछ पहले से ही तय था "जियो" की कहानी भी कुछ इसी तरह की है #घोरकलजुग 1/n
मैं टेलिकॉम सेक्टर काम कर चुका हूँ तो इस बात को अच्छी तरह से जानता था कि रिलायंस किस तरह काम करता है उसके बिजनेस मॉडल को नही जानने वाले आज जियो की मोनोपाली पर आश्चर्य कर रहे है वो टेल्कोज के काम करने के तरीके को जानते तो इतना हंगामा नही बरपाते #घोरकलजुग 2/n
बात 2010 की है जब भारत मे 3g क्या 2g नेटवर्क भी रोते गाते चलता था #रिलायन्स मेरी कंपनी का मुख्य क्लाइंट था मैं अपने नए प्रोडक्ट को लेकर रिलायन्स के बड़े अधिकारी से मीटिंग करने जा रहा था तब रिलायंस टेलिकॉम अनिल अंबानी के ग्रुप का हिस्सा था #telcom 3/n
12 रुपये में क्या मिलता है...!! शायद एक समय का भोजन भी नही..पर मैं इसमे एक शून्य बढ़ाऊ तो वो किसी शहरी गरीब की लगभग 4 दिन की कमाई (120) हो जाती है अब अगर इसमें दो शून्य और बढ़ाऊ तो वो एक भारतीय की महीने की औसत कमाई (12000) हो जाती है #डाटावाणी
अब इसमें चार शून्य और बढ़ाऊ तो यह कीमत (1,200,000,000) बन जाती है पूरे भारत के शर्मिंदा होने की वजह...आप पूछोगे कैसे !!
सन 2020 में अडानी समूह ने अपने पावर ट्रांसमिशन वेंचर ATL के लिए कतर के निवेशक समूह QIA से लगभग 1200 करोड़ रु लिए थे #डाटावाणी
इसके बदले 25 % हिस्सेदारी QIA को बेच दी थी बाद में अदाणी समूह ने 2000 करोड़ रु उधार भी लिया जिससे उन्हें 5 राज्यों में ट्रान्समिशन का ठेका भी मिला और ATL का शेयर उछल कर 375 पर चला गया था जो आज लगभग 2000 रु का शेयर है मतलब लगभग 5 गुना ...#घोरकलजुग#डाटावाणी
थ्रेड का शीर्षक देखकर चौकिये मत!! मैं नफरती नूपुर का बिलकुल भी बचाव करने नही आया हूँ मैं आपको को यह बताने आया हूँ आज भारत पूरे विश्व में जो शर्म झेल रहा है उसका असली अपराधी कौन है !! 1/n #NupurSharma#ShameOnBJP#घोरकलजुग#डाटावाणी
अगस्त 2013 के पहले की डिबेट या प्रेस कांफ्रेंस उठाकर देख लीजिए आपको बीजेपी की और से सुषमा स्वराज,रविशंकर प्रसाद, अरुण जेटली, शाहनवाज और निर्मला सीतारमण जैसे प्रखर प्रवक्ता प्राइम टाइम न्यूज शोज में डिबेट करते हुए मिलेंगे 2/n #डाटावाणी
कभी कभी इन टीवी बहसों का स्तर इतना ऊंचा होता था कि वो संसद कि बहस को भी मात करता था बीजेपी के प्रवक्ता इतनी तर्क और तथ्यों से बात करते थे कि आप उनसे असहमत होते हुए भी उनका सम्मान करते थे लेकिन 2013 के मध्य से सब कुछ बदल गया... 3/n #godimedia
प्यारे बच्चों कैसे हो..!! आप जब यह चिट्ठी पढ़ रहे होंगे तो आप बहुत अच्छे मुड़ में होंगे क्योकि मुझे पता है कि आप सब समर वेकेशन इंजॉय कर रहे होंगे ..आप मे से कुछ तो अपने नाना-नानी या मामा-मामी के यहाँ होंगे @anjanaomkashyap@chit
उनके साथ खूब मस्तिया भी कर रहे होंगे मैं आप लोगो का मूड खराब नही करना चाहता हूँ पर यह कहते हुए बड़ा दुःख हो रहा है कि आप जैसे बहुत से बच्चे यह सब नही कर पा रहे है उसका कारण तो आप जरूर जानना चाहोगे न...!!! #summervacation
उसका कारण है महँगाई, बिजली की कमी और दिनों दिन बढ़ता कम्युनल टेंशन ..जिसके कारण बहुत से बच्चे के माता पिता वो सब नही कर पा रहे है जो आपकी मम्मी पापा आपके लिए कर पा रहे है मुझे पता है इसमें आपका कोई दोष नही है आखिरकार आप कर ही क्या सकते है आप तो छोटे से प्यारे बच्चे है @Rubika
अगस्त 2015 में एक युवा गुजराती को निरंकुश सत्ता को बड़े जोशीले अंदाज में चुनौती देखा था जोश इतना था कि उसने सत्ता के शीर्ष पर बैठे सबसे शक्तिशाली दो गुजरातीयो की रातों की नींद उड़ा दी थी महज एक महीने में 5 लाख लोगों की सभा करके उनकी कुर्सियां हिला दी थी 1/n
फिर वो हुआ जो अक्सर फासीवादी सत्ता करती है अमानत आंदोलन को दबाया गया बहुत से युवाओ की जान गई खुद हार्दिक को जेल भेजा गया उनपर राजद्रोह का मुकदमा तक लगाया गया पर वो डरे औ नही गुजरात चुनाव में उन्होंने यह बता दिया कि बीजेपी को गुजरात मे हराया जा सकता है #HardikPatelResigns
2/n
@HardikPatel_का कांग्रेस में आना और फिर चले जाना कांग्रेस के लिए तो नुकसानदायक है ही सही पर वो पूरे भारत की युवा राजनीति के लिए बहुत बड़ा झटका है वो उग्र आंदोलन राजनीति करते थे वो किसी राजनीतिक परिवार से भी नही आते थे वो शिक्षा, और रोजगार जैसे मुद्दों पर लड़ने युवा नेता थे 3/n
अब्दुल पंचरवाला
आज ईद है सुबह मुझे मेरे जूनियर साहिल का फोन आया तो मूझे आज से ठीक 10 साल पहले का किस्सा याद आ गया. मैं अपनी आईटी कंपनी के लिए पूणे के एक बहुत बड़े कालेज में कैम्पस प्लेसमेंट के लिए गया था 1/n #EidMubarak
मेरे साथ 5 लोग और थे और मैं उनमें सबसे ज्यादा सीनियर था इसलिए मेरे पास वीटो पावर था उस प्लेसमेंट में करीब 300 स्टूडेंट शामिल हुए थे और हमे कुल जमा 5 लोग ही लेने थे इसलिए तीन कठिन रिमूवल राउंड रखे गए थे ताकि फाइनल इंटरव्यू में केवल क्रीम ही आए 🎯 2/n
तीनो राउंड के बाद केवल 30 स्टूडेंट्स ही बचे थे इसलिए हम 6 लोगो ने दो पैनल बना लिए और ताकि हम 10 स्टूडेंट का सिलेक्शन करके एक क्रोस पैनल इंटरव्यू करके फाइनल 5 का सिलेक्शन कर ले, इंटरव्यू के दौरान मेरे पैनल के सामने साहिल खान आए 3/n